ETV Bharat / sports

WATCH: जडेजा को मिला बेस्ट फील्डर का मेडल, इंडियन ड्रेसिंग रूम में हुई जमकर मस्ती - T20 World Cup 2024

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 21, 2024, 2:21 PM IST

IND vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम ने शानदार जीत दर्ज कर सुपर-8 की बेहतरीन शुरुआत की है. इस मैच में बेस्ट फील्डर का मेडल रविंद्र जडेजा को मिला है. इसके साथ ही भारतीय ड्रेसिंग रूम में भी मजकर मस्ती होती हुई नजर आई.

T20 World Cup 2024
भारतीय क्रिकेट टीम (BCC VIDEO)

नई दिल्ली: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 मुकाबले में भारत ने अफगानिस्तान को 47 रनों से गुरुवार को धूल चटाई. इस मैच में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और धमाकेदार जीत दर्ज की. इस जीत के बाद भारतीय फील्डिंग कोच टी दिलीप सभी खिलाड़ियों की द्वारा मैदान पर की गई शानदार फील्डिंग की तारीफ की. इस दौरान भारतीय कोच राहुल द्रविड़ ने टीम स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को बेस्ट फील्डर का मेडल दिया, जिसका वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर बीसीसीआई ने शेयर किया है.

रविंद्र जडेजा को मिला बेस्ट फील्डर का मेडल
इस वीडियो की शुरुआत में टी दिलीप नजर आ रहे हैं. वो कहते हैं, हम सब ने इन हालातों में अच्छी फील्डिंग की और मैदान को अपना बना लिया. आप सभी ने अच्छे एगल कट किए और अच्छे थ्रो किए. आप सब एक न्यूनिट की तरह नजर आए. इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए वेल डन. अब अपने गेम के स्टार्स पर वापस आते हैं. इस बार बेस्ट फील्डिंग के दावेदार हैं, अर्शदीप सिंह, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल और ऋषभ पंत. इसके बाद दिलीप कहते हैं, आज मेडल वो देंगे जो अपने करियर के दौरान काफी सुस्त और बेहतरीन रहे हैं, राहुल द्रविड़. इसके बाद राहुल जडेजा को मेडल पहनाते हैं और मजाकिया अंदाज में जडेजा राहुल को हवा में उठा लेते हैं.

जडेजा ने सिराज को बोला थैंक्स
इस वीडियो के अंत में जडेजा कहते हैं कि ये मेडल मेरे लिए बहुत मायने रखता है. मेडल पाकर मैं बहुत खुश हूं, खासकर मैं बेस्ट फील्डर मोहम्मद सिराज से प्रेरित हूं, थैंक्यू सिराज. इस दौरान सिराज हंसते हुए नजर आते हैं. इस वीडियो के दौरान सभी भारतीय खिलाड़ियों को मस्ती के मूड में देखा जा सकता है.

ये खबर भी पढ़ें : सूर्यकुमार यादव ने अर्धशतकीय पारी खेल रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने तीसरे भारतीय बल्लेबाज

नई दिल्ली: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 मुकाबले में भारत ने अफगानिस्तान को 47 रनों से गुरुवार को धूल चटाई. इस मैच में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और धमाकेदार जीत दर्ज की. इस जीत के बाद भारतीय फील्डिंग कोच टी दिलीप सभी खिलाड़ियों की द्वारा मैदान पर की गई शानदार फील्डिंग की तारीफ की. इस दौरान भारतीय कोच राहुल द्रविड़ ने टीम स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को बेस्ट फील्डर का मेडल दिया, जिसका वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर बीसीसीआई ने शेयर किया है.

रविंद्र जडेजा को मिला बेस्ट फील्डर का मेडल
इस वीडियो की शुरुआत में टी दिलीप नजर आ रहे हैं. वो कहते हैं, हम सब ने इन हालातों में अच्छी फील्डिंग की और मैदान को अपना बना लिया. आप सभी ने अच्छे एगल कट किए और अच्छे थ्रो किए. आप सब एक न्यूनिट की तरह नजर आए. इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए वेल डन. अब अपने गेम के स्टार्स पर वापस आते हैं. इस बार बेस्ट फील्डिंग के दावेदार हैं, अर्शदीप सिंह, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल और ऋषभ पंत. इसके बाद दिलीप कहते हैं, आज मेडल वो देंगे जो अपने करियर के दौरान काफी सुस्त और बेहतरीन रहे हैं, राहुल द्रविड़. इसके बाद राहुल जडेजा को मेडल पहनाते हैं और मजाकिया अंदाज में जडेजा राहुल को हवा में उठा लेते हैं.

जडेजा ने सिराज को बोला थैंक्स
इस वीडियो के अंत में जडेजा कहते हैं कि ये मेडल मेरे लिए बहुत मायने रखता है. मेडल पाकर मैं बहुत खुश हूं, खासकर मैं बेस्ट फील्डर मोहम्मद सिराज से प्रेरित हूं, थैंक्यू सिराज. इस दौरान सिराज हंसते हुए नजर आते हैं. इस वीडियो के दौरान सभी भारतीय खिलाड़ियों को मस्ती के मूड में देखा जा सकता है.

ये खबर भी पढ़ें : सूर्यकुमार यादव ने अर्धशतकीय पारी खेल रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने तीसरे भारतीय बल्लेबाज
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.