ETV Bharat / sports

ऑस्ट्रेलिया को 24 रनों से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा भारत, कप्तान रोहित शर्मा रहे जीत के हीरो - T20 World Cup 2024

india vs australia live match updates
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीतने के बाद भारतीय टीम (IANS PHOTO)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 24, 2024, 5:35 PM IST

Updated : Jun 25, 2024, 12:55 AM IST

सेंट लूसिया (वेस्टइंडीज) : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, ग्रोस आइलेट में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 24 रनों से हराया. भारत द्वारा दिए गए 206 रन के विशाल लक्ष्य के जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 181 रन ही बना सकी और 24 रनों से मैच हार गई. भारत की इस जीत के हीरो कप्तान रोहित शर्मा रहे, जिन्होंने 41 गेंद में 92 रनों की तूफानी पारी खेली.

ऑस्ट्रेलिया पर इस धमाकेदार जीत के साथ ही भारत ने सेमीफाइनल में जगह बनाई. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल-2 में भारत का मुकाबला चिर-प्रतिद्वंदी इंग्लैंड से होगा. यह मैच 27 जून को भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से गुयाना में खेला जाएगा. भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से मिली हार का बदला लेने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.

LIVE FEED

12:27 AM, 25 Jun 2024 (IST)

भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा सेमीफाइनल-2

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल-2 में भारत का मुकाबला गत चैंपियन इंग्लैंड से होगा. यह मैच गुरुवार, 27 जून को गुयाना में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होगा. भारतीय टीम इंग्लैंड से पिछले टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में मिली हार का बदला लेने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. इस मैच पर बारिश का साया भी है. हालांकि, बारिश के कारण मैच धुलने की स्थिती में ग्रुप स्टेज में प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष पर रहने के कारण टीम इंडिया फाइनल में प्रवेश करेगी.

12:23 AM, 25 Jun 2024 (IST)

IND vs AUS : टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में पहुंचा भारत

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस शानदार जीत के साथ ही भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में जगह बनाई. वहीं, ऑस्ट्रेलिया को अब सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए बांग्लादेश के खिलाफ मंगलवार को खेले जाने वाले मैच में अफगानिस्तान की हार की दुआ करनी होगी.

12:18 AM, 25 Jun 2024 (IST)

IND vs AUS : रोहित शर्मा बने प्लेयर ऑफ द मैच

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सुपर-8 मुकाबले में भारत की धमाकेदार जीत के हीरो कप्तान रोहित शर्मा रहे, जिन्होंने 41 गेंद में 92 रनों की धुआंधार पारी खेली. रोहित हालांकि शतक बनाने से मात्र 8 रनों से चूक गए. लेकिन उनकी इस पारी ने भारत के स्कोर को 200 के पार पहुंचाने में मदद की. रोहित को 8 छक्कों और 7 चौकों से सजी उनकी इस तूफानी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार से नवाजा गया.

12:09 AM, 25 Jun 2024 (IST)

IND vs AUS : भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 24 रनों से हराया

भारत ने रोमांचक सुपर-8 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 24 रन से हराया. भारत द्वारा दिए गए 206 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 181 रन ही बना सकी और 24 रनों से मैच हार गई. ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रेविस हेड ने सबसे ज्यादा 76 रन बनाए. कप्तान मिचेल मार्श ने भी 37 रनों का योगदान दिया. इन दोनों के अलावा कोई अन्य कंगारू बल्लेबाज प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहा. वहीं, भारत की ओर से तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने सर्वाधिक 3 विकेट झटके. स्टार स्पिनर कुलदीप यादव को भी 2 सफलता हाथ लगी.

10:55 PM, 24 Jun 2024 (IST)

IND vs AUS Live Updates : ट्रेविस हेड ने जड़ा ताबड़तोड़ अर्धशतक

ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने 24 गेंद का सामना करते हुए ताबड़तोड़ अर्धशतक पूरा किया. अपनी इस पारी में वो अब तक 6 चौके और 3 छक्के जड़ चुके हैं.

10:52 PM, 24 Jun 2024 (IST)

IND vs AUS Live Updates : मिचेल मार्श 37 रन बनाकर आउट, अक्षर ने पकड़ा हैरतअंगैज कैच

भारत के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने 9वें ओवर की आखिरी गेंद पर तूफानी बल्लेबाजी कर रहे मिचेल मार्श (37) को आउट किया. अक्षर पटेल ने बाउंड्री लाइन पर मार्श का हैरतअंगैज कैच पकड़कर उनकी पारी को समाप्त किया. 9 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर (87/2)

10:31 PM, 24 Jun 2024 (IST)

IND vs AUS Live Updates : 6 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर (65/1)

भारत द्वारा दिए गए 206 रन के बड़े टारगेट का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने पहले पावरप्ले की समाप्ति तक 1 विकेट के नुकसान पर रन बना लिए हैं. मिचेल मार्श (31) और ट्रेविस हेड (26) रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं. दोनों ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं.

10:09 PM, 24 Jun 2024 (IST)

IND vs AUS Live Updates : अर्शदीप सिंह ने पहले ओवर में झटका विकेट

भारत के बाएं हाथ के स्टार तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने पहले ओवर की आखिरी गेंद पर डेविड वार्नर (6) को पहली स्लिप पर खड़े सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच आउट कराया. 1 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर (6/1)

9:50 PM, 24 Jun 2024 (IST)

IND vs AUS Live Updates : 20 ओवर के बाद भारत का स्कोर (205/5)

भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 205 रन का बड़ा स्कोर बनाया है. भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा टॉप स्कोरर रहे. जिन्होंने 41 गेंद में 8 छक्कों और 7 चौकों की मदद से 92 रनों की तूफानी पारी खेली. सूर्यकुमार यादव ने भी 16 गेंद में 31 रनों की पारी खेली. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क और मार्कस स्टोइनिस ने 2-2 विकेट झटके. ऑस्ट्रेलिया को अब सेमीफाइनल का टिकट पक्का करने के लिए 206 रन के विशाल टारगेट को हासिल करना है.

9:48 PM, 24 Jun 2024 (IST)

IND vs AUS Live Updates : शिवम दुबे 28 रन बनाकर आउट

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मार्कस स्टोइनिस ने 19वें ओवर की चौथी गेंद पर शिवम दुबे को 28 रन के निजी स्कोर पर वार्नर के हाथों कैच आउट कराया. दुबे ने 22 गेंद में 28 रनों की धीमी पारी खेली.

9:25 PM, 24 Jun 2024 (IST)

IND vs AUS Live Updates : 15वें ओवर में भारत को लगा चौथा झटका, सूर्या आउट

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने 15वें ओवर की तीसरी गेंद पर शानदार बल्लेबाजी कर रहे सूर्यकुमार यादव को 31 रन के निजी स्कोर पर विकेट के पीछे मैथ्यू वेड के हाथों कैच आउट कराया. 15 ओवर के बाद भारत का स्कोर (162/4)

9:19 PM, 24 Jun 2024 (IST)

IND vs AUS Live Updates : रोहित शर्मा ताबड़तोड़ 92 रन बनाकर लौटे पवेलियन

रोहित शर्मा ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 41 गेंद में 92 रन की पारी खेली. रोहित शतक बनाने से मात्र 8 रन से चूक गए. लेकिन उन्होंने भारत के एक बड़े स्कोर की नींव रखी. रोहित ने अपनी पारी में 8 छक्के और 7 चौके जड़े.

8:36 PM, 24 Jun 2024 (IST)

IND vs AUS Live Updates : रोहित शर्मा ने 19 गेंद में जड़ा अर्धशतक

भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने मात्र 19 गेंद का सामना करते हुए तूफानी अर्धशतक पूरा किया. अपनी इस पारी में रोहित अब तक 4 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के जड़ चुके हैं.

8:24 PM, 24 Jun 2024 (IST)

IND vs AUS Live Updates : बारिश के कारण रुका मैच

सेंट लूसिया में बारिश ने दस्तक दे दी है. जिसके कारण खेल को रोकना पड़ा है. भारत ने 4.1 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 43 रन बना लिए हैं. कप्तान रोहित शर्मा 14 गेंद में 5 छक्के और 2 चौके की मदद से 41 रन बनाकर नाबाद हैं.

8:17 PM, 24 Jun 2024 (IST)

IND vs AUS Live Updates : रोहित ने स्टार्क के ओवर में जड़े 4 छक्के

भारत के विस्फोटक बल्लेबाज रोहित शर्मा ने तीसरा ओवर कराने आए ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्कार्क को 4 छक्के जड़े. रोहित ने इस ओवर में कुल 29 रन बटोरे.

8:09 PM, 24 Jun 2024 (IST)

IND vs AUS Live Updates : विराट कोहली बिना खाता खोले आउट

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को बिना खाता खोले टिम डेविड के हाथों कैच आउट कराया. 2 ओवर के बाद भारत का स्कोर (6/1)

8:03 PM, 24 Jun 2024 (IST)

IND vs AUS Live Updates : भारत की बल्लेबाजी शुरू

भारत की ओर से रोहित शर्मा और विराट कोहली की सलामी जोड़ी ओपनिंग करने मैदान पर उतरी. ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहला ओवर तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने फेंका. 1 ओवर के बाद भारत का स्कोर (5/0)

7:44 PM, 24 Jun 2024 (IST)

IND vs AUS Live Updates : ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11

ट्रैविस हेड, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड

7:43 PM, 24 Jun 2024 (IST)

IND vs AUS Live Updates : भारत की प्लेइंग-11

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह

7:33 PM, 24 Jun 2024 (IST)

IND vs AUS Live Updates : ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का किया फैसला

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

4:53 PM, 24 Jun 2024 (IST)

IND vs AUS : शाम 7:30 बजे होगा टॉस

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज खेले जाने वाले सुपर-8 के अहम मुकाबले के लिए टॉस शाम 7:30 बजे होगा. वहीं, मैच की पहली गेंद रात 8 बजे फेंकी जाएगी.

सेंट लूसिया (वेस्टइंडीज) : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, ग्रोस आइलेट में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 24 रनों से हराया. भारत द्वारा दिए गए 206 रन के विशाल लक्ष्य के जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 181 रन ही बना सकी और 24 रनों से मैच हार गई. भारत की इस जीत के हीरो कप्तान रोहित शर्मा रहे, जिन्होंने 41 गेंद में 92 रनों की तूफानी पारी खेली.

ऑस्ट्रेलिया पर इस धमाकेदार जीत के साथ ही भारत ने सेमीफाइनल में जगह बनाई. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल-2 में भारत का मुकाबला चिर-प्रतिद्वंदी इंग्लैंड से होगा. यह मैच 27 जून को भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से गुयाना में खेला जाएगा. भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से मिली हार का बदला लेने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.

LIVE FEED

12:27 AM, 25 Jun 2024 (IST)

भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा सेमीफाइनल-2

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल-2 में भारत का मुकाबला गत चैंपियन इंग्लैंड से होगा. यह मैच गुरुवार, 27 जून को गुयाना में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होगा. भारतीय टीम इंग्लैंड से पिछले टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में मिली हार का बदला लेने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. इस मैच पर बारिश का साया भी है. हालांकि, बारिश के कारण मैच धुलने की स्थिती में ग्रुप स्टेज में प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष पर रहने के कारण टीम इंडिया फाइनल में प्रवेश करेगी.

12:23 AM, 25 Jun 2024 (IST)

IND vs AUS : टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में पहुंचा भारत

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस शानदार जीत के साथ ही भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में जगह बनाई. वहीं, ऑस्ट्रेलिया को अब सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए बांग्लादेश के खिलाफ मंगलवार को खेले जाने वाले मैच में अफगानिस्तान की हार की दुआ करनी होगी.

12:18 AM, 25 Jun 2024 (IST)

IND vs AUS : रोहित शर्मा बने प्लेयर ऑफ द मैच

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सुपर-8 मुकाबले में भारत की धमाकेदार जीत के हीरो कप्तान रोहित शर्मा रहे, जिन्होंने 41 गेंद में 92 रनों की धुआंधार पारी खेली. रोहित हालांकि शतक बनाने से मात्र 8 रनों से चूक गए. लेकिन उनकी इस पारी ने भारत के स्कोर को 200 के पार पहुंचाने में मदद की. रोहित को 8 छक्कों और 7 चौकों से सजी उनकी इस तूफानी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार से नवाजा गया.

12:09 AM, 25 Jun 2024 (IST)

IND vs AUS : भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 24 रनों से हराया

भारत ने रोमांचक सुपर-8 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 24 रन से हराया. भारत द्वारा दिए गए 206 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 181 रन ही बना सकी और 24 रनों से मैच हार गई. ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रेविस हेड ने सबसे ज्यादा 76 रन बनाए. कप्तान मिचेल मार्श ने भी 37 रनों का योगदान दिया. इन दोनों के अलावा कोई अन्य कंगारू बल्लेबाज प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहा. वहीं, भारत की ओर से तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने सर्वाधिक 3 विकेट झटके. स्टार स्पिनर कुलदीप यादव को भी 2 सफलता हाथ लगी.

10:55 PM, 24 Jun 2024 (IST)

IND vs AUS Live Updates : ट्रेविस हेड ने जड़ा ताबड़तोड़ अर्धशतक

ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने 24 गेंद का सामना करते हुए ताबड़तोड़ अर्धशतक पूरा किया. अपनी इस पारी में वो अब तक 6 चौके और 3 छक्के जड़ चुके हैं.

10:52 PM, 24 Jun 2024 (IST)

IND vs AUS Live Updates : मिचेल मार्श 37 रन बनाकर आउट, अक्षर ने पकड़ा हैरतअंगैज कैच

भारत के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने 9वें ओवर की आखिरी गेंद पर तूफानी बल्लेबाजी कर रहे मिचेल मार्श (37) को आउट किया. अक्षर पटेल ने बाउंड्री लाइन पर मार्श का हैरतअंगैज कैच पकड़कर उनकी पारी को समाप्त किया. 9 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर (87/2)

10:31 PM, 24 Jun 2024 (IST)

IND vs AUS Live Updates : 6 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर (65/1)

भारत द्वारा दिए गए 206 रन के बड़े टारगेट का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने पहले पावरप्ले की समाप्ति तक 1 विकेट के नुकसान पर रन बना लिए हैं. मिचेल मार्श (31) और ट्रेविस हेड (26) रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं. दोनों ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं.

10:09 PM, 24 Jun 2024 (IST)

IND vs AUS Live Updates : अर्शदीप सिंह ने पहले ओवर में झटका विकेट

भारत के बाएं हाथ के स्टार तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने पहले ओवर की आखिरी गेंद पर डेविड वार्नर (6) को पहली स्लिप पर खड़े सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच आउट कराया. 1 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर (6/1)

9:50 PM, 24 Jun 2024 (IST)

IND vs AUS Live Updates : 20 ओवर के बाद भारत का स्कोर (205/5)

भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 205 रन का बड़ा स्कोर बनाया है. भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा टॉप स्कोरर रहे. जिन्होंने 41 गेंद में 8 छक्कों और 7 चौकों की मदद से 92 रनों की तूफानी पारी खेली. सूर्यकुमार यादव ने भी 16 गेंद में 31 रनों की पारी खेली. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क और मार्कस स्टोइनिस ने 2-2 विकेट झटके. ऑस्ट्रेलिया को अब सेमीफाइनल का टिकट पक्का करने के लिए 206 रन के विशाल टारगेट को हासिल करना है.

9:48 PM, 24 Jun 2024 (IST)

IND vs AUS Live Updates : शिवम दुबे 28 रन बनाकर आउट

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मार्कस स्टोइनिस ने 19वें ओवर की चौथी गेंद पर शिवम दुबे को 28 रन के निजी स्कोर पर वार्नर के हाथों कैच आउट कराया. दुबे ने 22 गेंद में 28 रनों की धीमी पारी खेली.

9:25 PM, 24 Jun 2024 (IST)

IND vs AUS Live Updates : 15वें ओवर में भारत को लगा चौथा झटका, सूर्या आउट

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने 15वें ओवर की तीसरी गेंद पर शानदार बल्लेबाजी कर रहे सूर्यकुमार यादव को 31 रन के निजी स्कोर पर विकेट के पीछे मैथ्यू वेड के हाथों कैच आउट कराया. 15 ओवर के बाद भारत का स्कोर (162/4)

9:19 PM, 24 Jun 2024 (IST)

IND vs AUS Live Updates : रोहित शर्मा ताबड़तोड़ 92 रन बनाकर लौटे पवेलियन

रोहित शर्मा ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 41 गेंद में 92 रन की पारी खेली. रोहित शतक बनाने से मात्र 8 रन से चूक गए. लेकिन उन्होंने भारत के एक बड़े स्कोर की नींव रखी. रोहित ने अपनी पारी में 8 छक्के और 7 चौके जड़े.

8:36 PM, 24 Jun 2024 (IST)

IND vs AUS Live Updates : रोहित शर्मा ने 19 गेंद में जड़ा अर्धशतक

भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने मात्र 19 गेंद का सामना करते हुए तूफानी अर्धशतक पूरा किया. अपनी इस पारी में रोहित अब तक 4 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के जड़ चुके हैं.

8:24 PM, 24 Jun 2024 (IST)

IND vs AUS Live Updates : बारिश के कारण रुका मैच

सेंट लूसिया में बारिश ने दस्तक दे दी है. जिसके कारण खेल को रोकना पड़ा है. भारत ने 4.1 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 43 रन बना लिए हैं. कप्तान रोहित शर्मा 14 गेंद में 5 छक्के और 2 चौके की मदद से 41 रन बनाकर नाबाद हैं.

8:17 PM, 24 Jun 2024 (IST)

IND vs AUS Live Updates : रोहित ने स्टार्क के ओवर में जड़े 4 छक्के

भारत के विस्फोटक बल्लेबाज रोहित शर्मा ने तीसरा ओवर कराने आए ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्कार्क को 4 छक्के जड़े. रोहित ने इस ओवर में कुल 29 रन बटोरे.

8:09 PM, 24 Jun 2024 (IST)

IND vs AUS Live Updates : विराट कोहली बिना खाता खोले आउट

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को बिना खाता खोले टिम डेविड के हाथों कैच आउट कराया. 2 ओवर के बाद भारत का स्कोर (6/1)

8:03 PM, 24 Jun 2024 (IST)

IND vs AUS Live Updates : भारत की बल्लेबाजी शुरू

भारत की ओर से रोहित शर्मा और विराट कोहली की सलामी जोड़ी ओपनिंग करने मैदान पर उतरी. ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहला ओवर तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने फेंका. 1 ओवर के बाद भारत का स्कोर (5/0)

7:44 PM, 24 Jun 2024 (IST)

IND vs AUS Live Updates : ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11

ट्रैविस हेड, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड

7:43 PM, 24 Jun 2024 (IST)

IND vs AUS Live Updates : भारत की प्लेइंग-11

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह

7:33 PM, 24 Jun 2024 (IST)

IND vs AUS Live Updates : ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का किया फैसला

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

4:53 PM, 24 Jun 2024 (IST)

IND vs AUS : शाम 7:30 बजे होगा टॉस

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज खेले जाने वाले सुपर-8 के अहम मुकाबले के लिए टॉस शाम 7:30 बजे होगा. वहीं, मैच की पहली गेंद रात 8 बजे फेंकी जाएगी.

Last Updated : Jun 25, 2024, 12:55 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.