नई दिल्ली : टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में भारत की जीत को पूरा देश हर्ष से मना रहा है. भारत और फैंस उन-उन क्षणों को याद कर रहे हैं जिन्होंने फाइनल में मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई. सूर्यकुमार यादव के कैच की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है जिसने पूरे मैच का रुख भारत की तरफ मोड़ दिया.
𝗧𝗵𝗲 𝗙𝗶𝗻𝗮𝗹 𝗙𝗿𝗼𝗻𝘁𝗶𝗲𝗿! 🏆
— BCCI (@BCCI) June 30, 2024
For the much-awaited Fielder of the Match award in the #Final, it is none other than BCCI Honorary Secretary Mr. Jay Shah who presented the Fielding Medal! 🥇 - By @RajalArora #T20WorldCup | #TeamIndia | #SAvIND | @JayShah
इस जीत के बाद भारत के फील्डिंग कोच ने खुद के द्वारा शुरू की गई परंपरा के अनुसार बेस्ट फील्डर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया. यह अवार्ड अंतिम ओवर में डेविड मिलर का शानदार कैच पकड़ने वाले सूर्याकुमार यादव को दिया गया. फील्डिंग कोच टी दिलीप ने उनके नाम का ऐलान किया और यह अवार्ड बीसीसीआई के सचिव जय शाह द्वारा दिया गया.
भारतीय कोच ने ऐलान करने से पहले कहा कि, हमने इस मैच में पूरी तरह से डोमिनेट किया है उन्होंने कहा कि जैसे राहुल भाई और रोहित शर्मा ने पहले भी कहा है हर खिलाड़ी अपना रोल अच्छे से जानता है. लेकिन मैं कहता हूं हमने अपने पड़ाव में आई हर चुनौती को स्वीकार किया है.
इसके बाद उन्होंने बीसीसीआई जय शाह के अपने हाथों सूर्या को मेडल देने के लिए कहा. जय शाह ने भी सूर्याकुमार यादव को मेडल पहनाने के बाद गले भी लगाया और पूरी टीम की जमकर तारीफ की है.
बता दें, सूर्याकुमार यादव को इससे पहले भी वर्ल्ड कप में एक बार अवार्ड मिल चुका है. कोच टी दिलीप सूर्या, विराट कोहली को बाउंड्री का गार्डियन बता चुके हैं. उन्होंने कहा था ये खिलाड़ी आउटफील्ड का गार्डियन है और बाउंड्री का शानदार ख्याल रखते हैं. भारत ने 11 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी को अपने नाम किया है.