ETV Bharat / sports

यशस्वी जायसवाल ने जीता फैंस का दिल, मास्टर ब्लास्टर के सम्मान में किया ये बड़ा काम - T20 World Cup 2024 - T20 WORLD CUP 2024

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के साथ यशस्वी जायसवाल नजर आए. इस दौरान दोनों के बीच काफी सम्मान देखा गया. इन दोनों की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहीं हैं. पढ़िए पूरी खबर..

Yashasvi Jaiswal and Sachin Tendulkar
यशस्वी जायसवाल और सचिन तेंदुलकर (IANS PHOTOS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 11, 2024, 12:22 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल अपने शानदार खेल से तो दुनिया भर के फैंस के दिल में अपनी जगह बना चुके हैं. लेकिन उन्होंने अपने विनम्र व्यवहार से एक बार फिर सभी का दिल छू लिया है. दरअसल भारत और पाकिस्तान के बीच 9 जून को टी20 विश्व कप 2024 में धमाकेदार मुकाबला खेला गया था. इस मैच को देखने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर अपने परिवार के साथ न्यूयॉर्क पहुंचे थे. इस दौरान जब वो मैदान पर मौजूद थे तब उनकी मुलाकात यशस्वी जायसवाल से हुई.

सचिन से मिले जायसवाल
इस मैच के दौरान जब जायसवाल और सचिन की मुलाकात हुई तब कुछ ऐसा देखने को मिला, जिसने सभी क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया. जब यशस्वी सचिन से मिले तब सबसे पहले उन्होंने सचिन के पैर छूने लगे, तभी सचिन ने उन्हें रोक दिया और गले लगा लिया. क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन से यशस्वी को गले मिलते हुए देख फैंस काफी खुश हुए. इस दौरान भारतीय क्रिकेट की युवा पीढ़ी को दिग्गज क्रिकेटर्स का सम्मान करते हुए भी देखा गया. इन दोनों की मुलाकात की तस्वीरे में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अब तक यशस्वी जायसवाल को भारत के लिए खेलने का मौका नहीं मिला है. वो टीम में बतौर सलामी बल्लेबाज शामिल हैं. ऐसे में उनकी जगह पर रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली पारी की शुरुआत कर रहे हैं. जायसवाल को बांग्लादेश के खिलाफ हुए अभ्यास मैच में भी मैदान पर उतरने का मौका नहीं दिया गया था. इसके साथ ही वो पहले आयरलैंड और फिर पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेले.

विराट कोहली दोनों मैचों में बतौर ओपनर फ्लॉप साबित हुए हैं. उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ 1 और पाकिस्तान के खिलाफ 4 रन बनाए हैं. ऐसे में अब हो सकता है कि यशस्वी को टीम में मौका दिया जाए और कोहली नंबर 3 पर खेलते हुए दिखाई दें.

ये खबर भी पढ़ें : WATCH: सिराज को क्यों आया बल्लेबाज वाला फील, जानिए अक्षर और पंत ने किस लिए दी उन्हें शाबासी

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल अपने शानदार खेल से तो दुनिया भर के फैंस के दिल में अपनी जगह बना चुके हैं. लेकिन उन्होंने अपने विनम्र व्यवहार से एक बार फिर सभी का दिल छू लिया है. दरअसल भारत और पाकिस्तान के बीच 9 जून को टी20 विश्व कप 2024 में धमाकेदार मुकाबला खेला गया था. इस मैच को देखने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर अपने परिवार के साथ न्यूयॉर्क पहुंचे थे. इस दौरान जब वो मैदान पर मौजूद थे तब उनकी मुलाकात यशस्वी जायसवाल से हुई.

सचिन से मिले जायसवाल
इस मैच के दौरान जब जायसवाल और सचिन की मुलाकात हुई तब कुछ ऐसा देखने को मिला, जिसने सभी क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया. जब यशस्वी सचिन से मिले तब सबसे पहले उन्होंने सचिन के पैर छूने लगे, तभी सचिन ने उन्हें रोक दिया और गले लगा लिया. क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन से यशस्वी को गले मिलते हुए देख फैंस काफी खुश हुए. इस दौरान भारतीय क्रिकेट की युवा पीढ़ी को दिग्गज क्रिकेटर्स का सम्मान करते हुए भी देखा गया. इन दोनों की मुलाकात की तस्वीरे में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अब तक यशस्वी जायसवाल को भारत के लिए खेलने का मौका नहीं मिला है. वो टीम में बतौर सलामी बल्लेबाज शामिल हैं. ऐसे में उनकी जगह पर रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली पारी की शुरुआत कर रहे हैं. जायसवाल को बांग्लादेश के खिलाफ हुए अभ्यास मैच में भी मैदान पर उतरने का मौका नहीं दिया गया था. इसके साथ ही वो पहले आयरलैंड और फिर पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेले.

विराट कोहली दोनों मैचों में बतौर ओपनर फ्लॉप साबित हुए हैं. उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ 1 और पाकिस्तान के खिलाफ 4 रन बनाए हैं. ऐसे में अब हो सकता है कि यशस्वी को टीम में मौका दिया जाए और कोहली नंबर 3 पर खेलते हुए दिखाई दें.

ये खबर भी पढ़ें : WATCH: सिराज को क्यों आया बल्लेबाज वाला फील, जानिए अक्षर और पंत ने किस लिए दी उन्हें शाबासी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.