नई दिल्ली: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लीग स्टेज के 19वें मैच में 9 जून (रविवार) को भारत बनाम पाकिस्तान की टक्कर होने वाली है. ये मैच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार रात 8:30 से खेला जाएगा. इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम को फेवरेट माना जा रहा है, क्योंकि पाकिस्तान को अपना पहला टी20 वर्ल्ड कप खेल रही यूएसए की टीम ने भी धूल चटा दी है. ऐसे में उसके लिए रोहित शर्मा की मैन इन ब्लू से पार पाना काफी मुश्किल होगा.
इस खिलाड़ी से होगा पाकिस्तान को खतरा
भारतीय टीम अब और मजबूत नजर आ रही है क्योंकि इंडियन क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या फॉर्म में लौट आए हैं. टी20 विश्व कप 2024 की शुरुआत से पहले हार्दिक आउट ऑफ फॉर्म चल रहे थे. वो आईपीएल 2024 में बल्ले और गेंद दोनों से फ्लोप हुए थे. ऐसे में टीम इंडिया के लिए उनके बॉलिंग करने पर प्रश्न चिन्न लगा हुआ था. हार्दिक ने ना सिर्फ गेंदबाजी में धमाकेदार वापसी की है बल्कि बल्ले से भी पांड्या रंग में लौट आए हैं. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ वॉर्म-अप मैच में बल्ले से तूफानी खेल दिखाया. इसके बाद उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप 2024 के अपने पहले लीग मैच में गेंद के साथ बल्लेबाजों को धराशायी कर दिया.
हार्दिक का टी20 विश्व कप 2024 में प्रदर्शन
हार्दिक ने वॉर्म-अप मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 23 गेंदों में 2 चौके और 4 छक्कों की मदद से 40 रनों की नाबाद पारी खेली थी. इस पारी के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 173.91 का रहा था. पांड्या ने आयरलैंड के खिलाफ तेज गति से गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए थे. इस दौरान हार्दिक अच्छी लय और रिदम के साथ गेंदबाजी करते हुए दिखाई दिए थे. ऐसे में हार्दिक पाकिस्तान के लिए एक बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं.
पाकिस्तान के खिलाफ धमाकेदार है पांड्या के आंकड़े
हार्दिक पांड्या के टी20 क्रिकेट में आंकड़े पाकिस्तान के खिलाफ शानदार है. हार्दिक ने पाक के खिलाफ अब तक कुल 6 मैचों की 5 पारियों में 84 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 40 रन रहा है. इसमें से भी हार्दिक 2 बार 30+ स्कोर कर चुके हैं. पाक के खिलाफ वो 7 चौके और 3 छक्के भी जड़ चुके हैं. इसके साथ ही वो इतने ही मैचों में 11 विकेट भी हासिल कर चुके हैं. पाकिस्तान के खिलाफ हार्दिक का बेस्ट बॉलिंग फिगर्स 8 रन देकर 3 विकेट रहा है.
हार्दिक पांड्या इस महामुकाबले से पहले एक बार फिर पाकिस्तान के खिलाफ गदर मचाने के लिए अपनी कमर कस चुके हैं. उनका हालिया फॉर्म भी इस बात की गवाई दे रहा है. भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक कुल 12 टी20 मैच खेले गए हैं. इस दौरान भारत को 9 मैचों में जबकि पाकिस्तान को कुल 3 मैचों में जीत मिली है. इन दोनों टीमों के बीच हुए अंतिम 5 टी20 मैचों के आंकड़ों पर नजर डालें तो, भारत को 3 जबकि पाकिस्तान को 2 मैचों में जीत मिली है.