ETV Bharat / sports

AFG vs UGA: टी20 वर्ल्ड कप डेब्यू में युगांडा की करारी हार, अफगानिस्तान ने 58 रनों पर किया ऑल आउट - Afghanistan vs Uganda - AFGHANISTAN VS UGANDA

Afghanistan vs Uganda: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के आज के पहले मैच में, गुयाना के प्रोविडेंस में युगांडा बनाम अफगानिस्तान मैच खेला गया. अफ्रीकी टीम टूर्नामेंट में पहली बार खेल रही है. युगांडा के कप्तान ब्रायन मसाबा ने टॉस जीतकर राशिद खान की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया.

Afghanistan vs Uganda
अफगानिस्तान बनाम युगांडा (AP)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 4, 2024, 9:05 AM IST

Updated : Jun 4, 2024, 9:45 AM IST

गुयाना (वेस्टइंडीज): अफगानिस्तान और युगांडा की टीम एक-दूसरे को मात देने के लिए गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में उतरी हैं. युगांडा ने अफगानिस्तान के खिलाफ अपने पहले विश्व कप मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है. अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए युगांडा को 184 रनों का लक्ष्य दिया है.

युगांडा 58 पर ऑल आउट
युगांडा के खिलाफ अफगानिस्तान की टीम ने शानदार परफॉर्म किया है. जहां, टीम के बल्लेबाजों ने अपना बल्ला घुमाते हुए 183 रन बनाए और येलो जर्सी को 184 रनों को टारगेट दिया. वहीं, अफगान के तेज गेंदबाज ने युगांडा के बल्लेबाजों को बल्ला घुमाने का भी मौका नहीं दिया और 58 रनों में ही पूरी टीम को पवेलियन भेज दिया. राशिद खान ने डबल धमाका करते हुए मैच का अंत किया और अफगानिस्तान को सातवीं जीत दिलाई.

अफगानिस्तान का परफॉर्मेंस
गुरबाज और जादरान की शानदार शुरुआत के बाद युगांडा की शानदार वापसी ने अफगानिस्तान के 5 विकेट चटकाकर 183 रनों पर ही रोक दिया. इब्राहिम जदरान ने अपना 7वां टी20 अर्धशतक लगाया. रहमानुल्लाह गुरबाज ने सिर्फ 28 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया. टीम ने पहले विकेट के लिए 154 रन जोड़े, लेकिन इसके बाद अफगान बल्लेबाजी बुरी तरह चरमरा गई और 31 गेंदों में 29 रन पर 5 विकेट गिर गए. युगांडा को अब जीत के लिए 184 रनों की जरूरत है.

युगांडा की शुरुआत आक्रामक
सलामी बल्लेबाज रौनक पटेल और साइमन सेसाजी 184 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी युगांडा की पारी की शुरुआत करने आए. फजलहक फारुकी ने अफगान टीम के लिए आक्रमण की शुरुआत की. फजलहक फारूकी, नवीन-उल-हक और मुजीब की तिकड़ी ने कुछ ही समय में युगांडा के टॉप बल्लेबाजों को हिलाकर रख दिया. येलो जर्सी के खिलाड़ियों ने अपने पांच खिलाड़ियों को सिर्फ 18 रन पर खो दिए. अफगान के तेज गेंदबाजों ने दो-दो विकेट चटकाए हैं.

गुयाना के प्रोविडेंस में युगांडा के खिलाफ अफगानिस्तान की टीम प्रबल दावेदार होगी. अफ्रीकी टीम इस टूर्नामेंट में पहली बार खेल रही है. अफगानिस्तान ने पिछले आईसीसी टूर्नामेंट में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था, पिछले साल भारत में हुए वनडे विश्व कप में उसने इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान जैसी टीमों को हराया था. और इस टूर्नामेंट में भी वे अपना बेस्ट दे रही है.

अफगानिस्तान की प्लेइंग 11
1. रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेट कीपर)
2. इब्राहिम जादरान
3. गुलबदीन नैब
4. अजमतुल्लाह उमरजई
5. मोहम्मद नबी
6. नजीबुल्लाह जादरान
7. राशिद खान (कप्तान)
8. करीम जनत
9. मुजीब उर रहमान
10. नवीन-उल-हक
11. फजलहक फारूकी

युगांडा की प्लेइंग 11

1. रोजर मुकासा
2. साइमन सेसाजी (विकेट कीपर)
3. रोनक पटेल
4. रियाजत अली शाह
5. दिनेश नकरानी
6. रॉबिन्सन ओबुया
7. अल्पेश रामजानी
8. ब्रायन मसाबा (कप्तान)
9. बिलाल हसन
10. कॉसमास क्येवुता
11. हेनरी सेनयोंडो

गुयाना (वेस्टइंडीज): अफगानिस्तान और युगांडा की टीम एक-दूसरे को मात देने के लिए गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में उतरी हैं. युगांडा ने अफगानिस्तान के खिलाफ अपने पहले विश्व कप मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है. अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए युगांडा को 184 रनों का लक्ष्य दिया है.

युगांडा 58 पर ऑल आउट
युगांडा के खिलाफ अफगानिस्तान की टीम ने शानदार परफॉर्म किया है. जहां, टीम के बल्लेबाजों ने अपना बल्ला घुमाते हुए 183 रन बनाए और येलो जर्सी को 184 रनों को टारगेट दिया. वहीं, अफगान के तेज गेंदबाज ने युगांडा के बल्लेबाजों को बल्ला घुमाने का भी मौका नहीं दिया और 58 रनों में ही पूरी टीम को पवेलियन भेज दिया. राशिद खान ने डबल धमाका करते हुए मैच का अंत किया और अफगानिस्तान को सातवीं जीत दिलाई.

अफगानिस्तान का परफॉर्मेंस
गुरबाज और जादरान की शानदार शुरुआत के बाद युगांडा की शानदार वापसी ने अफगानिस्तान के 5 विकेट चटकाकर 183 रनों पर ही रोक दिया. इब्राहिम जदरान ने अपना 7वां टी20 अर्धशतक लगाया. रहमानुल्लाह गुरबाज ने सिर्फ 28 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया. टीम ने पहले विकेट के लिए 154 रन जोड़े, लेकिन इसके बाद अफगान बल्लेबाजी बुरी तरह चरमरा गई और 31 गेंदों में 29 रन पर 5 विकेट गिर गए. युगांडा को अब जीत के लिए 184 रनों की जरूरत है.

युगांडा की शुरुआत आक्रामक
सलामी बल्लेबाज रौनक पटेल और साइमन सेसाजी 184 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी युगांडा की पारी की शुरुआत करने आए. फजलहक फारुकी ने अफगान टीम के लिए आक्रमण की शुरुआत की. फजलहक फारूकी, नवीन-उल-हक और मुजीब की तिकड़ी ने कुछ ही समय में युगांडा के टॉप बल्लेबाजों को हिलाकर रख दिया. येलो जर्सी के खिलाड़ियों ने अपने पांच खिलाड़ियों को सिर्फ 18 रन पर खो दिए. अफगान के तेज गेंदबाजों ने दो-दो विकेट चटकाए हैं.

गुयाना के प्रोविडेंस में युगांडा के खिलाफ अफगानिस्तान की टीम प्रबल दावेदार होगी. अफ्रीकी टीम इस टूर्नामेंट में पहली बार खेल रही है. अफगानिस्तान ने पिछले आईसीसी टूर्नामेंट में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था, पिछले साल भारत में हुए वनडे विश्व कप में उसने इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान जैसी टीमों को हराया था. और इस टूर्नामेंट में भी वे अपना बेस्ट दे रही है.

अफगानिस्तान की प्लेइंग 11
1. रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेट कीपर)
2. इब्राहिम जादरान
3. गुलबदीन नैब
4. अजमतुल्लाह उमरजई
5. मोहम्मद नबी
6. नजीबुल्लाह जादरान
7. राशिद खान (कप्तान)
8. करीम जनत
9. मुजीब उर रहमान
10. नवीन-उल-हक
11. फजलहक फारूकी

युगांडा की प्लेइंग 11

1. रोजर मुकासा
2. साइमन सेसाजी (विकेट कीपर)
3. रोनक पटेल
4. रियाजत अली शाह
5. दिनेश नकरानी
6. रॉबिन्सन ओबुया
7. अल्पेश रामजानी
8. ब्रायन मसाबा (कप्तान)
9. बिलाल हसन
10. कॉसमास क्येवुता
11. हेनरी सेनयोंडो

Last Updated : Jun 4, 2024, 9:45 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.