ETV Bharat / sports

रोहित शर्मा की तारीफ में दिग्गजों ने बांधे पुल, स्टार्क की पत्नी समेत जानिए क्या बोले क्रिकेटर - T20 World Cup 2024 - T20 WORLD CUP 2024

Rohit Sharma : भारतीय टीम की ऑस्ट्रेलिया पर जीत के बाद रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की जा रही है. क्रिकेट के तमाम दिग्गजों ने उनकी जमकर तारीफ की है. जानिए कौन-क्या बोला...

T20 World Cup 2024
विरेंद्र सहवाग, रोहित शर्मा और एलिसा हीली फाइल फोटो (IANS PHOTO)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 26, 2024, 10:24 AM IST

नई दिल्ली : टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में भारत ने जगह बना ली है. अब टीम इंडिया गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ अपना सेमीफाइनल मुकाबला खेलेगी. जहां, उसके पास टी20 वर्ल्ड कप 2022 की 10 विकेट से हार का बदला लेने का मौका होगा. रोहित शर्मा इस समय अपनी शानदार फॉर्म में लौट चुके हैं.

रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए 41 गेंदों में 92 रन ठोके थे. उनकी इस पारी के दम पर भारतीय टीम कंगारुओं के खिलाफ 200 से ज्यादा का स्कोर बना पाई थी. रोहित ने मिचेल स्टार्क की जमकर क्लास लेते हुए एक ओवर में 28 रन ठोक डाले थे. उनकी इस पारी के बाद क्रिकेट के दिग्गजों ने उनकी जमकर तारीफ की.

नासिर हुसैन
पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर नासिर हुसैन ने कहा 'रोहित शर्मा की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पारी व्हाइट बॉल क्रिकेट की सबसे बेहतरीन पारियों में से एक थी जो मैंने कभी देखी है. रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने आगे कहा 'रोहित शर्मा ने एडिलेड सेमीफाइनल के बाद भारत की मानसिकता बदल दी, यह वनडे विश्व कप 2023 में और अब इस टी20 विश्व कप में भी देखने को मिला. इसका नेतृत्व पूरी तरह से रोहित शर्मा ने किया. अगर आप कप्तान के तौर पर बात करना चाहते हैं और रोहित शर्मा ने ऐसा किया

विरेंद्र सहवाग
पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने क्रिकबज से बात करते हुए कहा - 'अगर कोई एक खिलाड़ी है जिसका खेल देखने के लिए मुझे टिकट खरीदना पड़ेगा, तो वह रोहित शर्मा होंगे. उनकी बल्लेबाजी पूरी तरह से पैसे वसूल है. इसके अलावा दिनेश कार्तिक ने उसी शॉ में रोहित की पारी को अवास्तविक, उत्कृष्ट, असाधारण और शानदार बताया.

एलिसा हीली
महिला ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की खिलाड़ी एलिसा हीली ने कहा - 'मुझे रोहित शर्मा को बल्लेबाजी करते देखना बहुत पसंद है. वह गेंद को सबसे अच्छे स्ट्राइकर में से एक हैं. एक बार जब वह चल पड़ते हैं, तो उन्हें रोकना वाकई बहुत मुश्किल होता है. वह शॉर्ट बॉल के बेहतरीन खिलाड़ी हैं.

जहीर खान
पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान ने कहा - 'रोहित शर्मा आक्रामक खेलना चाहते थे और वह चाहते थे कि टीम टी20 क्रिकेट में अलग तरह से बल्लेबाजी करे और अलग तरीके से खेले और रोहित ने खुद उदाहरण पेश करके यह हासिल किया. जब वह 90 रनों के आस पास बल्लेबाजी कर रहे थे, तो वह अपने शतक की तलाश में नहीं थे, वह टीम के लिए रन बनाने की तलाश में थे.

एडम गिलक्रिस्ट
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट ने कहा - 'लोग रोहित शर्मा और उनके टी20 क्रिकेट प्रभाव और फॉर्म पर सवाल उठा रहे थे. और यह रोहित शर्मा का बयान है जो टी20 फॉर्म पर संदेह को शांत करता है. यह प्रेरणादायक और साहसी है.

अर्शदीप सिंह
वर्ल्ड कप में भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने कहा - 'रोहित शर्मा भैया ने उस पिच पर लंबी पारी खेली जो एक नए बल्लेबाज के लिए मुश्किल थी. रोहित शर्मा की पारी के लिए रोहित भैया की सराहना.

यह भी पढ़ें : महिला एशिया कप का नया शेड्यूल हुआ जारी, इस दिन भिड़ेंगी भारत-पाकिस्तान की टीम

नई दिल्ली : टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में भारत ने जगह बना ली है. अब टीम इंडिया गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ अपना सेमीफाइनल मुकाबला खेलेगी. जहां, उसके पास टी20 वर्ल्ड कप 2022 की 10 विकेट से हार का बदला लेने का मौका होगा. रोहित शर्मा इस समय अपनी शानदार फॉर्म में लौट चुके हैं.

रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए 41 गेंदों में 92 रन ठोके थे. उनकी इस पारी के दम पर भारतीय टीम कंगारुओं के खिलाफ 200 से ज्यादा का स्कोर बना पाई थी. रोहित ने मिचेल स्टार्क की जमकर क्लास लेते हुए एक ओवर में 28 रन ठोक डाले थे. उनकी इस पारी के बाद क्रिकेट के दिग्गजों ने उनकी जमकर तारीफ की.

नासिर हुसैन
पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर नासिर हुसैन ने कहा 'रोहित शर्मा की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पारी व्हाइट बॉल क्रिकेट की सबसे बेहतरीन पारियों में से एक थी जो मैंने कभी देखी है. रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने आगे कहा 'रोहित शर्मा ने एडिलेड सेमीफाइनल के बाद भारत की मानसिकता बदल दी, यह वनडे विश्व कप 2023 में और अब इस टी20 विश्व कप में भी देखने को मिला. इसका नेतृत्व पूरी तरह से रोहित शर्मा ने किया. अगर आप कप्तान के तौर पर बात करना चाहते हैं और रोहित शर्मा ने ऐसा किया

विरेंद्र सहवाग
पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने क्रिकबज से बात करते हुए कहा - 'अगर कोई एक खिलाड़ी है जिसका खेल देखने के लिए मुझे टिकट खरीदना पड़ेगा, तो वह रोहित शर्मा होंगे. उनकी बल्लेबाजी पूरी तरह से पैसे वसूल है. इसके अलावा दिनेश कार्तिक ने उसी शॉ में रोहित की पारी को अवास्तविक, उत्कृष्ट, असाधारण और शानदार बताया.

एलिसा हीली
महिला ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की खिलाड़ी एलिसा हीली ने कहा - 'मुझे रोहित शर्मा को बल्लेबाजी करते देखना बहुत पसंद है. वह गेंद को सबसे अच्छे स्ट्राइकर में से एक हैं. एक बार जब वह चल पड़ते हैं, तो उन्हें रोकना वाकई बहुत मुश्किल होता है. वह शॉर्ट बॉल के बेहतरीन खिलाड़ी हैं.

जहीर खान
पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान ने कहा - 'रोहित शर्मा आक्रामक खेलना चाहते थे और वह चाहते थे कि टीम टी20 क्रिकेट में अलग तरह से बल्लेबाजी करे और अलग तरीके से खेले और रोहित ने खुद उदाहरण पेश करके यह हासिल किया. जब वह 90 रनों के आस पास बल्लेबाजी कर रहे थे, तो वह अपने शतक की तलाश में नहीं थे, वह टीम के लिए रन बनाने की तलाश में थे.

एडम गिलक्रिस्ट
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट ने कहा - 'लोग रोहित शर्मा और उनके टी20 क्रिकेट प्रभाव और फॉर्म पर सवाल उठा रहे थे. और यह रोहित शर्मा का बयान है जो टी20 फॉर्म पर संदेह को शांत करता है. यह प्रेरणादायक और साहसी है.

अर्शदीप सिंह
वर्ल्ड कप में भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने कहा - 'रोहित शर्मा भैया ने उस पिच पर लंबी पारी खेली जो एक नए बल्लेबाज के लिए मुश्किल थी. रोहित शर्मा की पारी के लिए रोहित भैया की सराहना.

यह भी पढ़ें : महिला एशिया कप का नया शेड्यूल हुआ जारी, इस दिन भिड़ेंगी भारत-पाकिस्तान की टीम
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.