नई दिल्ली: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 मुकाबले में भारत ने अफगानिस्तान को 47 रनों से गुरुवार को धूल चटाई. इस मैच में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और धमाकेदार जीत दर्ज की. इस जीत के बाद भारतीय फील्डिंग कोच टी दिलीप सभी खिलाड़ियों की द्वारा मैदान पर की गई शानदार फील्डिंग की तारीफ की. इस दौरान भारतीय कोच राहुल द्रविड़ ने टीम स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को बेस्ट फील्डर का मेडल दिया, जिसका वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर बीसीसीआई ने शेयर किया है.
रविंद्र जडेजा को मिला बेस्ट फील्डर का मेडल
इस वीडियो की शुरुआत में टी दिलीप नजर आ रहे हैं. वो कहते हैं, हम सब ने इन हालातों में अच्छी फील्डिंग की और मैदान को अपना बना लिया. आप सभी ने अच्छे एगल कट किए और अच्छे थ्रो किए. आप सब एक न्यूनिट की तरह नजर आए. इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए वेल डन. अब अपने गेम के स्टार्स पर वापस आते हैं. इस बार बेस्ट फील्डिंग के दावेदार हैं, अर्शदीप सिंह, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल और ऋषभ पंत. इसके बाद दिलीप कहते हैं, आज मेडल वो देंगे जो अपने करियर के दौरान काफी सुस्त और बेहतरीन रहे हैं, राहुल द्रविड़. इसके बाद राहुल जडेजा को मेडल पहनाते हैं और मजाकिया अंदाज में जडेजा राहुल को हवा में उठा लेते हैं.
जडेजा ने सिराज को बोला थैंक्स
इस वीडियो के अंत में जडेजा कहते हैं कि ये मेडल मेरे लिए बहुत मायने रखता है. मेडल पाकर मैं बहुत खुश हूं, खासकर मैं बेस्ट फील्डर मोहम्मद सिराज से प्रेरित हूं, थैंक्यू सिराज. इस दौरान सिराज हंसते हुए नजर आते हैं. इस वीडियो के दौरान सभी भारतीय खिलाड़ियों को मस्ती के मूड में देखा जा सकता है.