ETV Bharat / sports

इंग्लैंड से टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में मिली हार का बदला लेने उतरेगी टीम इंडिया, जानिए पिच और वेदर रिपोर्ट - T20 World Cup 2024 - T20 WORLD CUP 2024

India vs England Semi final Match Preview: रोहित शर्मा और जोस बटलर की टीमों के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में टक्कर होने वाली है. भारत और इंग्लैंड के इस मैच से पहले हम आपको पिच और वेदर रिपोर्ट के साथ-साथ दोनों टीमों के अहम खिलाड़ियों और हेड टू हेड रिकॉर्ड्स के अलावा संभावित प्लेइंग-11 के बारे में बताने वाले हैं. पढ़िए पूरी खबर...

IND vs ENG Match Preview
ऋषभ पंत और विराट कोहली, मोईन अली और क्रिस जोर्डन (ians photos)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 27, 2024, 6:00 AM IST

Updated : Jun 27, 2024, 1:05 PM IST

नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल 27 जून (गुरुवार) को खेला जाने वाला है. ये मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जायगा. इस मैच में रोहित शर्मा के हाथों में इंडियन क्रिकेट टीम की कमान होगी तो वहीं, जोस बटलर इंग्लैंड की कप्तान करते हुए नजर आएंगे.

जानिए कब और कहां देखें मैच
इस हाई वोल्टेज मैच का लाइव प्रसारण शाम 6 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है, जबकि इस सेमीफाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगी. भारत इस सेमीफाइनल में अपने सभी मैच जीतकर आ रही है, जबकि इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में जगह ग्रुज स्टेज और सुपर-8 स्टेज से बाहर होते-होते बनाई है.

इंग्लैंड से 2022 की हार का बदला लेने उतरेगी इंडिया
भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में भी टक्कर हुई थी. इस मैच में रोहित शर्मा की टीम ने पहले खेलते हुए 168 रन बनाए और इंग्लैंड ने 10 विकेट सलामत रखते हुए भारत को हराकर फाइनल से बाहर कर दिया. अब टीम इंडिया इंग्लैंड से इस हार का बदला लेना चाहेगी. इससे पहले हम आपको भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले सेमीफाइनल मैच में किन खिलाड़ियों पर निगाहें रहेंगी, पिच और वेदर कैसा रहेगा इस बारे में बताने वाले हैं.

भारत और इंग्लैंड के हेड टू हेड आंकड़े
भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक कुल 23 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 12 टी20 मैचों की जीत हासिल की है, जबकि इंग्लैंड की टीम उसे 11 टी20 मैचों में हरा पाई है. टी20 वर्ल्ड कप के अब तक के इतिहास में इन दोनों टीमों के बीच कुल 4 टी20 मैच खेले गए हैं. इस दौरान दोनों ने 2-2 मैचों में जीत हासिल की है. इन आंकड़ों के अनुसार दोनों टीमों का पलड़ा लगभग बराबर का है. ऐसे में इंडिया सेमीफाइनल में जीत दर्ज कर अपने आंकड़े और बेहतर करना चाहेगी.

गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
इस पिच पर नई गेंद के साथ तेज गेंदबाज असरदार साबित होते हैं. यहां गेंद के पुराने होने और पिच के धीमे होने के साथ ही स्पिनर्स भी विकेट चटकाते हुए दिखाई देते हैं. इस पिच पर बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ता है, लेकिन बल्लेबाज एक बार सेट हो जाएं तो बड़ा स्कोर बना सकते हैं. यहां पर पहली पारी का औसत स्कोर 125 से 130 के बीच है. इस पिच का हाईएस्ट स्कोर 191 और लोएस्ट स्कोर 39 रन है. इस पिच पर 18 मैच खेले गए हैं, जहां पहले खेलने वाली टीम को 6 में जीत मिली है तो वहीं, दूसरी पारी में खेलने वाली टीम ने 9 मैचों में जीत हासिल की है.

वेदर रिपोर्ट
भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले मैच पर बारिश का साया है. मौसम विभाग की रिपोर्ट्स की मानें तो, इस मैच में 70% बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही मैच के दौरान तेज आंधी और तूफान आने की भी उम्मीद जताई जा रही है. इस मैच के दौरान गयाना का तापमान लगभग 31 डिग्री सेल्सियस रहेगा. एक्यूवेदर डॉटकॉम के अनुसार गुयाना में सुबह 10 बजे 66%, 11 बजे 75% बारिश की संभावाना है. इसके साथ ही दोपहर 12 बजे 49%, 1 बजे 34% और 2 बजे 51% बारिश की संभावना है जिसके चलते मैच रद्द होने की संभावना बनी हुई है. बारिश के कारण मैच रद्द होता है तो भारतीय टीम सुपर-8 स्टेज में टॉप पर रहने के चलते फाइनल में प्रवेश कर लेगी. क्योंकि सेमीफाइनल 2 के लिए कोई भी रिजर्व डे नहीं रखा गया है.

भारत के इन खिलाड़ियों पर रहेंगी निगाहें
भारत के लिए इस मैच में रोहित शर्मा (191), विराट कोहली (66), सूर्यकुमार यादव (149) और ऋषभ पंत (167) से इंग्लैंड के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाने की उम्मीद होगी. गेंद के साथ अर्शदीप सिंह (15), जसप्रीत बुमराह (11) और कुलदीप यादव (7) से इंग्लैंड के बल्लेबाजों को धराशायी करने की उम्मीद होगी. इसके साथ ही गेंद और बल्ले दोनों के साथ हार्दिक पांड्या इंग्लैंड की टीम की कमर तोड़ सकते हैं. वो भारत के लिए गेंद से 8 विकेट ले चुके हैं और बल्ले के साथ 116 रन बना चुके हैं.

इंग्लैंड के इन खिलाड़ियों पर होगा दारोमदार
इंग्लैंड के लिए बल्ले के साथ कप्तान जोस बटलर और फिल साल्ट टीम इंडिया के लिए खतरा बन सकते हैं, जबकि गेंद के साथ आदिल राशिद, ज्रोफ्रा आर्चर और क्रिस जोर्डन टीम के लिए घातक साबित हो सकते हैं. बटलर ने 191 और साल्ट ने 183 रन बनाए हैं. जबकि राशिद ने 9, आर्चर ने 9 और जोर्डन ने 7 विकेट हासिल किए हैं.

भारत और इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग 11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह.

इंग्लैंड: फिल साल्ट, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, रीस टॉपले.

ये खबर भी पढ़ें : बारिश की भेंट चढ़ा सेमीफाइनल तो कौनसी टीम करेगी फाइनल में प्रवेश, जानिए भारत के लिए क्यों बनें अलग नियम

नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल 27 जून (गुरुवार) को खेला जाने वाला है. ये मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जायगा. इस मैच में रोहित शर्मा के हाथों में इंडियन क्रिकेट टीम की कमान होगी तो वहीं, जोस बटलर इंग्लैंड की कप्तान करते हुए नजर आएंगे.

जानिए कब और कहां देखें मैच
इस हाई वोल्टेज मैच का लाइव प्रसारण शाम 6 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है, जबकि इस सेमीफाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगी. भारत इस सेमीफाइनल में अपने सभी मैच जीतकर आ रही है, जबकि इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में जगह ग्रुज स्टेज और सुपर-8 स्टेज से बाहर होते-होते बनाई है.

इंग्लैंड से 2022 की हार का बदला लेने उतरेगी इंडिया
भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में भी टक्कर हुई थी. इस मैच में रोहित शर्मा की टीम ने पहले खेलते हुए 168 रन बनाए और इंग्लैंड ने 10 विकेट सलामत रखते हुए भारत को हराकर फाइनल से बाहर कर दिया. अब टीम इंडिया इंग्लैंड से इस हार का बदला लेना चाहेगी. इससे पहले हम आपको भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले सेमीफाइनल मैच में किन खिलाड़ियों पर निगाहें रहेंगी, पिच और वेदर कैसा रहेगा इस बारे में बताने वाले हैं.

भारत और इंग्लैंड के हेड टू हेड आंकड़े
भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक कुल 23 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 12 टी20 मैचों की जीत हासिल की है, जबकि इंग्लैंड की टीम उसे 11 टी20 मैचों में हरा पाई है. टी20 वर्ल्ड कप के अब तक के इतिहास में इन दोनों टीमों के बीच कुल 4 टी20 मैच खेले गए हैं. इस दौरान दोनों ने 2-2 मैचों में जीत हासिल की है. इन आंकड़ों के अनुसार दोनों टीमों का पलड़ा लगभग बराबर का है. ऐसे में इंडिया सेमीफाइनल में जीत दर्ज कर अपने आंकड़े और बेहतर करना चाहेगी.

गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
इस पिच पर नई गेंद के साथ तेज गेंदबाज असरदार साबित होते हैं. यहां गेंद के पुराने होने और पिच के धीमे होने के साथ ही स्पिनर्स भी विकेट चटकाते हुए दिखाई देते हैं. इस पिच पर बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ता है, लेकिन बल्लेबाज एक बार सेट हो जाएं तो बड़ा स्कोर बना सकते हैं. यहां पर पहली पारी का औसत स्कोर 125 से 130 के बीच है. इस पिच का हाईएस्ट स्कोर 191 और लोएस्ट स्कोर 39 रन है. इस पिच पर 18 मैच खेले गए हैं, जहां पहले खेलने वाली टीम को 6 में जीत मिली है तो वहीं, दूसरी पारी में खेलने वाली टीम ने 9 मैचों में जीत हासिल की है.

वेदर रिपोर्ट
भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले मैच पर बारिश का साया है. मौसम विभाग की रिपोर्ट्स की मानें तो, इस मैच में 70% बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही मैच के दौरान तेज आंधी और तूफान आने की भी उम्मीद जताई जा रही है. इस मैच के दौरान गयाना का तापमान लगभग 31 डिग्री सेल्सियस रहेगा. एक्यूवेदर डॉटकॉम के अनुसार गुयाना में सुबह 10 बजे 66%, 11 बजे 75% बारिश की संभावाना है. इसके साथ ही दोपहर 12 बजे 49%, 1 बजे 34% और 2 बजे 51% बारिश की संभावना है जिसके चलते मैच रद्द होने की संभावना बनी हुई है. बारिश के कारण मैच रद्द होता है तो भारतीय टीम सुपर-8 स्टेज में टॉप पर रहने के चलते फाइनल में प्रवेश कर लेगी. क्योंकि सेमीफाइनल 2 के लिए कोई भी रिजर्व डे नहीं रखा गया है.

भारत के इन खिलाड़ियों पर रहेंगी निगाहें
भारत के लिए इस मैच में रोहित शर्मा (191), विराट कोहली (66), सूर्यकुमार यादव (149) और ऋषभ पंत (167) से इंग्लैंड के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाने की उम्मीद होगी. गेंद के साथ अर्शदीप सिंह (15), जसप्रीत बुमराह (11) और कुलदीप यादव (7) से इंग्लैंड के बल्लेबाजों को धराशायी करने की उम्मीद होगी. इसके साथ ही गेंद और बल्ले दोनों के साथ हार्दिक पांड्या इंग्लैंड की टीम की कमर तोड़ सकते हैं. वो भारत के लिए गेंद से 8 विकेट ले चुके हैं और बल्ले के साथ 116 रन बना चुके हैं.

इंग्लैंड के इन खिलाड़ियों पर होगा दारोमदार
इंग्लैंड के लिए बल्ले के साथ कप्तान जोस बटलर और फिल साल्ट टीम इंडिया के लिए खतरा बन सकते हैं, जबकि गेंद के साथ आदिल राशिद, ज्रोफ्रा आर्चर और क्रिस जोर्डन टीम के लिए घातक साबित हो सकते हैं. बटलर ने 191 और साल्ट ने 183 रन बनाए हैं. जबकि राशिद ने 9, आर्चर ने 9 और जोर्डन ने 7 विकेट हासिल किए हैं.

भारत और इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग 11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह.

इंग्लैंड: फिल साल्ट, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, रीस टॉपले.

ये खबर भी पढ़ें : बारिश की भेंट चढ़ा सेमीफाइनल तो कौनसी टीम करेगी फाइनल में प्रवेश, जानिए भारत के लिए क्यों बनें अलग नियम
Last Updated : Jun 27, 2024, 1:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.