नई दिल्ली : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पैट कमिंस ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए रिकॉर्ड बनाया है. ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप का 48वां मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले में पैट कमिंस ने शानदार गेंदबाजी करते हुए एक बार फिर हैट्रिक अपने नाम की है.
पैट कमिंस ने 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर अफगानी कप्तान राशिद खान को पवेलियन की राह दिखाई. उसके बाद वह 20वां ओवर लेकर आए और उन्होंने पहली ही गेंद पर करीम जन्नत को कैच आउट कराया और दूसरी गेंद पर गुलबदीन नाइब को पवेलियन भेज दिया. इस तरह पैट कमिंस का इस मैच में हैट्रिक हुआ.
इससे पहले मुकाबले में पैट कमिंस ने बांग्लादेश के खिलाफ हैट्रिक लिया था. जहां, कमिंस ने बांग्लादेश के तीन महत्वपूर्ण बल्लेबाज महमूदुल्लाह, मेहदी हसन और तौहीद ह्रदय को पवेलियन की राह दिखाई थी. अफगानिस्तान के खिलाफ हैट्रिक लेते ही पैट कमिंस टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में लगातार दो मैचों में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं.
इतना ही नहीं पैट कमिंस टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में भी लगातार 2 मैचों में हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज भी हो गए हैं. टी20 वर्ल्ड कप में अभी तक सिर्फ पैट कमिंस ने ही हैट्रिक ली है. पैट कमिंस की यह हैट्रिक ऐसे समय में आई है जब ऑस्ट्रेलिया पहले 15 ओवर तक एक भी विकेट हासिल नहीं कर पाई थी और अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाजों ने 95 गेंदों में 118 रन की पार्टनरशिप की. उसके बाद उन्होंने अपना शानदार स्पैल डालते हुए रिकॉर्ड बनाया.