नई दिल्ली : टी20 विश्व कप 2024 का पहला मैच आज कनाड़ा बनाम यूएसए के बीच खेला गया. इस मैच में यूएस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आरोन जोन्स और एड्रिन के अर्धशतक की बदौलत कनाड़ा को 7 विकेट से हरा दिया. यूएसए ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. न्यौते के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी कनाडा ने शानदार खेल दिखाते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 195 का स्कोर खड़ा कर दिया, जिसको यूएसए ने 17.4 ओवर में हासिल कर लिया.
धालीवाल-किर्टन का शानदार प्रदर्शन
पंजाब में जन्मे भारतीय मूल के कनाडाई बल्लेबाज नवनीत धालीवाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अर्धशतकीय पारी खेली. धालीवाल ने ने 44 गेंदों में 61 रन बनाए जिसमें 3 छक्के और 6 चौके शामिल थे. इसके अलावा कनाड़ा की तरफ से निकोलस किर्टन ने भी 31 गेंदों में 41 रन की तेज तर्रार पारी खेली. जिसकी बदौलत कनाड़ा इतना बड़ा स्कोर खड़ा करने में कामयाब हो पाया.
यूएसए के गेंदबाजी प्रदर्शन की बात करें वह काफी शाधारण रही. कौरी एंडरसन, अली खान और हरमीत सिंह ने एक-एक विकेट झटका जबकि, कनाड़ा के दो खिलाड़ी रन आउट हुए.
आरोन-गोस का शानदार प्रदर्शन
कनाड़ा के 195 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएसए की शुरुआत खराब रही और स्टीवन टेलर अपनी दूसरी ही गेंद पर पवेलियन लौट गए. उसके बाद पारी के सातवें ओवर में कप्तान मोनाक पटेल 16 गेंदों में 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. 2 विकेट के बाद एंड्रिन गोस और आरोन जोन्स ने 131 रन की साझेदारी कर मैच को कनाडा के जबडे से छीन लिया. जोन्स को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
गोस 46 गेंदों में 65 रन बनाकर आउट हुए जिसमें 3 छक्के और 7 चौके शामिल थे. इसके अलावा आरोन जॉन्स ने 40 गेंदों में नाबाद 90 रन बनाए जिसमें 10 छक्के और 4 चौके शामिल थे. आरोन ने 14 गेंद शेष रहते छक्का मारकर मैच को जिताया. यूएसए ने टी20 विश्व कप 2024 की शानदार शुरुआत की.
कनाडा की गेंदबाजी ने काफी निराश किया. उसकी तरफ से निखिल दत्ता, कलीम सना और डीलोन हेलिगर ने एक-एक विकेट झटका.