ETV Bharat / sports

यूएसए ने पाकिस्तान को रोमांचक सुपर ओवर में रौंदकर दर्ज की ऐतिहासिक जीत - T20 World Cup 2024 - T20 WORLD CUP 2024

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को टी20 विश्व कप 2024 में मेजबानी यूएसए के हाथों सुपर ओवर में हार का सामना करना पड़ा, इस मैच में स्टार खिलाड़ियों से भरी पाक टीम नई नवेली यूएसए के साथ फिसड्डी साबित हुई.

USA VS PAK
यूएसए बनाम पाकिस्तान (AP PHOTOS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 7, 2024, 6:40 AM IST

Updated : Jun 7, 2024, 6:45 AM IST

नई दिल्ली: टी20 विश्व कप 2024 में कलाम का उलटफेर देखने के लिए मिला, जहां बीते गुरुवार नई नवेली यूएसए की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप के पूर्व चैंपियन पाकिस्तान को सुपर ओवर में धूल चटा दी. स्टार क्रिकेटर्स से भरी पाकिस्तान की टीम वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेले जा रहे टी20 विश्व कप 2024 के ग्रुप स्टेज के 11वें मैच में यूएसए से हार गई.

इस मैच में पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 159 रन बनाए. यूएसए की टीम 160 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 159 रन बना पाई और मैच टाई हो गया. इसके बाद मैच का नतीजा सुपर ओवर में निकला, जहां पाकिस्तान को हार मिली.

कैसा रहा सुपर ओवर का रोमांच
सुपर ओवर में यूएसए की टीम ने 6 गेंदों में पर बिना कोई विकेट खोए 18 रन बनाए. मोहम्मद आमिर ने सुपर ओवर में 18 रन दिए. उन्होंने 8 रन इस ओवर में अतिरिक्त के दिए. पाकिस्तान की टीम 19 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 6 गेंदों में 1 विकेट खोकर सिर्फ 13 रन बना सी. इसके साथ ही यूएसए ने सुपर ओवर में 5 रनों से पाकिस्तान को हरा दिया. यूएसए की ओर से सौरभ नेत्रवलकर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 13 रन दिए. इस जीत के साथ यूएसए की टीम ने इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा उलटफेर कर दिया है.

कैसा रहा मैच का हाल
पाकिस्तान के लिए शादाब खान ने 25 गेंदों में 40 और कप्तान बाबर आजम ने 43 गेंदों में 44 रन बनाए, जिसकी बदौलत टीम 159 तक पहुंच पाई. यूएसए के लिए केंजीगे ने 3 और सौरव ने 2 विकेट हासिल किए. यूएसए के लिए बल्ले से मोनाक पटेल ने शानदार अर्धशतक लगाया तो वहीं, एरोन जोन्स ने 26 गेंदों में नाबाद 36 और ड्रीस गूस ने 35 रन बनाए और मैच का बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया. पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद आमिर, नसीम शाह, और हारिस रऊफ सिर्फ 1-1 विकेट ले पाए, जबिक शाहीन अफरीद को एक भी विकेट नहीं मिला. इसके बाद सुपर ओवर में मैच का नतीजा निकला.

ये भी पढे़ं :- Watch : पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन को गेंदबाजी सिखाता दिखा यूएसए स्टाफ मेंबर, वीडियो वायरल - T20 World Cup 2024

नई दिल्ली: टी20 विश्व कप 2024 में कलाम का उलटफेर देखने के लिए मिला, जहां बीते गुरुवार नई नवेली यूएसए की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप के पूर्व चैंपियन पाकिस्तान को सुपर ओवर में धूल चटा दी. स्टार क्रिकेटर्स से भरी पाकिस्तान की टीम वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेले जा रहे टी20 विश्व कप 2024 के ग्रुप स्टेज के 11वें मैच में यूएसए से हार गई.

इस मैच में पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 159 रन बनाए. यूएसए की टीम 160 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 159 रन बना पाई और मैच टाई हो गया. इसके बाद मैच का नतीजा सुपर ओवर में निकला, जहां पाकिस्तान को हार मिली.

कैसा रहा सुपर ओवर का रोमांच
सुपर ओवर में यूएसए की टीम ने 6 गेंदों में पर बिना कोई विकेट खोए 18 रन बनाए. मोहम्मद आमिर ने सुपर ओवर में 18 रन दिए. उन्होंने 8 रन इस ओवर में अतिरिक्त के दिए. पाकिस्तान की टीम 19 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 6 गेंदों में 1 विकेट खोकर सिर्फ 13 रन बना सी. इसके साथ ही यूएसए ने सुपर ओवर में 5 रनों से पाकिस्तान को हरा दिया. यूएसए की ओर से सौरभ नेत्रवलकर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 13 रन दिए. इस जीत के साथ यूएसए की टीम ने इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा उलटफेर कर दिया है.

कैसा रहा मैच का हाल
पाकिस्तान के लिए शादाब खान ने 25 गेंदों में 40 और कप्तान बाबर आजम ने 43 गेंदों में 44 रन बनाए, जिसकी बदौलत टीम 159 तक पहुंच पाई. यूएसए के लिए केंजीगे ने 3 और सौरव ने 2 विकेट हासिल किए. यूएसए के लिए बल्ले से मोनाक पटेल ने शानदार अर्धशतक लगाया तो वहीं, एरोन जोन्स ने 26 गेंदों में नाबाद 36 और ड्रीस गूस ने 35 रन बनाए और मैच का बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया. पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद आमिर, नसीम शाह, और हारिस रऊफ सिर्फ 1-1 विकेट ले पाए, जबिक शाहीन अफरीद को एक भी विकेट नहीं मिला. इसके बाद सुपर ओवर में मैच का नतीजा निकला.

ये भी पढे़ं :- Watch : पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन को गेंदबाजी सिखाता दिखा यूएसए स्टाफ मेंबर, वीडियो वायरल - T20 World Cup 2024
Last Updated : Jun 7, 2024, 6:45 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.