नई दिल्ली : टी20 विश्व कप 2024 का पहला मुकाबला आज खेला जाएगा. उससे पहले भारत बनाम बांग्लादेश के बीच खेले गए वार्म-अप मैच में मैन इन ब्लू ने टाइगर्स को बुरी तरह रौंद दिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 182 का स्कोर खड़ा किया. जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 122 रन ही बना पाई. भारत ने इस मुकाबले को आसानी से 60 रन से जीत लिया.
भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन की बात करें तो हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत ने शानदार पारियां खेली. दिसंबर 2022 में पहली बार एक्सीडेंट के बाद भारतीय जर्सी में खेलने उतरे पंत ने अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने 32 गेंदों में 52 रन की पारी खेली. पंत ने अपनी पारी में 4 चौके और 4 छक्के लगाए.
पांड्या का हरफनमौला प्रदर्शन
इसके अलावा आईपीएल में अपने खराब प्रदर्शन से जूझ रहे हार्दिक पांड्या ने भी हरफनमौला प्रदर्शन किया. उन्होंने 23 गेंदों में 40 रन की पारी खेली जिसमें 4 छक्के और 2 चौके शामिल थे. हार्दिक ने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाते हुए 1 ओवर में तनवीर इस्लाम पर लगातार 4 छक्के लगाए. इसके अलावा पांड्या ने 3 ओवर में 30 रन देकर 1 विकेट भी झटका.
वहीं, संजू सैमसन कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए वह 6 गेंदों में 1 रन बनाकर आउट हुए. इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा 19 गेंदों में 23 और सूर्यकुमार यादव ने 18 गेंदों में 31 रन बनाए.
गेंदबाजों ने भी किया कमाल
भारत की गेंदबाजी की बात करें तो अभ्यास मैच में भारत के 8 गेंदबाजों ने बोलिंग की. अर्शदीप सिंह और शिवम दुबे ने दो- दो विकेट झटके. दोनों गेंदबाजों ने क्रमश: 3 ओवर में 12 और 13 रन दिए. वहीं, जसप्रीत बुमराह ने 2 ओवर में 12 रन देकर 1, मोहम्मद सिराज ने 3 ओवर में 17 रन देकर 1 विकेट झटका. हार्दिक पांड्या ने भी एक विकेट झटका.
हार्दिक पांड्या का विश्व कप से पहले फॉर्म में लौटना भारत के लिए अच्छा संकेत है. वहीं, भारत के पास ऑलराउंडर की कमी नहीं है. रविंद्र जडेजा, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, हार्दिक पांड्या ने शानदार प्रदर्शन किया.