नई दिल्ली: इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा इन दिनों भारत के टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. उनकी कप्तानी में भारत ने पाकिस्तान पर रोमांचक मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की थी. इस हाई प्रेशर मैच के बाद अब रोहित अपनी फैमिली के साथ एन्जॉय करते हुए नजर आ रहे हैं. हिटमैन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.
परिवार संग एन्जॉय करते नजर आए रोहित
रोहित शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरें शेयर की हैं. उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा, 'वन विद नेचर'. इन तस्वीरों में रोहित शर्मा अपनी पत्नी रितिका सजदेह और बेटी समायरा के साथ प्रकृति का आनंद लेते हुए नजर आ रहे हैं. रोहित ने पोस्ट करते हुए कुल 5 तस्वीरें शेयर की है, जिसमें एक तस्वीरे में वो पत्नी और बेटी के साथ बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं. तो वहीं दूसरी तस्वीर में वो अपनी बेटी और पत्नी का हाथ थामे खड़े हुए नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही एक तस्वीर में वहां के प्रकृतिक नजारे देखे जा सकते हैं. इस समय रोहित शर्मा न्यूयॉर्क में मौजूद है, उनके साथ वहां उनकी पत्नी और बेटी भी मौजूद हैं.
रोहित शर्मा ने टी20 विश्व कप के पहले मैच में आयरलैंड के खिलाफ शानदार अर्धशतक जड़ा था, उन्होंने 37 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्कों के साथ 52 रनों की पारी खेली और रिटायर्ट हर्ड होकर पवेलियन लौटे. इसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे मैच में रोहित ने 12 गेंदों में 1 चौके और 1 छक्के के साथ कुल 13 रन बनाए. अब उनके पास मौका होगा कि वो 12 जून को यूएसए के खिलाफ होने वाले मैच में एक बार फिर अपने बल्ले से धमाल मचा सकते हैं.