नई दिल्ली: भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 के अपने अगले सुपर-8 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से आज रात 8 बजे भिड़ने वाली है. इस मैच के लिए रोहित शर्मा की टीम सेंट लूसिया पहुंच चुकी है, जहां डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मिचेल मार्श की ऑस्ट्रेलिया से वो दो-दो हाथ करती हुई नजर आएगी. टीम इंडिया के सेंट लूसिया पहुंचने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से शेयर किया है.
सेंट लूसिया पहुंची टीम इंडिया
इस वीडियो की शुरुआत में भारतीय टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल बस में नजर आ रहे हैं, जहां वो किसी को अपने पास बुलाते हुए नजर आ रहे हैं. इसके बाद टीम इंडिया के फैंस वीडियो में दिखाई दे रहे हैं, जो काफी जोश में दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में टीम इंडिया के खिलाड़ी जल्दी-जल्दी बस में बैठते हुए नजर आ रहे हैं. इसके बाद सभी खिलाड़ी एयरफोर्ट पहुंचते हैं और फ्लाइट में बैठते हुए दिखाई दते हैं.
भारत और ऑस्ट्रेलिया में होगी जंग
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस मैच से पहले धमाकेदार टक्कर होने की उम्मीद लगाई जा रही है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आखिरी बार मुकाबला वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में हुआ था, जहां भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार मिली थी. आज टीम इंडिया के पास कंगारुओं को हराकर उससे बदला लेने का मौका होगा.
इस हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के सेमीफाइनल में जगह बनाने पर भी प्रश्न चिन्ह लग जाएगा. क्योंकि ऑस्ट्रेलिया भारत से हार जाता है और अफगानिस्तान बांग्लादेश को हरा देती है तो उससे पास भी सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका होगा. तो वहीं भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को हराकर उसे इस टूर्नामेंट से बाहर करने की नींव रखना चाहेगी.