नई दिल्ली: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत 2 जून से होने वाली है. इस वर्ल्ड कप में सूर्यकुमार यादव, निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, हेनरिक क्लासेन, फिल साल्ट जैसे कई खतरनाक बल्लेबाज हर टीम के पास मौजूद हैं, जो हर गेंद को बाउंड्री के बाहर पहुंचाने का हुनर रखते हैं. लेकिन आज हम आपको खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं, जिन्होंने वर्ल्ड कप के इतिहास में गेंद को बाउंड्री की सैर कराते हुए सबसे तेज अर्धशतक लगाए हैं.
- युवराज सिंह : टीम इंडिया के पूर्व बाएं हाथ के बल्लेबाज युवराज सिंह के नाम टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक दर्ज हैं. उन्होंने 2007 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ डरबन में 12 गेंदों में सबसे तेज 50 रन बनाए थे. इस मैच में उन्होंने स्टुअर्ट ब्रॉड को 6 गेंदों में 6 छक्के लगाए थे.
- मार्कस स्टोइनिस और स्टीफ़न माइबर्ग : टी20 वर्ल्ड कप में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाजों में ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टोइनिस और नीदरलैंड के स्टीफन माइबर्ग सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर बने हुए हैं. स्टोइनिस ने 2022 वर्ल्ड कप में श्रीलंका के खिलाफ 17 गेंदों में तो वहीं, माइबर्ग ने आयरलैंड के खिलाफ 2014 वर्ल्ड कप में 17 गेंदों में अर्धशतक लगाया था.
- ग्लेन मैक्सवेल, केएल राहुल और शोएब मलिक : टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाजों में ग्लेन मैक्सवेल, केएल राहुल और शोएब मलिक संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर बने हुए हैं. मैक्सवेल ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से पाकिस्तान के खिलाफ 2021 में, केएल राहुल ने भारत की ओर से स्कॉटलैंड के खिलाफ 2021 में और शोएब मलिक ने पाकिस्तान की ओर से स्कॉटलैंड के खिलाफ 2021 में 18-18 गेंदों पर अर्धशतक लगाया है.
- मोहम्मद अशरफुल, युवराज सिंह और शादाब खान : बांग्लादेश के मोहम्मद अशरफुल, भारत के युवराज सिंह और पाकिस्तान के शादाब खान टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाजों में संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर मौजूद हैं. अशरफुल ने 2007 में वेस्टइंडीज के खिलाफ, युवराज ने 2007 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और शादाब ने 2022 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 20-20 गेंदों में अपने अर्धशतक पूरे किए हैं.