ETV Bharat / sports

क्या भारत बिना खेले फाइनल में पहुंचेगा, 12 बजे भी मैच शुरू हुआ तो नहीं घटेगा एक भी ओवर - T20 World Cup 2024

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 27, 2024, 1:04 PM IST

Rain Chance in Final : टी20 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल आज शाम 8 बजे खेला जाएगा. इस मुकाबले में बारिश की काफी संभावना है और पूरा 40 ओवर मैच खेले जाने की उम्मीद न के बराबर है. पढ़ें पूरी खबर...

T20 World Cup 2024
मैच के दौरान बारिश का फाइल फोटो (IANS PHOTO)

नई दिल्ली : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत आज दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगा. भारतीय टीम जब खेलने उतरेगी तो उसके दिमाग मे वर्ल्ड कप ट्रॉफी और पिछले वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में मिली 10 विकेट से हार का बदला होगा. लेकिन इस मुकाबले के रोमांच में बारिश की संभावनाओं ने खलल डाल दिया है.

आज होने वाले मुकाबले में बारिश की काफी उम्मीद है. फिलहाल भी गुयाना में बारिश हो रही है. ऐसे में भारत के लिए अच्छी बात यह है कि अगर मुकाबला रद्द होता है तो टीम इंडिया सुपर-8 में टॉप पर होने की वजह से फाइनल के लिए क्वालीफाई करेगा और इंग्लैंड क्रिकेट टीम बाहर हो जाएगी.

दूसरे सेमीफाइनल के लिए कोई रिजर्व डे नहीं रखा गया है, हालांकि, 4 घंटे 10 मिनट अतिरिक्त दिए गए हैं. ईएसपीएनक्रिकइन्फो की एक रिपोर्ट के मुताबिक अगर 12 बजकर 10 मिनट तक बारिश रुक जाती है तो 20 ओवर में कोई कटौती नहीं की जाएगी. उसके बाद भी अगर बारिश होती रहती है और देरी से रुकेगी तो फिर ओवर घटाए जाएंगे. मतलब मैच 12 बजे भी शुरू हुआ तो पूरा 20 ओवर का देखने को मिलेगा. ऐसे में अगर बारिश बिल्कुल नहीं रुकती है तो भारत साउथ अफ्रीका के साथ सेमीफाइनल खेलेगा.

मौसम विभाग के अनुसार इस मैच में 70% बारिश होने की संभावना है. इतना ही नहीं, तेज आंधी और तूफान आने की भी उम्मीद जताई जा रही है. एक्यूवेदर डॉट कॉम के मुताबिक गुयाना में सुबह 10 बजे 66%, 11 बजे 75% दोपहर 12 बजे 49%, 1 बजे 34% और 2 बजे 51% बारिश की संभावना है. ऐसे में माना जा रहा है लगातार बारिश के चलते मैच रद्द हो सकता है.

यह भी पढ़ें : हार कर भी दिल जीत गए राशिद खान, मुस्कान के पीछे दिखा दिल टूटने का दर्द, फैंस ने ऐसे किया रिएक्ट

नई दिल्ली : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत आज दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगा. भारतीय टीम जब खेलने उतरेगी तो उसके दिमाग मे वर्ल्ड कप ट्रॉफी और पिछले वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में मिली 10 विकेट से हार का बदला होगा. लेकिन इस मुकाबले के रोमांच में बारिश की संभावनाओं ने खलल डाल दिया है.

आज होने वाले मुकाबले में बारिश की काफी उम्मीद है. फिलहाल भी गुयाना में बारिश हो रही है. ऐसे में भारत के लिए अच्छी बात यह है कि अगर मुकाबला रद्द होता है तो टीम इंडिया सुपर-8 में टॉप पर होने की वजह से फाइनल के लिए क्वालीफाई करेगा और इंग्लैंड क्रिकेट टीम बाहर हो जाएगी.

दूसरे सेमीफाइनल के लिए कोई रिजर्व डे नहीं रखा गया है, हालांकि, 4 घंटे 10 मिनट अतिरिक्त दिए गए हैं. ईएसपीएनक्रिकइन्फो की एक रिपोर्ट के मुताबिक अगर 12 बजकर 10 मिनट तक बारिश रुक जाती है तो 20 ओवर में कोई कटौती नहीं की जाएगी. उसके बाद भी अगर बारिश होती रहती है और देरी से रुकेगी तो फिर ओवर घटाए जाएंगे. मतलब मैच 12 बजे भी शुरू हुआ तो पूरा 20 ओवर का देखने को मिलेगा. ऐसे में अगर बारिश बिल्कुल नहीं रुकती है तो भारत साउथ अफ्रीका के साथ सेमीफाइनल खेलेगा.

मौसम विभाग के अनुसार इस मैच में 70% बारिश होने की संभावना है. इतना ही नहीं, तेज आंधी और तूफान आने की भी उम्मीद जताई जा रही है. एक्यूवेदर डॉट कॉम के मुताबिक गुयाना में सुबह 10 बजे 66%, 11 बजे 75% दोपहर 12 बजे 49%, 1 बजे 34% और 2 बजे 51% बारिश की संभावना है. ऐसे में माना जा रहा है लगातार बारिश के चलते मैच रद्द हो सकता है.

यह भी पढ़ें : हार कर भी दिल जीत गए राशिद खान, मुस्कान के पीछे दिखा दिल टूटने का दर्द, फैंस ने ऐसे किया रिएक्ट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.