नई दिल्ली : टी20 विश्व कप 2024 में नीदरलैंड ने नेपाल को रौंद कर जीत के साथ आगाज किया है. मंगलवार को खेले गए मुकाबले में नीदरलैंड ने नेपाल को 8 गेंद शेष रहते 6 विकेट से हरा दिया. इस दौरान नीदरलैंड के बल्लेबाज मैक्स ओडोड ने लक्ष्य का पीछा करते हुए अर्धशतकीय पारी खेली.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी नेपाल की टीम 19.2 ओवर में 106 रन पर ऑल आउट हो गई. नेपाल के खिलाड़ियों कता बेहद ही खराब प्रदर्शन देखने को मिला. कप्तान रोहिच पेडोल ने 37 गेंदों में 35 रन बनाए. इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज खास प्रदर्शन नहीं कर सका. वहीं, नीदरलैंड के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की.
नीदरलैंड की तरफ से टिम प्रिंगल, लोगान वॉन बीक ने 3-3 विकेट झटके. इसके अलावा पॉल वॉन मीकरेन और बास द लीदे ने 2-2 विकेट झटकर नेपाल को बल्लेबाजी क्रम को तहस-नहस कर दिया.
107 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड ने लक्ष्य को 18.4 ओवर में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया. नीदरलैंड की तरफ से मैक्स ओडोड ने नाबाद 54 रन बनाए. इसके अलावा विक्रमजीत सिंह ने 22 रन की पारी खेली. बास द लीदे 10 गेंदों में 12 रन बनाकर नाबाद रहे. टिम प्रिंगल को उनके बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन के आधार पर प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट टुना गा