नई दिल्ली: भारत और बांग्लादेश के बीच एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में सुपर-8 का मुकाबाला खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस के लिए भारत के कप्तान रोहित शर्मा और बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो मैदान पर आए. इस दौरान रोहित शर्मा ने सिक्का उछाला और बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके साथ ही भारत पहले बल्लेबाजी करते हुए नजर आएगा. भारत इस मैच में पिछले मैच की सेम प्लेइंग-11 के साथ मैदान पर उतरीं हैं तो वहीं, बांग्लादेश ने तस्कीन की जगह मेंहदी हसन को मौका दिया है.
जानिए शांतो और रोहित ने टॉस पर क्या बोला
नजमुल हुसैन शांतो ने टॉस पर कहा, 'हम पहले गेंदबाजी करना चाहेंगे, हम उन्हें छोटे स्कोर पर रोकना चाहेंगे और यही हमारी योजना है. हम यहां की परिस्थितियों के बारे में भी जानते हैं. यह एक अच्छा विकेट लग रहा है. मुझे लगता है कि 150-160 एक अच्छा स्कोर होगा. हमारे टीम में एक बदलाव है, इस मैच में तस्कीन अहमद नहीं खेल रहे हैं उनकी जगह पर टीम में महेंदी हसन को मौका दिया गया है'.
रोहित शर्मा ने टॉस पर कहा, 'हम बल्लेबाजी करना चाहते थे और हमें वही मिला. यह एक अच्छा विकेट लग रहा है और यह इस बात पर निर्भर करता है कि धूप कितनी तेज है और पिच कितनी धीमी हो रही है. हालातों का जल्दी से आकलन करना महत्वपूर्ण है. हम पिछले मैच की सेम टीम के साथ खेल रहे हैं'.
भारत और बांग्लादेश की प्लेइंग-11
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह.
बांग्लादेश : तनजीद हसन, लिटन दास (विकेट कीपर), नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तौहीद हृदॉय, शाकिब अल हसन, महमूदुल्लाह, जैकर अली, रिशाद हुसैन, महेदी हसन, तनजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान.