नई दिल्ली : टी20 विश्व कप 2024 के अपने पहले मुकाबले में भारत ने आयरलैंड को 8 विकेट से रौंद दिया. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर आयरलैंड को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया. आयरिश टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में 92 रन पर ढ़ेर हो गई. जिसके जवाब में भारत ने इस स्कोर को 12.2 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया.
भारतीय गेंदबाजों का कमाल का प्रदर्शन
पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड टीम के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सके. आयरलैंड की तरफ से गेराथ डेल्नी ने सबसे ज्यादा 26 रन बनाए, इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज 15 रन से ज्यादा स्कोर नहीं कर सका. भारतीय गेंदबाज हार्दिक पांड्या का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला उन्होंने 4 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट झटके.
इसके अलावा जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह ने 2-2 विकेट लिए. हालांकि, अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा 8 की इकॉनमी से 35 रन लुटाए. जसप्रीत बुमराह ने शानदार स्पैल डालते हुए 3 ओवर में 2 की इकॉनमी से मात्र 6 रन दिए. बुमराह के इस शानदार स्पैल की वजह से उन्हें प्लेयर-ऑफ द मैच चुना गया. मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल को एक-एक विकेट मिला.
कोहली-सूर्या फ्लॉप
भारत की बल्लेबाजी की बात करें तो पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म में चल रहे रोहित शर्मा ने शानदार अर्धशतक ठोका. रोहित ने 3 छक्के और 4 चौकों की मदद से 37 गेंदों में 52 रन की पारी खेली. हालांकि, उनको रिटायर्ड हर्ट होकर जाना पड़ा. इसके अलावा विराट कोहली पहले मुकाबले में फ्लॉप रहे और 5 गेंदों में 1 रन बनाकर कैच आउट हो गए.
सूर्यकुमार यादव ने 2 रन बनाए. दिसंबर 2022 में एक्सीडेंट के बाद पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे ऋषभ पंत ने 26 गेंदों में 36 रन की पारी खेली जिसमें 3 चौके और 2 छक्के शामिल थे. अब भारतीय टीम अपना अगला मुकाबला 9 जून को पाकिस्तान के साथ खेलेगी. इस मुकाबले का भारत-पाक ही नहीं दुनियां के तमाम खिलाड़ियों को इंतजार है.