ETV Bharat / sports

भारत-पाक मैच के दौरान मौसम की तरह बार-बार बदला शोएब का मिजाज, जानिए पूरी कहानी - T20 World Cup 2024 - T20 WORLD CUP 2024

Shoaib Akhtar reacts on IND vs PAK Match: पाकिस्तानी दिग्गज शोएब अख्तर भारत के हाथों मिली हार से काफी ज्यादा निराश नजर आए. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट अपना दर्द जाहिर किया है. उनके इन पोस्ट से उनकी पल-पल की बदलती भावनाएं भी दिख रही हैं. पढ़िए पूरी खबर..

Shoaib Akhtar
शोएब अख्तर (IANS PHOTOS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 10, 2024, 2:46 PM IST

Updated : Jun 10, 2024, 4:52 PM IST

नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का सबसे बड़ा मुकाबला रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया. इस मैच में भारत ने पाकिस्तान के 6 रनों से धूल चटा दी. पाकिस्तान और भारत दोनों देशों में इस मैच को लेकर काफी हाईप बनी हुई थी, जिसमें दोनों देशों कि दिग्गज भी अपनी-अपनी टीमों को बढ़ चढ़कर कर सपोर्ट करते हुए नजर आ रहे थे, इसी कड़ी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का नाम भी शामिल हैं. शोएब भारत-पाक मैच के दौरान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहे और पल-पल की अपडेट अपने एक्स अकाउंट पर देते रहे. इस दौरान उनकी भावनाएं भी मैच के ऊपर नीचे होने के साथ साथ बदलती रहीं.

बाबर-रिजवान पर शोएब ने भरी हुंकार
शोएब ने भारतीय पारी के समाप्त होने से ठीक पहले पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, हांजी. क्या कहते हैं? टोटल कितना होगा इंडिया का?. इसके बाद उन्होंने एक दूसरा पोस्ट किया और लिखा, ये एक मुश्किल विकेट है. लेकिन पाकिस्तान के लिए जीत हासिल करने का बहुत अच्छा मौका है. इस दौरान वो वीडियो में पाकिस्तानी गेंदबाज नसीम शाह, हरिस रऊफ और अन्य गेंदबाजों की तारीफ करते हुए नजर आए. इस दौरान वो बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान से सिंगल-सिंगल लेकर पाकिस्तान को जीत दिलाने की बात भी करते हुए नजर आ रहे हैं.

शोएब ने पाकिस्तान को सुपर-8 से किया आउट
इसके बाद उन्होंने एक ओर पोस्ट किया. ये पोस्ट शोएब भारत के हाथों पाकिस्तान को मिली हार के बाद किया. उन्होंने लिखा, मुझे लगता है कि मुझे निराशा और आहत जैसे टेम्पलेट पोस्ट पर ऑटोमेटिकली लगा देने चाहिए. इस दौरान वो वीडियो में कहते हुए नजर आए. मुझे लगता है कि आप सभी निराश होंगे, पूरा देश भी निराश है. मैंने पहले भी अपने वीडियो में कहा थी कि आपको एक दूसरे के लिए और टीम के लिए खेलना है न कि अपने लिए खेलना है. आपको इंटेंट दिखाना होता है कि आपको मैच जीतना है. ऐसे प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान सुपर 8 से आउट होने की हकदार है.

पाकिस्तान में भारत की जीत से आक्रोश
पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर निराशाजनक आंकड़ों के बाद भी हर बार अपनी टीम से उम्मीद लगाते हैं कि वो भारत को हराएगी, लेकिन उनकी टीम उन्हें हमेशा अफसोस करने पर मजबूर कर देती है. इसके बाद उनका गुस्सा और निराशा साफ तौर पर नजर आती है. ऐसा हाल सिर्फ पाकिस्तानी दिग्गजों का नहीं बल्कि पाकिस्तानी फैंस का भी होता है. इस मैच में भारत से मिले 120 रनों के टारगेट को भी पाकिस्तान चेज नहीं कर पाई और 113 रन ही बना पाई. इसके साथ ही उसे 6 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

ये खबर भी पढ़ें : ऋषभ पंत के लिए दिग्गज ने बोली दिल छू लेने वाली बात, पाकिस्तान के खिलाफ दमदार प्रदर्शन से हुए गदगद

नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का सबसे बड़ा मुकाबला रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया. इस मैच में भारत ने पाकिस्तान के 6 रनों से धूल चटा दी. पाकिस्तान और भारत दोनों देशों में इस मैच को लेकर काफी हाईप बनी हुई थी, जिसमें दोनों देशों कि दिग्गज भी अपनी-अपनी टीमों को बढ़ चढ़कर कर सपोर्ट करते हुए नजर आ रहे थे, इसी कड़ी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का नाम भी शामिल हैं. शोएब भारत-पाक मैच के दौरान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहे और पल-पल की अपडेट अपने एक्स अकाउंट पर देते रहे. इस दौरान उनकी भावनाएं भी मैच के ऊपर नीचे होने के साथ साथ बदलती रहीं.

बाबर-रिजवान पर शोएब ने भरी हुंकार
शोएब ने भारतीय पारी के समाप्त होने से ठीक पहले पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, हांजी. क्या कहते हैं? टोटल कितना होगा इंडिया का?. इसके बाद उन्होंने एक दूसरा पोस्ट किया और लिखा, ये एक मुश्किल विकेट है. लेकिन पाकिस्तान के लिए जीत हासिल करने का बहुत अच्छा मौका है. इस दौरान वो वीडियो में पाकिस्तानी गेंदबाज नसीम शाह, हरिस रऊफ और अन्य गेंदबाजों की तारीफ करते हुए नजर आए. इस दौरान वो बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान से सिंगल-सिंगल लेकर पाकिस्तान को जीत दिलाने की बात भी करते हुए नजर आ रहे हैं.

शोएब ने पाकिस्तान को सुपर-8 से किया आउट
इसके बाद उन्होंने एक ओर पोस्ट किया. ये पोस्ट शोएब भारत के हाथों पाकिस्तान को मिली हार के बाद किया. उन्होंने लिखा, मुझे लगता है कि मुझे निराशा और आहत जैसे टेम्पलेट पोस्ट पर ऑटोमेटिकली लगा देने चाहिए. इस दौरान वो वीडियो में कहते हुए नजर आए. मुझे लगता है कि आप सभी निराश होंगे, पूरा देश भी निराश है. मैंने पहले भी अपने वीडियो में कहा थी कि आपको एक दूसरे के लिए और टीम के लिए खेलना है न कि अपने लिए खेलना है. आपको इंटेंट दिखाना होता है कि आपको मैच जीतना है. ऐसे प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान सुपर 8 से आउट होने की हकदार है.

पाकिस्तान में भारत की जीत से आक्रोश
पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर निराशाजनक आंकड़ों के बाद भी हर बार अपनी टीम से उम्मीद लगाते हैं कि वो भारत को हराएगी, लेकिन उनकी टीम उन्हें हमेशा अफसोस करने पर मजबूर कर देती है. इसके बाद उनका गुस्सा और निराशा साफ तौर पर नजर आती है. ऐसा हाल सिर्फ पाकिस्तानी दिग्गजों का नहीं बल्कि पाकिस्तानी फैंस का भी होता है. इस मैच में भारत से मिले 120 रनों के टारगेट को भी पाकिस्तान चेज नहीं कर पाई और 113 रन ही बना पाई. इसके साथ ही उसे 6 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

ये खबर भी पढ़ें : ऋषभ पंत के लिए दिग्गज ने बोली दिल छू लेने वाली बात, पाकिस्तान के खिलाफ दमदार प्रदर्शन से हुए गदगद
Last Updated : Jun 10, 2024, 4:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.