ETV Bharat / sports

टी20 वर्ल्ड कप से पहले दिग्गज की बड़ी भविष्यवाणी, बुमराह और हेड बनेंगे हीरो - T20 World Cup 2024

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 30, 2024, 5:25 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ने जसप्रीत बुमराह और ट्रेविस हेड को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है. टी20 विश्व कप से पहले उन्होंने इन दोनों खिलाड़ियों को इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने और रन बनाने वाला खिलाड़ी चुना है. पढ़िए पूरी खबर..

Jasprit Bumrah and Travis Head
जसप्रीत बुमराह और ट्रेविस हेड (ANI PHOTOS)

नई दिल्ली: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 की शुरुआत होने में अब सिर्फ 3 दिनों का समय बाकी है. इससे पहले ही ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर रिकी पोंटिंग ने एक बड़ी भविष्यवाणी कर दी है. उन्होंने इस सीजन के शुरू होने से पहले ही बात दिया है कि कौन से वो खिलाड़ी होंगे, जो टी20 विश्व कप के 9वें सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाएगा और सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम करेगा. पोंटिंग ने टी20 विश्व कप 20224 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज के लिए ऑस्ट्रेलिया के बांए हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड कौ चुना है तो वहीं, सबसे ज्यादा विकेट हासिल कनरे वाले गेंदबाज के रूप में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को चुना है.

जसप्रीत बुमराह लेंगे सबसे ज्यादा विकेट
पोंटिंग ने आईसीसी रिव्यू से कहा, इस टूर्नामेंट में मेरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज जसप्रीत बुमराह होंगे. मुझे लगता है कि वह कई सालों से बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज हैं. वह अभी-अभी आईपीएल में 13 मैचों में 20 विकेट लिए लेकर आ रहे हैं. वह नई गेंद से विकेट लेते हैं. वह कई मुश्किल ओवर भी करते हैं. जब आप टी20 क्रिकेट में मुश्किल ओवर करते हैं, तो आपको कई विकेट लेने का मौका मिलता है. इसलिए, मैं उनके साथ हूं.

ट्रेविस हेड बनाएंगे सबसे ज्यादा रन
पोंटिंग ने कहा, मेरी भविष्यवाणी है कि सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी ट्रैविस हेड होंगे. मुझे लगता है कि पिछले कुछ सालों में उन्होंने जो बेहतरीन क्रिकेट खेला है. मुझे लगता है कि वह इस समय निडर क्रिकेट खेल रहे हैं. आईसीसी वनडे पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ उन्होंने 67 गेंदों पर 109 रन बनाए थे. आईपीएल 2024 में हेड ने 15 मैचों में 567 रन बनाए हैं. अब उनके पास इस टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का मौका होगा.

ये खबर भी पढ़ें : टी20 विश्व कप के लिए न्यूयॉर्क पहुंचे रिंकू सिंह, जडेजा और कुलदीप के साथ शेयर की तस्वीर

नई दिल्ली: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 की शुरुआत होने में अब सिर्फ 3 दिनों का समय बाकी है. इससे पहले ही ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर रिकी पोंटिंग ने एक बड़ी भविष्यवाणी कर दी है. उन्होंने इस सीजन के शुरू होने से पहले ही बात दिया है कि कौन से वो खिलाड़ी होंगे, जो टी20 विश्व कप के 9वें सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाएगा और सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम करेगा. पोंटिंग ने टी20 विश्व कप 20224 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज के लिए ऑस्ट्रेलिया के बांए हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड कौ चुना है तो वहीं, सबसे ज्यादा विकेट हासिल कनरे वाले गेंदबाज के रूप में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को चुना है.

जसप्रीत बुमराह लेंगे सबसे ज्यादा विकेट
पोंटिंग ने आईसीसी रिव्यू से कहा, इस टूर्नामेंट में मेरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज जसप्रीत बुमराह होंगे. मुझे लगता है कि वह कई सालों से बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज हैं. वह अभी-अभी आईपीएल में 13 मैचों में 20 विकेट लिए लेकर आ रहे हैं. वह नई गेंद से विकेट लेते हैं. वह कई मुश्किल ओवर भी करते हैं. जब आप टी20 क्रिकेट में मुश्किल ओवर करते हैं, तो आपको कई विकेट लेने का मौका मिलता है. इसलिए, मैं उनके साथ हूं.

ट्रेविस हेड बनाएंगे सबसे ज्यादा रन
पोंटिंग ने कहा, मेरी भविष्यवाणी है कि सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी ट्रैविस हेड होंगे. मुझे लगता है कि पिछले कुछ सालों में उन्होंने जो बेहतरीन क्रिकेट खेला है. मुझे लगता है कि वह इस समय निडर क्रिकेट खेल रहे हैं. आईसीसी वनडे पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ उन्होंने 67 गेंदों पर 109 रन बनाए थे. आईपीएल 2024 में हेड ने 15 मैचों में 567 रन बनाए हैं. अब उनके पास इस टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का मौका होगा.

ये खबर भी पढ़ें : टी20 विश्व कप के लिए न्यूयॉर्क पहुंचे रिंकू सिंह, जडेजा और कुलदीप के साथ शेयर की तस्वीर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.