नई दिल्ली : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम न्यूयॉर्क में मौजूद है. रोहित शर्मा की कमान वाली भारतीय क्रिकेट टीम 2-29 जून तक वेस्टइंडीज और यूएसए की संयुक्त मेजबानी में खेले जाने वाले आगामी मेगा-टूर्नामेंट के लिए पूरी तरह से तैयार है. आईसीसी ट्रॉफी के 11 साल के सूखे को खत्म करने के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है. टीम के कुछ खिलाड़ियों की फोटोज सामने आईं हैं. जिसनें वो मैदान पर मौजूद नजर आ रहे हैं.
टीम इंडिया ने प्रैक्टिस की शुरू
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडे़जा और चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव की एक तस्वीर सामने आई है. जिसमें दोनों खिलाड़ी अभ्यास के बाद मैदान पर आराम करते हुए नजर आ रहे हैं. यह तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. जिसमें बताया जा रहा है कि भारतीय टीम ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अभ्यास शुरू कर दिया है.
जायसवाल ने मैदान से ली सेल्फी
बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की भी मैदान से खिचीं गई एक सेल्फी सामने आई है. 22 वर्षीय इस युवा भारतीय खिलाड़ी ने अपना पहला आईसीसी टूर्नामेंट खेलने के लिए पूरी तरह से कमर कस ली है. जायसवाल ने आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन किया और प्लेऑफ में जगह बनाने वाली राजस्थान रॉयल्स के लिए खूब रन बनाए. अब वो ब्लू आर्मी के लिए धमाल मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
9 जून को होगा भारत-पाकिस्तान महामुकाबला
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत अपने अभियान की शुरुआत 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ मैच से करेगा. वहीं, चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के साथ उसका महामुकाबला 9 जून को होगा. पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में भारत को मात देकर फाइनल में जगह बनाई थी. ऐसे में दोनों टीमों के बीच एक और कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है.