नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने धमाकेदार प्रदर्शन किया. पंत ने बल्लेबाजी करते हुए 31 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 135.48 की स्ट्राइक रेट के साथ 42 रनों की शानदार पारी खेली. उनकी इस पारी की बदौलत भारतीय टीम 119 रनों के स्कोर तक पहुंच पाई. इसके बाद जब पाकिस्तान भारत से मिले 120 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रहा था, तब ऋषभ पंत ने बेहतरीन विकेटकीपिंग की और 3 हैरतअंगेज कैच पकड़ते हुए भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. भारत ने पाकिस्तान के ऊपर इस रोमांचक मुकाबले में 6 रनों से जीत दर्ज कर ली.
पंत के शानदार प्रदर्शन पर बोली रवि
इस शानदार प्रदर्शन के बाद ऋषभ पंत को भारत के बेस्ट फील्डिर का अवॉर्ड भी दिया गया. ये अवॉर्ड उन्हें रवि शास्त्री ड्रेसिंग के हाथों मिला. इस अवॉर्ड को देते समय शास्त्री ने ऋषभ के बारे में बात की और वो इस दौरान काफी भावुक पल साझा करते हुए नजर आए. उन्होंने पंत के जीवन में पीछे जाकर उनकी सड़क दुर्घटना के बारे में बात की और पंत की जमकर तारीफ भी की.
शास्त्री ने की ऋषभ पंत की तारीफ
रवि शास्त्री ने कहा कि, 'मेरी आंखों में आंसू थे जब मैंने ऋषभ के एक्सीडेंट के बारे में पढ़ा था. जब मैंने इस हॉस्पिटल में देखा तब वो हालात सबसे ज्यादा डरावना था. लेकिन ये वहां से यहां तक आया है, पाकिस्तान और भारत जैसे बड़े प्रेसर वाले मैच में जो प्रदर्शन किया है. इसकी बैटिंग के बारे में सब जानते हैं कि ये क्या कर सकता है, लेकिन इसकी विकेटकीपिंग और इसकी रेंज बेहतरीन है. ऑपरेशन के बाद इसका यहां आना और ऐसा प्रदर्शन करना बेहतरीन है. ये सभी से लिए प्रेरणा है. तुमने पिछले समय में जो कुछ देखा है, तुमने हर जीत पर जीत हासिल कर ली है, कीप-अप द गुड वर्क और कीप गोइंग'.