ETV Bharat / sports

विश्व कप के लिए न्यूजीलैंड के स्क्वाड का एलान, जानें कौन करेगा कप्तानी - T20 World Cup 2024 - T20 WORLD CUP 2024

T20 World Cup 2024 : टी20 विश्व कप के लिए सभी टीमें अपनी तैयारियों के अंतिम रूप देने पर लगी हुई हैं. ऐसे में न्यूजीलैंड ने टी20 विश्व कप के लिए अपनी 15 सदस्यी टीम की घोषणा कर दी है. साथ ही अब न्यूजीलैंड ब्लेक जर्सी में नजर नहीं आएगी.

न्यूजीलैंड की टीम
न्यूजीलैंड की टीम
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 29, 2024, 10:49 AM IST

Updated : Apr 29, 2024, 3:46 PM IST

नई दिल्ली : टी20 विश्व कप कप में सिर्फ 31 दिन बचे हैं. ऐसे में सभी टीमें अपना बेस्ट स्क्वाड़ ढूंढने मे जुटी हुई है लेकिन न्यूजीलैंड की यह तलाश खत्म हो गई है. न्यूजीलैंड ने सोमवार को टी20 विश्व कप 2024 के लिए अपने 15 सदस्यी टीम की घोषणा कर दी है. जिसमें पिछले साल हुए वनडे विश्व कप में कप्तानी करने वाले केन विलियम्सन को कप्तान बनाया गया है.

विलियम्सन का यह छठा टी20 विश्व कप होगा. विलियम्सन इससे पहले तीन विश्व कप में कप्तानी कर चुके है यह उनका चौथा विश्व कप होगा जिसमें वह कप्तान के रूप में खेलेंगे. इसके अलावा टीम साउदी को भी स्क्वाड़ का हिस्सा बनाया गया है जो सातवें विश्व कप में हिस्सा लेंगे. वह वर्तमान में अंतरराष्ट्रीय टी20 के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. ट्रेंट बोल्ट को भी टीम में शामिल किया गया है यह उनका पांचवा टी20 विश्व कप होगा.

इसके अलावा न्यूजीलैंड के स्क्वाड में मैट हेनरी और ऑलराउंडर रचिन रविंद्र सिर्फ 2 ही खिलाड़ी ऐसे हैं जिनको टी20 विश्व कप का कोई भी अनुभव नहीं है.

न्यूजीलैंड के कोच ने घोषणा करते हुए कहा कि 'किसी खास आयोजन के लिए टीम का चयन करना हमेशा एक रोमांचक समय होता है. मैं आज चयनित सभी लोगों को बधाई देना चाहता हूं. विश्व टूर्नामेंट में अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का यह एक विशेष समय है'. उन्होंने आगे कहा कि 'हमें उम्मीद है कि वेस्ट इंडीज के आयोजन स्थल काफी अलग परिस्थितियों की पेशकश करेंगे और हमें लगता है कि हमने उन परिस्थितियों के अनुकूल होने की गुंजाइश के साथ एक टीम का चयन किया है'.

कोच स्टीड ने कहा कि उन्हें पहली बार आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए हेनरी और रवींद्र के रूप में दो खिलाड़ियों की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. उन्होंने कहा, मैट ने चयन पर विचार करने के लिए टी20 खेल के सभी चरणों में अपने कौशल पर असाधारण रूप से कड़ी मेहनत की है.

न्यूजीलैंड आईसीसी टी20 विश्व कप टीम

केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, ट्रेंट बोल्ट, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवीन्द्र, मिशेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी (बेन सियर्स - ट्रैवलिंग रिजर्व)

यह भी पढ़ें : भारत को चैंपियन बनाने वाले गैरी कर्स्टन होंगे पाकिस्तान के मुख्य कोच, इस दिग्गज को भी मिली बड़ी जिम्मेदारी

नई दिल्ली : टी20 विश्व कप कप में सिर्फ 31 दिन बचे हैं. ऐसे में सभी टीमें अपना बेस्ट स्क्वाड़ ढूंढने मे जुटी हुई है लेकिन न्यूजीलैंड की यह तलाश खत्म हो गई है. न्यूजीलैंड ने सोमवार को टी20 विश्व कप 2024 के लिए अपने 15 सदस्यी टीम की घोषणा कर दी है. जिसमें पिछले साल हुए वनडे विश्व कप में कप्तानी करने वाले केन विलियम्सन को कप्तान बनाया गया है.

विलियम्सन का यह छठा टी20 विश्व कप होगा. विलियम्सन इससे पहले तीन विश्व कप में कप्तानी कर चुके है यह उनका चौथा विश्व कप होगा जिसमें वह कप्तान के रूप में खेलेंगे. इसके अलावा टीम साउदी को भी स्क्वाड़ का हिस्सा बनाया गया है जो सातवें विश्व कप में हिस्सा लेंगे. वह वर्तमान में अंतरराष्ट्रीय टी20 के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. ट्रेंट बोल्ट को भी टीम में शामिल किया गया है यह उनका पांचवा टी20 विश्व कप होगा.

इसके अलावा न्यूजीलैंड के स्क्वाड में मैट हेनरी और ऑलराउंडर रचिन रविंद्र सिर्फ 2 ही खिलाड़ी ऐसे हैं जिनको टी20 विश्व कप का कोई भी अनुभव नहीं है.

न्यूजीलैंड के कोच ने घोषणा करते हुए कहा कि 'किसी खास आयोजन के लिए टीम का चयन करना हमेशा एक रोमांचक समय होता है. मैं आज चयनित सभी लोगों को बधाई देना चाहता हूं. विश्व टूर्नामेंट में अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का यह एक विशेष समय है'. उन्होंने आगे कहा कि 'हमें उम्मीद है कि वेस्ट इंडीज के आयोजन स्थल काफी अलग परिस्थितियों की पेशकश करेंगे और हमें लगता है कि हमने उन परिस्थितियों के अनुकूल होने की गुंजाइश के साथ एक टीम का चयन किया है'.

कोच स्टीड ने कहा कि उन्हें पहली बार आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए हेनरी और रवींद्र के रूप में दो खिलाड़ियों की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. उन्होंने कहा, मैट ने चयन पर विचार करने के लिए टी20 खेल के सभी चरणों में अपने कौशल पर असाधारण रूप से कड़ी मेहनत की है.

न्यूजीलैंड आईसीसी टी20 विश्व कप टीम

केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, ट्रेंट बोल्ट, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवीन्द्र, मिशेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी (बेन सियर्स - ट्रैवलिंग रिजर्व)

यह भी पढ़ें : भारत को चैंपियन बनाने वाले गैरी कर्स्टन होंगे पाकिस्तान के मुख्य कोच, इस दिग्गज को भी मिली बड़ी जिम्मेदारी
Last Updated : Apr 29, 2024, 3:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.