नई दिल्ली : भारतीय टीम का दूसरा बैच सोमवार को विश्व कप के लिए रवाना हो गया. राजस्थान रॉयल्स के तीन खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल, युजवेंद्र चहल और रिजर्व खिलाड़ी आवेश खान की एयरपोर्ट और फ्लाइट की तस्वारें सामने आई हैं. हालांकि, इस बैच में संजू सैसमन, विराट कोहली, रिंकू सिंह शामिल नहीं हुए हैं. वहीं, पहला बैच 25 मई को रवाना हो गया था.
आवेश खान भारतीय टीम ट्रेवल रिजर्व खिलाड़ी के रूप में यात्रा कर रहे हैं इसके अलावा, यशस्वी जायसवाल और युजवेंद्र चहल 15 खिलाड़ियों के मुख्य स्क्वाड़ में शामिल है. ये खिलाड़ी आईपीएल फाइनल की वजह से पहले बैच के साथ रवाना नहीं हो सके थे. इसलिए बीसीसीआई ने दो बैच में टीम को भेजना का प्लान किया था. हालांकि, दो बैच जाने के बाद भी सभी खिलाड़ी न्यूयॉर्क नहीं पहुंच पाए हैं.
संजू सैमसन भी इस बैच के साथ रवाना नहीं हुए है ऐसी खबर हैं कि, सैमसन को विश्व कप से पहले दुबई में अपना कोई जरूर काम निपटाना था जिसकी वजह से देरी से न्यूयॉर्क पहुंचे थे. विराट कोहली भी ब्रेक के कारण अभी तक न्यूयॉर्क के लिए रवाना नहीं हुए है. एक रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने बीसीसीआई से कुछ समय देने का आग्रह किया था. हालांकि, उनका बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच खेलना कन्फर्म नहीं है.
पहले बैच में कौन कौन हुए रवाना
25 मई को रवाना हुए पहले मैच में कप्तान रोहित शर्मा सहित विकेट कीपर ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह, रिजर्व खिलाड़ी खलील अहमद, शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल और कोच रवान हुए थे. हार्दिक पांड्या लंदन में होने की वजह से पहले बैच में शामिल नहीं हुए थे. हालांकि, वह लंदन से ही भारतीय टीम के साथ जुडेंगे.
विश्व कप के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड़
रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज