नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 के अपने अंतिम मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तूफानी अंदाज में बल्लेबाज करते हुए सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. इसके साथ ही रोहित शर्मा ने अपने उन आलोचकों का मुंह भी बंद कर दिया है, जो उनके टी20 क्रिकेट में खेलने के अंदाज और फॉर्म को लेकर आलोचना करते थे. रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सोमवार को 41 गेंदों में 7 चौके और 8 छ्क्कों की मदद से 224.39 की स्ट्राइक रेट से 92 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी. हालंकि रोहित शतक लगाने से 8 रनों से चूक गए.
Talk about leading from the front 🫡
— BCCI (@BCCI) June 24, 2024
Captain Rohit Sharma put on a stunning show with the bat to set up #TeamIndia's win & bagged the Player of the Match award 👏 👏#T20WorldCup | #AUSvIND | @ImRo45 pic.twitter.com/gCo66HWeVa
रोहित का वर्ल्ड कप 2024 में धमाकेदार प्रदर्शन
अब रोहित की धमाकेदार बल्लेबाजों को लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने क्रिकबज के साथ बात करते हुए उनकी तारीफ के पुल बांधे हैं. रोहित शर्मा भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 6 मैचों की 6 पारियों में 2 अर्धशतकों के साथ 191 रन बना चुके हैं. अब रोहित से इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में फिर से इसी प्रकार की पारी की उम्मीद होगी.
जहीर खान ने की रोहित शर्मा की तारीफ
जहीर खान ने कहा कि, 'रोहित शर्मा आक्रामक तरीके से खेलना चाहते थे और वह चाहते थे कि टीम टी20 क्रिकेट में अलग तरीके से बल्लेबाजी करे और अलग दृष्टिकोण अपनाए. रोहित ने खुद उदाहरण पेश करके यह हासिल किया. जब वह 90 रनों के करीब थे, तो वह शतक की तलाश में नहीं थे, बल्कि टीम के लिए रन बनाने की तलाश में थे'.
Zaheer Khan said - " rohit sharma wanted to play aggressively & he wanted team bats & approach differently in t20 cricket and rohit achieved that by leading by example himself. when he's was 90s, he wasn't looking for his hundred, he looking to score runs for team". (cricbuzz). pic.twitter.com/fMLMDE9TM2
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) June 25, 2024
एडम गिलक्रिस्ट ने बताया रोहित को साहसी
एडम गिलक्रिस्ट ने कहा कि, 'लोग रोहित शर्मा और उनके टी20 क्रिकेट के प्रभाव और फॉर्म पर सवाल उठा रहे हैं और रोहित शर्मा ने इस धमाकेदार पारी सभी का संदेह को शांत कर दिया है. यह रोहित शर्मा की ओर से प्रेरणादायक और साहसी है बल्लेबाजी का परिचय है'.
Adam Gilchrist said - " people questioning on rohit sharma and his t20 cricket impact & form. and this is rohit sharma's statement knock silences doubts on t20 form. that is inspirational and courageous from rohit sharma". (cricbuzz). pic.twitter.com/y5yFnlOjSR
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) June 25, 2024