नई दिल्ली: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 के अपने पहले मैच में भारतीय टीम ने अफगानिस्तान पर 47 रनों की धमाकेदार जीत दर्ज की. इस जीत में भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह ने अहम भूमिका निभाई. इन दोनों गेंदबाजों ने भारत के लिए 3-3 विकेट हासिल किए. भारत को पहली सफलता जसप्रीत बुमराह ने दिलाई. उन्होंने रहमानुल्लाह गुरबाज़ को 11 रन के निजी स्कोर पर ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराया. इसके बाद उन्होंने हज़रतुल्लाह ज़ज़ई को 2 रन के निजी स्कोर पर रविंद्र जडेजा के हाथों कैच आउट करा दिया.
बुमराह ने 7 रन देकर हासिल किए 3 विकेट
बुमराह ने अपना तीसरा विकेट नजीबुल्लाह जादरान के रूप में हासिल किया. जादरान 16वें ओवर की दूसरी गेंद पर चालाकी के साथ रन बटोरना चाहते थे. उन्होंने जसप्रीत बुमराह को हटकर बड़ा शॉट खेलना चाहा, लेकिन बुमराह की आगे की लेंथ वाली गेंद पर वो गच्चा का गए और सीधे प्वाइंट पर खड़े अर्शदीप सिंह को कैच थमा बैठे. ये कैच काफी तेज गति से अर्शदीप के हाथों में गया था. इसके साथ ही नजीबुल्लाह 17 गेंदों में 2 छ्क्कों के साथ 19 रनों बनाकर आउट हुए गए. बुमराह ने इस मैच में 4 ओवर में 7 रन देकर 3 विकेट लिए, जबकि उन्होंने एक मेडन ओवर भी डाला.
अर्शदीप सिंह ने गेंद से किया कमाल
भारत के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को शुरुआत में नई गेंद से विकेट भले ही नहीं मिले लेकिन उन्होंने पुरानी गेंद से कमाल का प्रदर्शन किया. अर्शदीप ने 18वें ओवर की चौथी गेंद पर राशिद खान (12) और इसी ओवर की अगली गेंद पर नवीन-उल-हक (0) को आउट कर दिया. हालंकि वो अपनी हैट्रिक पूरी नहीं कर पाए. इसके बाद 20वें ओवर की अंतिम गेंद पर अर्शदीप ने नूर अहमद (12) को चलता कर दिया और अफगानिस्तान की पारी का अंत कर दिया. अर्शदीप ने 4 ओवर में 36 रन देकर 3 विकेट हासिल किए.
इस मैच में भारत ने सूर्यकुमार यादव के 53 और हार्दिक पांड्या के 32 रनों के चलते अफगानिस्तान को जीत के लिए 182 रनों का लक्ष्य दिया. अफगानी टीम इस टारगेट का पीछा करते हुए 134 पर ढेर हो गई और 47 रनों से मैच हार गई.