नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल 27 जून (गुरुवार) को खेला जाने वाला है. ये मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जायगा. इस मैच में रोहित शर्मा के हाथों में इंडियन क्रिकेट टीम की कमान होगी तो वहीं, जोस बटलर इंग्लैंड की कप्तान करते हुए नजर आएंगे.
It's your time to shine 😎
— Star Sports (@StarSportsIndia) June 26, 2024
While Team India aims for revenge against England, don’t miss your chance to win big at 👉 https://t.co/IN7USexTwb!
Hit ❤️ if you're ready to make every second count! pic.twitter.com/PHZRhvCgAR
जानिए कब और कहां देखें मैच
इस हाई वोल्टेज मैच का लाइव प्रसारण शाम 6 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है, जबकि इस सेमीफाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगी. भारत इस सेमीफाइनल में अपने सभी मैच जीतकर आ रही है, जबकि इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में जगह ग्रुज स्टेज और सुपर-8 स्टेज से बाहर होते-होते बनाई है.
The determination to be the best, performing under pressure, and match-winning prowess - England players #JosButtler, #JofraArcher, and #WillJacks praise #ViratKohli's brilliance on and off the field 😍
— Star Sports (@StarSportsIndia) June 26, 2024
Will 👑 Kohli lead #TeamIndia to avenge their #T20WorldCup2022 loss and… pic.twitter.com/9JLopfGW3A
इंग्लैंड से 2022 की हार का बदला लेने उतरेगी इंडिया
भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में भी टक्कर हुई थी. इस मैच में रोहित शर्मा की टीम ने पहले खेलते हुए 168 रन बनाए और इंग्लैंड ने 10 विकेट सलामत रखते हुए भारत को हराकर फाइनल से बाहर कर दिया. अब टीम इंडिया इंग्लैंड से इस हार का बदला लेना चाहेगी. इससे पहले हम आपको भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले सेमीफाइनल मैच में किन खिलाड़ियों पर निगाहें रहेंगी, पिच और वेदर कैसा रहेगा इस बारे में बताने वाले हैं.
Huddle Talk ✅
— BCCI (@BCCI) June 24, 2024
Time to hit the ground running 👍 👍
Follow The Match ▶️ https://t.co/L78hMho6Te #T20WorldCup | #TeamIndia | #AUSvIND pic.twitter.com/0cm1h0fPPX
भारत और इंग्लैंड के हेड टू हेड आंकड़े
भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक कुल 23 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 12 टी20 मैचों की जीत हासिल की है, जबकि इंग्लैंड की टीम उसे 11 टी20 मैचों में हरा पाई है. टी20 वर्ल्ड कप के अब तक के इतिहास में इन दोनों टीमों के बीच कुल 4 टी20 मैच खेले गए हैं. इस दौरान दोनों ने 2-2 मैचों में जीत हासिल की है. इन आंकड़ों के अनुसार दोनों टीमों का पलड़ा लगभग बराबर का है. ऐसे में इंडिया सेमीफाइनल में जीत दर्ज कर अपने आंकड़े और बेहतर करना चाहेगी.
SEEEEEED! 🔥
— England Cricket (@englandcricket) June 23, 2024
That's 3️⃣0️⃣ T20 World Cup wickets for our Rash 🤝
🇺🇸 6️⃣7️⃣-4️⃣#EnglandCricket | #ENGvUSA pic.twitter.com/qNdqizo3Je
गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
इस पिच पर नई गेंद के साथ तेज गेंदबाज असरदार साबित होते हैं. यहां गेंद के पुराने होने और पिच के धीमे होने के साथ ही स्पिनर्स भी विकेट चटकाते हुए दिखाई देते हैं. इस पिच पर बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ता है, लेकिन बल्लेबाज एक बार सेट हो जाएं तो बड़ा स्कोर बना सकते हैं. यहां पर पहली पारी का औसत स्कोर 125 से 130 के बीच है. इस पिच का हाईएस्ट स्कोर 191 और लोएस्ट स्कोर 39 रन है. इस पिच पर 18 मैच खेले गए हैं, जहां पहले खेलने वाली टीम को 6 में जीत मिली है तो वहीं, दूसरी पारी में खेलने वाली टीम ने 9 मैचों में जीत हासिल की है.
Smiles 🔛
— BCCI (@BCCI) June 22, 2024
LIVE Action ⌛️
Follow The Match ▶️ https://t.co/QZIdeg3h22#T20WorldCup | #TeamIndia | #INDvBAN
📸 ICC pic.twitter.com/KOkgjc4ajl
वेदर रिपोर्ट
भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले मैच पर बारिश का साया है. मौसम विभाग की रिपोर्ट्स की मानें तो, इस मैच में 70% बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही मैच के दौरान तेज आंधी और तूफान आने की भी उम्मीद जताई जा रही है. इस मैच के दौरान गयाना का तापमान लगभग 31 डिग्री सेल्सियस रहेगा. एक्यूवेदर डॉटकॉम के अनुसार गुयाना में सुबह 10 बजे 66%, 11 बजे 75% बारिश की संभावाना है. इसके साथ ही दोपहर 12 बजे 49%, 1 बजे 34% और 2 बजे 51% बारिश की संभावना है जिसके चलते मैच रद्द होने की संभावना बनी हुई है. बारिश के कारण मैच रद्द होता है तो भारतीय टीम सुपर-8 स्टेज में टॉप पर रहने के चलते फाइनल में प्रवेश कर लेगी. क्योंकि सेमीफाइनल 2 के लिए कोई भी रिजर्व डे नहीं रखा गया है.
Rashid magic 😍
— England Cricket (@englandcricket) June 24, 2024
Jordan hat-trick 🙌
Buttler fireworks 💥
Full #ENGvUSA highlights! 🏏
भारत के इन खिलाड़ियों पर रहेंगी निगाहें
भारत के लिए इस मैच में रोहित शर्मा (191), विराट कोहली (66), सूर्यकुमार यादव (149) और ऋषभ पंत (167) से इंग्लैंड के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाने की उम्मीद होगी. गेंद के साथ अर्शदीप सिंह (15), जसप्रीत बुमराह (11) और कुलदीप यादव (7) से इंग्लैंड के बल्लेबाजों को धराशायी करने की उम्मीद होगी. इसके साथ ही गेंद और बल्ले दोनों के साथ हार्दिक पांड्या इंग्लैंड की टीम की कमर तोड़ सकते हैं. वो भारत के लिए गेंद से 8 विकेट ले चुके हैं और बल्ले के साथ 116 रन बना चुके हैं.
Gearing 🆙 for the Super 8s 👌 👌
— BCCI (@BCCI) June 19, 2024
Prep Mode 🔛 for #TeamIndia 👍 👍#T20WorldCup pic.twitter.com/DjR38cuJZi
इंग्लैंड के इन खिलाड़ियों पर होगा दारोमदार
इंग्लैंड के लिए बल्ले के साथ कप्तान जोस बटलर और फिल साल्ट टीम इंडिया के लिए खतरा बन सकते हैं, जबकि गेंद के साथ आदिल राशिद, ज्रोफ्रा आर्चर और क्रिस जोर्डन टीम के लिए घातक साबित हो सकते हैं. बटलर ने 191 और साल्ट ने 183 रन बनाए हैं. जबकि राशिद ने 9, आर्चर ने 9 और जोर्डन ने 7 विकेट हासिल किए हैं.
FIVE wickets in SIX balls! 🤩
— England Cricket (@englandcricket) June 23, 2024
1️⃣7️⃣.6️⃣: 𝗛𝗮𝗿𝗺𝗲𝗲𝘁 𝗦𝗶𝗻𝗴𝗵 𝗰 𝗝𝗼𝗿𝗱𝗮𝗻 𝗯 𝗖𝘂𝗿𝗿𝗮𝗻 𝟮𝟭
1️⃣8️⃣.1️⃣: 𝗖𝗼𝗿𝗲𝘆 𝗔𝗻𝗱𝗲𝗿𝘀𝗼𝗻 𝗰 𝗕𝗿𝗼𝗼𝗸 𝗯 𝗝𝗼𝗿𝗱𝗮𝗻 𝟮𝟵
1️⃣8️⃣.2️⃣: Dot ball
1️⃣8️⃣.3️⃣: 𝗔𝗹𝗶 𝗞𝗵𝗮𝗻 𝗯 𝗝𝗼𝗿𝗱𝗮𝗻 𝟬
1️⃣8️⃣.4️⃣: 𝗡𝗼𝘀𝘁𝗵𝘂𝘀𝗵 𝗞𝗲𝗻𝗷𝗶𝗴𝗲… pic.twitter.com/ohtyNhVBXJ
भारत और इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग 11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह.
इंग्लैंड: फिल साल्ट, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, रीस टॉपले.