ETV Bharat / sports

टी20 विश्व कप पर टेरर अटैक का खतरा, वेस्टइंडीज की सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर - T20 World Cup 2024

टी20 विश्व कप 2024 का आयोजन इस बार वेस्टइंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका में होने वाला है. इससे पहले वेस्टइंडीज को आतंकवादी हमले के इनपुट मिले हैं. जिसके बाद सुरक्षा एजेंसिया अलर्ट हो गई हैं. पढ़ें पूरी खबर..

T20 World cup
भारत बनाम पाकिस्तान (IANS PHOTOS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 6, 2024, 11:10 AM IST

नई दिल्ली : टी20 विश्व कप 2024 में सिर्फ 25 दिन बचे हैं और टी20 विश्व कप के लिए तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं. इस वैश्विक टूर्नामेंट पर टेरर अटैक के बादल मंडरा गए हैं. क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक क्रिकेट वेस्टइंडीज को नॉर्थ पाकिस्तान से एक आतंकवादी अलर्ट प्राप्त हुआ है, जिसके बाद वेस्टइंडीज की सुरक्षा ऐसेंसिया अलर्ट हो गई हैं. इसके साथ ही CWI ने वेस्टइंडीज में विश्व कप के लिए सुरक्षा खतरे की आशंकाओं को दूर करने की कोशिश की है.

सीडब्ल्यूआई के सीईओ जॉनी ग्रेव्स ने रविवार को क्रिकबज को बताया, 'हम सभी देशों और शहरों में अधिकारियों के साथ मिलकर सुरक्षा पर व्यापक काम कर रहे हैं इस आयोजन के लिए किसी भी जोखिम को कम करने के लिए उचित योजनाएं सुनिश्चित करने के लिए वैश्विक परिदृश्य की लगातार निगरानी की जा रही है.

क्रिकेट वेस्टइंडीज को प्राप्त अलर्ट में कहा गया है कि 'प्रो-इस्लामिक स्टेट (IS) मीडिया स्रोतों ने खेल आयोजनों के खिलाफ हिंसा भड़काने वाले अभियान शुरू किए हैं, जिसमें अफगानिस्तान-पाकिस्तान शाखा, (आईएस-के) के वीडियो संदेश शामिल हैं. जिसमें कई देशों में हमलों पर प्रकाश डाला गया है और आग्रह किया गया है समर्थक अपने देशों में युद्ध के मैदान में शामिल हों.

क्रिकेट वेस्टइंडीज के सीईओ ग्रेव्स ने इस वेबसाइट को आगे बताया, 'हम सभी हितधारकों को आश्वस्त करना चाहते हैं कि आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप में सभी टीमों दर्शकों और फैंस की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है और हमारे पास इसके लिए बड़ी और मजबूत सुरक्षा योजना है.

बता दें कि इस बार टी20 विश्व कप की मेजबानी अमेरिका और वेस्टइंडीज कर रहे हैं. अमेरिका पहली बार क्रिकेट की मेजबानी कर रहा है और इसके लिए नए सिरे से तैयारी की है. क्योंकि अमेरिका के पास न तो क्रिकेट के मैदान थे न उस तरह के संसाधन. हालांकि, अमेरिका ने अपने यहां क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए तय समय में पूरे इंतजाम कर लिए हैं.

बता दें कि टी20 विश्व कप का सबसे हाईवोल्टेज भारत-पाक मुकाबला 9 जून को खेला जाएगा. इस मुकाबले का फैंस उत्सुकता से इंतजार कर रहे हैं. यह मुकाला दुनिया के किसी कोने में हो फैंस इसमें उपस्थिति दर्ज कराने से नहीं चूकते.

यह भी पढ़ें : नरेन ने उधेड़ी गेंदबाजों की धज्जियां, रिंकू सिंह फिर रहे फ्लॉप, जानिए मैच को टॉप प्रफोर्मर -

नई दिल्ली : टी20 विश्व कप 2024 में सिर्फ 25 दिन बचे हैं और टी20 विश्व कप के लिए तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं. इस वैश्विक टूर्नामेंट पर टेरर अटैक के बादल मंडरा गए हैं. क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक क्रिकेट वेस्टइंडीज को नॉर्थ पाकिस्तान से एक आतंकवादी अलर्ट प्राप्त हुआ है, जिसके बाद वेस्टइंडीज की सुरक्षा ऐसेंसिया अलर्ट हो गई हैं. इसके साथ ही CWI ने वेस्टइंडीज में विश्व कप के लिए सुरक्षा खतरे की आशंकाओं को दूर करने की कोशिश की है.

सीडब्ल्यूआई के सीईओ जॉनी ग्रेव्स ने रविवार को क्रिकबज को बताया, 'हम सभी देशों और शहरों में अधिकारियों के साथ मिलकर सुरक्षा पर व्यापक काम कर रहे हैं इस आयोजन के लिए किसी भी जोखिम को कम करने के लिए उचित योजनाएं सुनिश्चित करने के लिए वैश्विक परिदृश्य की लगातार निगरानी की जा रही है.

क्रिकेट वेस्टइंडीज को प्राप्त अलर्ट में कहा गया है कि 'प्रो-इस्लामिक स्टेट (IS) मीडिया स्रोतों ने खेल आयोजनों के खिलाफ हिंसा भड़काने वाले अभियान शुरू किए हैं, जिसमें अफगानिस्तान-पाकिस्तान शाखा, (आईएस-के) के वीडियो संदेश शामिल हैं. जिसमें कई देशों में हमलों पर प्रकाश डाला गया है और आग्रह किया गया है समर्थक अपने देशों में युद्ध के मैदान में शामिल हों.

क्रिकेट वेस्टइंडीज के सीईओ ग्रेव्स ने इस वेबसाइट को आगे बताया, 'हम सभी हितधारकों को आश्वस्त करना चाहते हैं कि आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप में सभी टीमों दर्शकों और फैंस की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है और हमारे पास इसके लिए बड़ी और मजबूत सुरक्षा योजना है.

बता दें कि इस बार टी20 विश्व कप की मेजबानी अमेरिका और वेस्टइंडीज कर रहे हैं. अमेरिका पहली बार क्रिकेट की मेजबानी कर रहा है और इसके लिए नए सिरे से तैयारी की है. क्योंकि अमेरिका के पास न तो क्रिकेट के मैदान थे न उस तरह के संसाधन. हालांकि, अमेरिका ने अपने यहां क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए तय समय में पूरे इंतजाम कर लिए हैं.

बता दें कि टी20 विश्व कप का सबसे हाईवोल्टेज भारत-पाक मुकाबला 9 जून को खेला जाएगा. इस मुकाबले का फैंस उत्सुकता से इंतजार कर रहे हैं. यह मुकाला दुनिया के किसी कोने में हो फैंस इसमें उपस्थिति दर्ज कराने से नहीं चूकते.

यह भी पढ़ें : नरेन ने उधेड़ी गेंदबाजों की धज्जियां, रिंकू सिंह फिर रहे फ्लॉप, जानिए मैच को टॉप प्रफोर्मर -
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.