ETV Bharat / sports

भारत बनाम कनाडा मैच पर भारी बारिश का साया, टीम इंडिया में आज ये दो बड़े बदलाव संभव - T20 World Cup 2024 - T20 WORLD CUP 2024

India vs Canada match preview : भारत आज ग्रुप स्टेज के अपने आखिरी मैच में कनाडा से भिड़ेगा. फ्लोरिडा में खेले जाने वाले इस मुकाबले में क्या बारिश खेल बिगाड़ेगी. कैसी होगी दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11. जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.

Indian cricket team and Canadian cricket team
भारतीय क्रिकेट टीम और कनाडा क्रिकेट टीम (AP Photo)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 15, 2024, 6:01 AM IST

Updated : Jun 15, 2024, 3:04 PM IST

फ्लोरिडा (यूएसए) : भारत और कनाडा के बीच आज टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 33वां मैच खेला जाना है. यह मुकाबला फ्लोरिडा के लॉडरहिल स्थित सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड में भारत समयानुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा. भारतीय टीम पहले ही सुपर-8 के लिए क्वालिफाई कर चुकी है ऐसे में टीम इंडिया इस मैच में अपनी पिछली गलतियों को सुधारने का काम करेगी. भारतीय टीम का लक्ष्य ग्रुप-ए का अपना आखिरी मैच जीतकर लगातार चौथी जीत दर्ज करने पर होगा. हालांकि, इस मैच पर संकट के काले बादल मंडरा रहे हैं.

मैच के दौरान भारी बारिश का खतरा
फ्लोरिडा में 11 जून को तूफान आया था. उसके बाद से ही यहां लगातार बारिश हो रही है और बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है. भारत और कनाडा के बीच आज खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप मैच के दौरान भी भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है. बारिश के कारण मैच रद्द भी हो सकता है या फिर ओवर भी घटाए जा सकते हैं. हालांकि, टीम इंडिया को इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि उसने सुपर-8 का अपना टिकट पहले ही कटा लिया है.

पिच रिपोर्ट
ब्रोवार्ड काउंटी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार है. इस पिच पर गेंदबाजों को नासाउ न्यूयॉर्क के पिच जितना अतिरिक्त उछाल और स्विंग देखने को नहीं मिलेगा. भारत ने नासाउ में अपने तीनों मैचों में छोटे स्कोर बनाए. लेकिन इस पिच पर एक बड़ा स्कोर बन सकता है. हालांकि, बारिश के कारण इस पिच पर गेंदबाजों को भी मदद मिलने की संभावना है.

फ्लोरिडा में भारत का प्रदर्शन
ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है. भारत ने इस मैदान पर 8 टी20 मैच खेले है. इस दौरान भारत को 5 मैचों में जीत मिली है. वहीं, 2 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है. जबकि एक मैच बेनतीजा रहा है. भारत ने फ्लोरिडा में खेले गए पिछले 4 टी20 मैचों में से 3 में जीत दर्ज की है. हालांकि, यहां खेले गए आखिरी मैच में भारत वेस्टइंडीज से हार गया था.

भारतीय टीम कर सकती है बदलाव
टीम इंडिया आज कनाडा के खिलाफ मुकाबले में कुलदीप यादव या युजवेंद्र चहल या फिर दोनों को मौका दे सकती है. इस स्थिति में भारत को रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल को प्लेइंग-11 से बाहर रखने पर विचार कर सकती है. सुपर-8 के साथ-साथ सेमीफाइनल और फाइनल सभी वेस्टइंडीज में खेले जाएंगे. जहां स्पिनरों को अधिक मिलने की उम्मीद है. इससे उन्हें कैरेबिया की पिचों के लिए तैयारी का मौका मिल सकता है.

कनाडा के लिए भारत को हराना आसान नहीं
युवा खिलाड़ियों से भरी कनाडा की टीम को दुनिया की नंबर-1 टी20 टीम को पराजित करना आसान नहीं होगा. कनाडा ने आयरलैंड को 12 रन से हराकर हालांकि अपनी ताकत दुनिया को दिखाई हैं. लेकिन भारत जैसी मजबूत टीम को हराना उसके लिए आसान नहीं होगा. सलामी बल्लेबाज आरोन जॉनसन शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. कनाडा को उनसे एक और बेहतरीन पारी की उम्मीद होगी.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 :-

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज.

कनाडा : आरोन जॉनसन, नवनीत धालीवाल, परगट सिंह, निकोलस किरटन, श्रेयस मोव्वा (विकेट कीपर), रविंदरपाल सिंह, साद बिन जफर (कप्तान), डिलन हेलीगर, कलीम सना, जुनैद सिद्दीकी, जेरेमी गॉर्डन

ये भी पढे़ं :-

फ्लोरिडा (यूएसए) : भारत और कनाडा के बीच आज टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 33वां मैच खेला जाना है. यह मुकाबला फ्लोरिडा के लॉडरहिल स्थित सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड में भारत समयानुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा. भारतीय टीम पहले ही सुपर-8 के लिए क्वालिफाई कर चुकी है ऐसे में टीम इंडिया इस मैच में अपनी पिछली गलतियों को सुधारने का काम करेगी. भारतीय टीम का लक्ष्य ग्रुप-ए का अपना आखिरी मैच जीतकर लगातार चौथी जीत दर्ज करने पर होगा. हालांकि, इस मैच पर संकट के काले बादल मंडरा रहे हैं.

मैच के दौरान भारी बारिश का खतरा
फ्लोरिडा में 11 जून को तूफान आया था. उसके बाद से ही यहां लगातार बारिश हो रही है और बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है. भारत और कनाडा के बीच आज खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप मैच के दौरान भी भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है. बारिश के कारण मैच रद्द भी हो सकता है या फिर ओवर भी घटाए जा सकते हैं. हालांकि, टीम इंडिया को इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि उसने सुपर-8 का अपना टिकट पहले ही कटा लिया है.

पिच रिपोर्ट
ब्रोवार्ड काउंटी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार है. इस पिच पर गेंदबाजों को नासाउ न्यूयॉर्क के पिच जितना अतिरिक्त उछाल और स्विंग देखने को नहीं मिलेगा. भारत ने नासाउ में अपने तीनों मैचों में छोटे स्कोर बनाए. लेकिन इस पिच पर एक बड़ा स्कोर बन सकता है. हालांकि, बारिश के कारण इस पिच पर गेंदबाजों को भी मदद मिलने की संभावना है.

फ्लोरिडा में भारत का प्रदर्शन
ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है. भारत ने इस मैदान पर 8 टी20 मैच खेले है. इस दौरान भारत को 5 मैचों में जीत मिली है. वहीं, 2 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है. जबकि एक मैच बेनतीजा रहा है. भारत ने फ्लोरिडा में खेले गए पिछले 4 टी20 मैचों में से 3 में जीत दर्ज की है. हालांकि, यहां खेले गए आखिरी मैच में भारत वेस्टइंडीज से हार गया था.

भारतीय टीम कर सकती है बदलाव
टीम इंडिया आज कनाडा के खिलाफ मुकाबले में कुलदीप यादव या युजवेंद्र चहल या फिर दोनों को मौका दे सकती है. इस स्थिति में भारत को रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल को प्लेइंग-11 से बाहर रखने पर विचार कर सकती है. सुपर-8 के साथ-साथ सेमीफाइनल और फाइनल सभी वेस्टइंडीज में खेले जाएंगे. जहां स्पिनरों को अधिक मिलने की उम्मीद है. इससे उन्हें कैरेबिया की पिचों के लिए तैयारी का मौका मिल सकता है.

कनाडा के लिए भारत को हराना आसान नहीं
युवा खिलाड़ियों से भरी कनाडा की टीम को दुनिया की नंबर-1 टी20 टीम को पराजित करना आसान नहीं होगा. कनाडा ने आयरलैंड को 12 रन से हराकर हालांकि अपनी ताकत दुनिया को दिखाई हैं. लेकिन भारत जैसी मजबूत टीम को हराना उसके लिए आसान नहीं होगा. सलामी बल्लेबाज आरोन जॉनसन शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. कनाडा को उनसे एक और बेहतरीन पारी की उम्मीद होगी.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 :-

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज.

कनाडा : आरोन जॉनसन, नवनीत धालीवाल, परगट सिंह, निकोलस किरटन, श्रेयस मोव्वा (विकेट कीपर), रविंदरपाल सिंह, साद बिन जफर (कप्तान), डिलन हेलीगर, कलीम सना, जुनैद सिद्दीकी, जेरेमी गॉर्डन

ये भी पढे़ं :-

Last Updated : Jun 15, 2024, 3:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.