नई दिल्ली : टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी है. जहां, उसका मुकाबला गुरुवार को साउथ अफ्रीका से होगा. इस टीम के क्वालीफाई करने से न सिर्फ अफगानिस्तान बल्कि भारत के फैंस भी खुश हैं. अब तालिबान ने भी बांग्लादेश के सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने पर भारक को धन्यवाद दिया है.
The Head of Taliban Political said - " we are thankful to india and their continuous help in capacity building of the afghanistan cricket team, we are really thankful and appreciate that". (wion).
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) June 25, 2024
- india 🤝 afghanistan...!!!!! pic.twitter.com/noiXFUJ8fl
तालिबान ने अफगानिस्तान के क्रिकेट को विकसित करने में उनके समर्थन के लिए बीसीसीआई और भारत का आभार व्यक्त किया. तालिबान के राजनीतिक कार्यालय के प्रमुख सुहैल शाहीन ने WION को दिए एक साक्षात्कार में कहा, 'हम अफगान क्रिकेट टीम की क्षमता निर्माण में भारत की लगातार सहायता के लिए आभारी हैं. हम वास्तव में इसकी सराहना करते हैं'. इसके अलावा तालिबान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी ने बांग्लादेश पर टीम की जीत के बाद अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान को वीडियो कॉल कर बधाई भी दी थी.
भारत को क्यों दी बधाई
भारतीय क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई लगातार अफगानिस्तान क्रिकेट के उत्थान के लिए मदद करता रहता है. इन सभी वर्षों में भारत अफगानिस्तान का सबसे बड़ा सहारा रहा है. भारत ने लगातार अफगानिस्तान को उनके खेल को बढ़ाने के लिए प्रायोजन और सुविधाओं के साथ समर्थन दिया है. इसके अलावा भारत ने कंधार क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण में मदद के लिए 1 मिलियन डॉलर का योगदान भी दिया था.
भारत में मेजबान होता है अफगानिस्तान
हाल ही में भारत ने अफगानिस्तान को नोएड़ा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स को बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के लिए मेजबानी की प्रमिशन भी दी थी. यह सीरीज जुलाई में खेली जाएगी जिसकी मेजबानी अफगानिस्तान टीम भारत में करेगी. इसके अलावा, भारत ने 2018 में अफगानिस्तान के पहले टेस्ट मैच की मेजबानी की थी.
कई अफगान खिलाड़ियों ने आईपीएल के जरिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई और उस अनुभव का इस्तेमाल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किया. राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद नबी जैसे खिलाड़ियों ने अपने कौशल को बेहतर बनाने के लिए इस अनुभव का इस्तेमाल किया.
बता दें कि, सिर्फ तालिबान ने ही आभार नहीं जताया. अफगान कप्तान राशिद खान ने रोहित शर्मा को उनके शतक के लिए धन्यवाद दिया, जिसकी मदद से अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर क्वालीफाई किया है.