नई दिल्ली : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत आज दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगा. भारतीय टीम जब खेलने उतरेगी तो उसके दिमाग मे वर्ल्ड कप ट्रॉफी और पिछले वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में मिली 10 विकेट से हार का बदला होगा. लेकिन इस मुकाबले के रोमांच में बारिश की संभावनाओं ने खलल डाल दिया है.
ICC spokesperson confirms we'll start losing overs for India Vs England Semi Final only after 12.10am IST. (Espncricinfo). pic.twitter.com/W57vKE5GaK
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 27, 2024
आज होने वाले मुकाबले में बारिश की काफी उम्मीद है. फिलहाल भी गुयाना में बारिश हो रही है. ऐसे में भारत के लिए अच्छी बात यह है कि अगर मुकाबला रद्द होता है तो टीम इंडिया सुपर-8 में टॉप पर होने की वजह से फाइनल के लिए क्वालीफाई करेगा और इंग्लैंड क्रिकेट टीम बाहर हो जाएगी.
दूसरे सेमीफाइनल के लिए कोई रिजर्व डे नहीं रखा गया है, हालांकि, 4 घंटे 10 मिनट अतिरिक्त दिए गए हैं. ईएसपीएनक्रिकइन्फो की एक रिपोर्ट के मुताबिक अगर 12 बजकर 10 मिनट तक बारिश रुक जाती है तो 20 ओवर में कोई कटौती नहीं की जाएगी. उसके बाद भी अगर बारिश होती रहती है और देरी से रुकेगी तो फिर ओवर घटाए जाएंगे. मतलब मैच 12 बजे भी शुरू हुआ तो पूरा 20 ओवर का देखने को मिलेगा. ऐसे में अगर बारिश बिल्कुल नहीं रुकती है तो भारत साउथ अफ्रीका के साथ सेमीफाइनल खेलेगा.
मौसम विभाग के अनुसार इस मैच में 70% बारिश होने की संभावना है. इतना ही नहीं, तेज आंधी और तूफान आने की भी उम्मीद जताई जा रही है. एक्यूवेदर डॉट कॉम के मुताबिक गुयाना में सुबह 10 बजे 66%, 11 बजे 75% दोपहर 12 बजे 49%, 1 बजे 34% और 2 बजे 51% बारिश की संभावना है. ऐसे में माना जा रहा है लगातार बारिश के चलते मैच रद्द हो सकता है.