नई दिल्ली : टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में भारत ने जगह बना ली है. अब टीम इंडिया गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ अपना सेमीफाइनल मुकाबला खेलेगी. जहां, उसके पास टी20 वर्ल्ड कप 2022 की 10 विकेट से हार का बदला लेने का मौका होगा. रोहित शर्मा इस समय अपनी शानदार फॉर्म में लौट चुके हैं.
रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए 41 गेंदों में 92 रन ठोके थे. उनकी इस पारी के दम पर भारतीय टीम कंगारुओं के खिलाफ 200 से ज्यादा का स्कोर बना पाई थी. रोहित ने मिचेल स्टार्क की जमकर क्लास लेते हुए एक ओवर में 28 रन ठोक डाले थे. उनकी इस पारी के बाद क्रिकेट के दिग्गजों ने उनकी जमकर तारीफ की.
Nasser Hussain said - " rohit sharma changed the mentality of india after adelaide semifinal, it was noticeable in odi wc 2023 and now in this t20 wc. it was completely led by rohit sharma. if you want to talk the talk as captain and rohit sharma did". (sky cricket). pic.twitter.com/BBbqLa1oMc
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) June 25, 2024
नासिर हुसैन
पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर नासिर हुसैन ने कहा 'रोहित शर्मा की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पारी व्हाइट बॉल क्रिकेट की सबसे बेहतरीन पारियों में से एक थी जो मैंने कभी देखी है. रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने आगे कहा 'रोहित शर्मा ने एडिलेड सेमीफाइनल के बाद भारत की मानसिकता बदल दी, यह वनडे विश्व कप 2023 में और अब इस टी20 विश्व कप में भी देखने को मिला. इसका नेतृत्व पूरी तरह से रोहित शर्मा ने किया. अगर आप कप्तान के तौर पर बात करना चाहते हैं और रोहित शर्मा ने ऐसा किया
Nasser Hussain talking about on Rohit Sharma. (Sky Sports Cricket).
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) June 25, 2024
- THE LEGACY & GREATNESS OF HITMAN. 🌟pic.twitter.com/SWfU3hHJsq
विरेंद्र सहवाग
पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने क्रिकबज से बात करते हुए कहा - 'अगर कोई एक खिलाड़ी है जिसका खेल देखने के लिए मुझे टिकट खरीदना पड़ेगा, तो वह रोहित शर्मा होंगे. उनकी बल्लेबाजी पूरी तरह से पैसे वसूल है. इसके अलावा दिनेश कार्तिक ने उसी शॉ में रोहित की पारी को अवास्तविक, उत्कृष्ट, असाधारण और शानदार बताया.
Virender Sehwag said - " if there is one player whose game i would have to buy a ticket to watch, it would be rohit sharma. his batting is absolutely value the money". (cricbuzz). pic.twitter.com/ldR6a1WY6b
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) June 25, 2024
एलिसा हीली
महिला ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की खिलाड़ी एलिसा हीली ने कहा - 'मुझे रोहित शर्मा को बल्लेबाजी करते देखना बहुत पसंद है. वह गेंद को सबसे अच्छे स्ट्राइकर में से एक हैं. एक बार जब वह चल पड़ते हैं, तो उन्हें रोकना वाकई बहुत मुश्किल होता है. वह शॉर्ट बॉल के बेहतरीन खिलाड़ी हैं.
Alyssa Healy talking about on Rohit Sharma. (Video - LiSTNR Sport YT).
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) June 26, 2024
- THE GREATNESS OF THE HITMAN. 🐐🌟pic.twitter.com/QX2NskVYVk
जहीर खान
पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान ने कहा - 'रोहित शर्मा आक्रामक खेलना चाहते थे और वह चाहते थे कि टीम टी20 क्रिकेट में अलग तरह से बल्लेबाजी करे और अलग तरीके से खेले और रोहित ने खुद उदाहरण पेश करके यह हासिल किया. जब वह 90 रनों के आस पास बल्लेबाजी कर रहे थे, तो वह अपने शतक की तलाश में नहीं थे, वह टीम के लिए रन बनाने की तलाश में थे.
Zaheer Khan said - " rohit sharma wanted to play aggressively & he wanted team bats & approach differently in t20 cricket and rohit achieved that by leading by example himself. when he's was 90s, he wasn't looking for his hundred, he looking to score runs for team". (cricbuzz). pic.twitter.com/fMLMDE9TM2
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) June 25, 2024
एडम गिलक्रिस्ट
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट ने कहा - 'लोग रोहित शर्मा और उनके टी20 क्रिकेट प्रभाव और फॉर्म पर सवाल उठा रहे थे. और यह रोहित शर्मा का बयान है जो टी20 फॉर्म पर संदेह को शांत करता है. यह प्रेरणादायक और साहसी है.
Adam Gilchrist said - " people questioning on rohit sharma and his t20 cricket impact & form. and this is rohit sharma's statement knock silences doubts on t20 form. that is inspirational and courageous from rohit sharma". (cricbuzz). pic.twitter.com/y5yFnlOjSR
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) June 25, 2024
अर्शदीप सिंह
वर्ल्ड कप में भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने कहा - 'रोहित शर्मा भैया ने उस पिच पर लंबी पारी खेली जो एक नए बल्लेबाज के लिए मुश्किल थी. रोहित शर्मा की पारी के लिए रोहित भैया की सराहना.