टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल-2 में भारत का मुकाबला गत चैंपियन इंग्लैंड से होगा. यह मैच गुरुवार, 27 जून को गुयाना में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होगा. भारतीय टीम इंग्लैंड से पिछले टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में मिली हार का बदला लेने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. इस मैच पर बारिश का साया भी है. हालांकि, बारिश के कारण मैच धुलने की स्थिती में ग्रुप स्टेज में प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष पर रहने के कारण टीम इंडिया फाइनल में प्रवेश करेगी.
ऑस्ट्रेलिया को 24 रनों से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा भारत, कप्तान रोहित शर्मा रहे जीत के हीरो - T20 World Cup 2024 - T20 WORLD CUP 2024
Published : Jun 24, 2024, 5:35 PM IST
|Updated : Jun 25, 2024, 12:55 AM IST
सेंट लूसिया (वेस्टइंडीज) : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, ग्रोस आइलेट में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 24 रनों से हराया. भारत द्वारा दिए गए 206 रन के विशाल लक्ष्य के जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 181 रन ही बना सकी और 24 रनों से मैच हार गई. भारत की इस जीत के हीरो कप्तान रोहित शर्मा रहे, जिन्होंने 41 गेंद में 92 रनों की तूफानी पारी खेली.
ऑस्ट्रेलिया पर इस धमाकेदार जीत के साथ ही भारत ने सेमीफाइनल में जगह बनाई. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल-2 में भारत का मुकाबला चिर-प्रतिद्वंदी इंग्लैंड से होगा. यह मैच 27 जून को भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से गुयाना में खेला जाएगा. भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से मिली हार का बदला लेने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.
LIVE FEED
भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा सेमीफाइनल-2
-
The second semi-final is locked in 🔐
— ICC (@ICC) June 24, 2024
India and England will battle it out in Guyana for a place in the #T20WorldCup Final 2024 🇮🇳🏴 pic.twitter.com/doRvgvLOiA
IND vs AUS : टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में पहुंचा भारत
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस शानदार जीत के साथ ही भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में जगह बनाई. वहीं, ऑस्ट्रेलिया को अब सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए बांग्लादेश के खिलाफ मंगलवार को खेले जाने वाले मैच में अफगानिस्तान की हार की दुआ करनी होगी.
-
𝙎𝙚𝙢𝙞-𝙛𝙞𝙣𝙖𝙡𝙨 ✅ ✅
— BCCI (@BCCI) June 24, 2024
𝘼 𝙎𝙪𝙥𝙚𝙧(𝙗) 𝙒𝙞𝙣! 🙌
Make that 3⃣ victories in a row in the Super Eight for #TeamIndia as they beat Australia by 24 runs! 👏👏#T20WorldCup | #AUSvIND pic.twitter.com/LNA58vqWMQ
IND vs AUS : रोहित शर्मा बने प्लेयर ऑफ द मैच
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सुपर-8 मुकाबले में भारत की धमाकेदार जीत के हीरो कप्तान रोहित शर्मा रहे, जिन्होंने 41 गेंद में 92 रनों की धुआंधार पारी खेली. रोहित हालांकि शतक बनाने से मात्र 8 रनों से चूक गए. लेकिन उनकी इस पारी ने भारत के स्कोर को 200 के पार पहुंचाने में मदद की. रोहित को 8 छक्कों और 7 चौकों से सजी उनकी इस तूफानी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार से नवाजा गया.
-
Talk about leading from the front 🫡
— BCCI (@BCCI) June 24, 2024
Captain Rohit Sharma put on a stunning show with the bat to set up #TeamIndia's win & bagged the Player of the Match award 👏 👏#T20WorldCup | #AUSvIND | @ImRo45 pic.twitter.com/gCo66HWeVa
IND vs AUS : भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 24 रनों से हराया
भारत ने रोमांचक सुपर-8 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 24 रन से हराया. भारत द्वारा दिए गए 206 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 181 रन ही बना सकी और 24 रनों से मैच हार गई. ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रेविस हेड ने सबसे ज्यादा 76 रन बनाए. कप्तान मिचेल मार्श ने भी 37 रनों का योगदान दिया. इन दोनों के अलावा कोई अन्य कंगारू बल्लेबाज प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहा. वहीं, भारत की ओर से तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने सर्वाधिक 3 विकेट झटके. स्टार स्पिनर कुलदीप यादव को भी 2 सफलता हाथ लगी.
-
India advance to the semi-finals of the #T20WorldCup 2024 🔥🇮🇳
— ICC (@ICC) June 24, 2024
Rohit Sharma's marvellous 92 combined with a superb bowling effort hand Australia a defeat in Saint Lucia 👏#AUSvIND | 📝: https://t.co/lCeqHIMg1Y pic.twitter.com/HklyIAXzvL
IND vs AUS Live Updates : ट्रेविस हेड ने जड़ा ताबड़तोड़ अर्धशतक
ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने 24 गेंद का सामना करते हुए ताबड़तोड़ अर्धशतक पूरा किया. अपनी इस पारी में वो अब तक 6 चौके और 3 छक्के जड़ चुके हैं.
-
Making headway 💪
— ICC (@ICC) June 24, 2024
Travis Head’s half century is an @MyIndusIndBank Milestone Moment 🙌#AUSvIND #T20WorldCup pic.twitter.com/7XemvHAC9V
IND vs AUS Live Updates : मिचेल मार्श 37 रन बनाकर आउट, अक्षर ने पकड़ा हैरतअंगैज कैच
भारत के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने 9वें ओवर की आखिरी गेंद पर तूफानी बल्लेबाजी कर रहे मिचेल मार्श (37) को आउट किया. अक्षर पटेल ने बाउंड्री लाइन पर मार्श का हैरतअंगैज कैच पकड़कर उनकी पारी को समाप्त किया. 9 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर (87/2)
-
𝐀𝐗𝐀𝐑, 𝘮𝘶𝘫𝘩𝘦 𝘭𝘰𝘨 𝙎𝙪𝙥𝙚𝙧𝙢𝙖𝙣 𝘬𝘦𝘩𝘵𝘦 𝘩𝘢𝘪𝘯 💥
— Star Sports (@StarSportsIndia) June 24, 2024
An incredible catch by #AxarPatel to dismiss the Aussie skipper and #KuldeepYadav provides a much-needed breakthrough in the #𝐒𝐮𝐩𝐞𝐫𝐑𝐢𝐯𝐚𝐥𝐫𝐲 💪🏽
𝐒𝐔𝐏𝐄𝐑 𝟖 👉 #AUSvIND | LIVE NOW |… pic.twitter.com/OOC5OkCymx
IND vs AUS Live Updates : 6 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर (65/1)
भारत द्वारा दिए गए 206 रन के बड़े टारगेट का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने पहले पावरप्ले की समाप्ति तक 1 विकेट के नुकसान पर रन बना लिए हैं. मिचेल मार्श (31) और ट्रेविस हेड (26) रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं. दोनों ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं.
IND vs AUS Live Updates : अर्शदीप सिंह ने पहले ओवर में झटका विकेट
भारत के बाएं हाथ के स्टार तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने पहले ओवर की आखिरी गेंद पर डेविड वार्नर (6) को पहली स्लिप पर खड़े सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच आउट कराया. 1 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर (6/1)
-
Start 🔥
— BCCI (@BCCI) June 24, 2024
Arshdeep Singh gets a wicket in the first over 👌
Follow The Match ▶️ https://t.co/L78hMho6Te#T20WorldCup | #TeamIndia | #AUSvIND
📸 ICC pic.twitter.com/v5pGk2B4sh
IND vs AUS Live Updates : 20 ओवर के बाद भारत का स्कोर (205/5)
भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 205 रन का बड़ा स्कोर बनाया है. भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा टॉप स्कोरर रहे. जिन्होंने 41 गेंद में 8 छक्कों और 7 चौकों की मदद से 92 रनों की तूफानी पारी खेली. सूर्यकुमार यादव ने भी 16 गेंद में 31 रनों की पारी खेली. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क और मार्कस स्टोइनिस ने 2-2 विकेट झटके. ऑस्ट्रेलिया को अब सेमीफाइनल का टिकट पक्का करने के लिए 206 रन के विशाल टारगेट को हासिल करना है.
-
Innings Break!
— BCCI (@BCCI) June 24, 2024
Captain Rohit Sharma led from the front as #TeamIndia post a total of 205/5 🙌
Over to our bowlers now! 👍
Scorecard ▶️ https://t.co/L78hMho6Te#T20WorldCup | #AUSvIND pic.twitter.com/djk7WWCvI6
IND vs AUS Live Updates : शिवम दुबे 28 रन बनाकर आउट
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मार्कस स्टोइनिस ने 19वें ओवर की चौथी गेंद पर शिवम दुबे को 28 रन के निजी स्कोर पर वार्नर के हाथों कैच आउट कराया. दुबे ने 22 गेंद में 28 रनों की धीमी पारी खेली.
IND vs AUS Live Updates : 15वें ओवर में भारत को लगा चौथा झटका, सूर्या आउट
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने 15वें ओवर की तीसरी गेंद पर शानदार बल्लेबाजी कर रहे सूर्यकुमार यादव को 31 रन के निजी स्कोर पर विकेट के पीछे मैथ्यू वेड के हाथों कैच आउट कराया. 15 ओवर के बाद भारत का स्कोर (162/4)
IND vs AUS Live Updates : रोहित शर्मा ताबड़तोड़ 92 रन बनाकर लौटे पवेलियन
रोहित शर्मा ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 41 गेंद में 92 रन की पारी खेली. रोहित शतक बनाने से मात्र 8 रन से चूक गए. लेकिन उन्होंने भारत के एक बड़े स्कोर की नींव रखी. रोहित ने अपनी पारी में 8 छक्के और 7 चौके जड़े.
IND vs AUS Live Updates : रोहित शर्मा ने 19 गेंद में जड़ा अर्धशतक
भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने मात्र 19 गेंद का सामना करते हुए तूफानी अर्धशतक पूरा किया. अपनी इस पारी में रोहित अब तक 4 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के जड़ चुके हैं.
-
FIFTY 🆙 for Captain Rohit Sharma in just 19 deliveries‼
— BCCI (@BCCI) June 24, 2024
He is leading from the front for #TeamIndia 👏
Follow The Match ▶️ https://t.co/L78hMho6Te#T20WorldCup | #AUSvIND | @ImRo45 pic.twitter.com/rfrMmFMsVv
IND vs AUS Live Updates : बारिश के कारण रुका मैच
सेंट लूसिया में बारिश ने दस्तक दे दी है. जिसके कारण खेल को रोकना पड़ा है. भारत ने 4.1 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 43 रन बना लिए हैं. कप्तान रोहित शर्मा 14 गेंद में 5 छक्के और 2 चौके की मदद से 41 रन बनाकर नाबाद हैं.
IND vs AUS Live Updates : रोहित ने स्टार्क के ओवर में जड़े 4 छक्के
भारत के विस्फोटक बल्लेबाज रोहित शर्मा ने तीसरा ओवर कराने आए ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्कार्क को 4 छक्के जड़े. रोहित ने इस ओवर में कुल 29 रन बटोरे.
-
6️⃣,6️⃣,4️⃣: The Hitman takes the aerial route 🔥
— Star Sports (@StarSportsIndia) June 24, 2024
2️⃣9️⃣ off that #MitchellStarc over and #RohitSharma takes #TeamIndia off to a flyer! 💪🏻
𝐒𝐔𝐏𝐄𝐑 𝟖 👉 #AUSvIND | LIVE NOW | #T20WorldCupOnStar pic.twitter.com/3mYubPm6jU
IND vs AUS Live Updates : विराट कोहली बिना खाता खोले आउट
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को बिना खाता खोले टिम डेविड के हाथों कैच आउट कराया. 2 ओवर के बाद भारत का स्कोर (6/1)
IND vs AUS Live Updates : भारत की बल्लेबाजी शुरू
भारत की ओर से रोहित शर्मा और विराट कोहली की सलामी जोड़ी ओपनिंग करने मैदान पर उतरी. ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहला ओवर तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने फेंका. 1 ओवर के बाद भारत का स्कोर (5/0)
IND vs AUS Live Updates : ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11
ट्रैविस हेड, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड
-
An. Epic. Game. On. Hands. 🤩
— Star Sports (@StarSportsIndia) June 24, 2024
Team sheets are buzzing with superstars as both #TeamIndia & Australia gear up for the #𝐒𝐮𝐩𝐞𝐫𝐑𝐢𝐯𝐚𝐥𝐫𝐲! 🤜🏻🤛🏻
Will 🇮🇳 knock 🇦🇺 out from the #T20WorldCup 2024? 👀
𝐒𝐔𝐏𝐄𝐑 𝟖 - World Cup ka Super Stage 👉 #AUSvIND | LIVE NOW |… pic.twitter.com/3x8vIlfKTY
IND vs AUS Live Updates : भारत की प्लेइंग-11
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह
-
A look at our Playing XI 💪 🔽
— BCCI (@BCCI) June 24, 2024
Follow The Match ▶️ https://t.co/L78hMho6Te#T20WorldCup | #TeamIndia | #AUSvIND pic.twitter.com/e6rZgs2rb0
IND vs AUS Live Updates : ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का किया फैसला
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
-
🚨 Toss Update 🚨
— BCCI (@BCCI) June 24, 2024
Australia have elected to bowl against #TeamIndia.
Follow The Match ▶️ https://t.co/L78hMho6Te#T20WorldCup | #AUSvIND pic.twitter.com/d0UV4A4iRr
IND vs AUS : शाम 7:30 बजे होगा टॉस
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज खेले जाने वाले सुपर-8 के अहम मुकाबले के लिए टॉस शाम 7:30 बजे होगा. वहीं, मैच की पहली गेंद रात 8 बजे फेंकी जाएगी.
-
All set for the match 😎
— BCCI (@BCCI) June 24, 2024
🆚 Australia
⏰ 8:00 PM IST
💻 https://t.co/Z3MPyeL1t7
📱 Official BCCI App#TeamIndia | #T20WorldCup | #AUSvIND pic.twitter.com/zaOCC595k9
सेंट लूसिया (वेस्टइंडीज) : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, ग्रोस आइलेट में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 24 रनों से हराया. भारत द्वारा दिए गए 206 रन के विशाल लक्ष्य के जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 181 रन ही बना सकी और 24 रनों से मैच हार गई. भारत की इस जीत के हीरो कप्तान रोहित शर्मा रहे, जिन्होंने 41 गेंद में 92 रनों की तूफानी पारी खेली.
ऑस्ट्रेलिया पर इस धमाकेदार जीत के साथ ही भारत ने सेमीफाइनल में जगह बनाई. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल-2 में भारत का मुकाबला चिर-प्रतिद्वंदी इंग्लैंड से होगा. यह मैच 27 जून को भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से गुयाना में खेला जाएगा. भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से मिली हार का बदला लेने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.
LIVE FEED
भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा सेमीफाइनल-2
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल-2 में भारत का मुकाबला गत चैंपियन इंग्लैंड से होगा. यह मैच गुरुवार, 27 जून को गुयाना में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होगा. भारतीय टीम इंग्लैंड से पिछले टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में मिली हार का बदला लेने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. इस मैच पर बारिश का साया भी है. हालांकि, बारिश के कारण मैच धुलने की स्थिती में ग्रुप स्टेज में प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष पर रहने के कारण टीम इंडिया फाइनल में प्रवेश करेगी.
-
The second semi-final is locked in 🔐
— ICC (@ICC) June 24, 2024
India and England will battle it out in Guyana for a place in the #T20WorldCup Final 2024 🇮🇳🏴 pic.twitter.com/doRvgvLOiA
IND vs AUS : टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में पहुंचा भारत
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस शानदार जीत के साथ ही भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में जगह बनाई. वहीं, ऑस्ट्रेलिया को अब सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए बांग्लादेश के खिलाफ मंगलवार को खेले जाने वाले मैच में अफगानिस्तान की हार की दुआ करनी होगी.
-
𝙎𝙚𝙢𝙞-𝙛𝙞𝙣𝙖𝙡𝙨 ✅ ✅
— BCCI (@BCCI) June 24, 2024
𝘼 𝙎𝙪𝙥𝙚𝙧(𝙗) 𝙒𝙞𝙣! 🙌
Make that 3⃣ victories in a row in the Super Eight for #TeamIndia as they beat Australia by 24 runs! 👏👏#T20WorldCup | #AUSvIND pic.twitter.com/LNA58vqWMQ
IND vs AUS : रोहित शर्मा बने प्लेयर ऑफ द मैच
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सुपर-8 मुकाबले में भारत की धमाकेदार जीत के हीरो कप्तान रोहित शर्मा रहे, जिन्होंने 41 गेंद में 92 रनों की धुआंधार पारी खेली. रोहित हालांकि शतक बनाने से मात्र 8 रनों से चूक गए. लेकिन उनकी इस पारी ने भारत के स्कोर को 200 के पार पहुंचाने में मदद की. रोहित को 8 छक्कों और 7 चौकों से सजी उनकी इस तूफानी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार से नवाजा गया.
-
Talk about leading from the front 🫡
— BCCI (@BCCI) June 24, 2024
Captain Rohit Sharma put on a stunning show with the bat to set up #TeamIndia's win & bagged the Player of the Match award 👏 👏#T20WorldCup | #AUSvIND | @ImRo45 pic.twitter.com/gCo66HWeVa
IND vs AUS : भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 24 रनों से हराया
भारत ने रोमांचक सुपर-8 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 24 रन से हराया. भारत द्वारा दिए गए 206 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 181 रन ही बना सकी और 24 रनों से मैच हार गई. ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रेविस हेड ने सबसे ज्यादा 76 रन बनाए. कप्तान मिचेल मार्श ने भी 37 रनों का योगदान दिया. इन दोनों के अलावा कोई अन्य कंगारू बल्लेबाज प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहा. वहीं, भारत की ओर से तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने सर्वाधिक 3 विकेट झटके. स्टार स्पिनर कुलदीप यादव को भी 2 सफलता हाथ लगी.
-
India advance to the semi-finals of the #T20WorldCup 2024 🔥🇮🇳
— ICC (@ICC) June 24, 2024
Rohit Sharma's marvellous 92 combined with a superb bowling effort hand Australia a defeat in Saint Lucia 👏#AUSvIND | 📝: https://t.co/lCeqHIMg1Y pic.twitter.com/HklyIAXzvL
IND vs AUS Live Updates : ट्रेविस हेड ने जड़ा ताबड़तोड़ अर्धशतक
ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने 24 गेंद का सामना करते हुए ताबड़तोड़ अर्धशतक पूरा किया. अपनी इस पारी में वो अब तक 6 चौके और 3 छक्के जड़ चुके हैं.
-
Making headway 💪
— ICC (@ICC) June 24, 2024
Travis Head’s half century is an @MyIndusIndBank Milestone Moment 🙌#AUSvIND #T20WorldCup pic.twitter.com/7XemvHAC9V
IND vs AUS Live Updates : मिचेल मार्श 37 रन बनाकर आउट, अक्षर ने पकड़ा हैरतअंगैज कैच
भारत के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने 9वें ओवर की आखिरी गेंद पर तूफानी बल्लेबाजी कर रहे मिचेल मार्श (37) को आउट किया. अक्षर पटेल ने बाउंड्री लाइन पर मार्श का हैरतअंगैज कैच पकड़कर उनकी पारी को समाप्त किया. 9 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर (87/2)
-
𝐀𝐗𝐀𝐑, 𝘮𝘶𝘫𝘩𝘦 𝘭𝘰𝘨 𝙎𝙪𝙥𝙚𝙧𝙢𝙖𝙣 𝘬𝘦𝘩𝘵𝘦 𝘩𝘢𝘪𝘯 💥
— Star Sports (@StarSportsIndia) June 24, 2024
An incredible catch by #AxarPatel to dismiss the Aussie skipper and #KuldeepYadav provides a much-needed breakthrough in the #𝐒𝐮𝐩𝐞𝐫𝐑𝐢𝐯𝐚𝐥𝐫𝐲 💪🏽
𝐒𝐔𝐏𝐄𝐑 𝟖 👉 #AUSvIND | LIVE NOW |… pic.twitter.com/OOC5OkCymx
IND vs AUS Live Updates : 6 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर (65/1)
भारत द्वारा दिए गए 206 रन के बड़े टारगेट का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने पहले पावरप्ले की समाप्ति तक 1 विकेट के नुकसान पर रन बना लिए हैं. मिचेल मार्श (31) और ट्रेविस हेड (26) रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं. दोनों ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं.
IND vs AUS Live Updates : अर्शदीप सिंह ने पहले ओवर में झटका विकेट
भारत के बाएं हाथ के स्टार तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने पहले ओवर की आखिरी गेंद पर डेविड वार्नर (6) को पहली स्लिप पर खड़े सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच आउट कराया. 1 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर (6/1)
-
Start 🔥
— BCCI (@BCCI) June 24, 2024
Arshdeep Singh gets a wicket in the first over 👌
Follow The Match ▶️ https://t.co/L78hMho6Te#T20WorldCup | #TeamIndia | #AUSvIND
📸 ICC pic.twitter.com/v5pGk2B4sh
IND vs AUS Live Updates : 20 ओवर के बाद भारत का स्कोर (205/5)
भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 205 रन का बड़ा स्कोर बनाया है. भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा टॉप स्कोरर रहे. जिन्होंने 41 गेंद में 8 छक्कों और 7 चौकों की मदद से 92 रनों की तूफानी पारी खेली. सूर्यकुमार यादव ने भी 16 गेंद में 31 रनों की पारी खेली. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क और मार्कस स्टोइनिस ने 2-2 विकेट झटके. ऑस्ट्रेलिया को अब सेमीफाइनल का टिकट पक्का करने के लिए 206 रन के विशाल टारगेट को हासिल करना है.
-
Innings Break!
— BCCI (@BCCI) June 24, 2024
Captain Rohit Sharma led from the front as #TeamIndia post a total of 205/5 🙌
Over to our bowlers now! 👍
Scorecard ▶️ https://t.co/L78hMho6Te#T20WorldCup | #AUSvIND pic.twitter.com/djk7WWCvI6
IND vs AUS Live Updates : शिवम दुबे 28 रन बनाकर आउट
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मार्कस स्टोइनिस ने 19वें ओवर की चौथी गेंद पर शिवम दुबे को 28 रन के निजी स्कोर पर वार्नर के हाथों कैच आउट कराया. दुबे ने 22 गेंद में 28 रनों की धीमी पारी खेली.
IND vs AUS Live Updates : 15वें ओवर में भारत को लगा चौथा झटका, सूर्या आउट
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने 15वें ओवर की तीसरी गेंद पर शानदार बल्लेबाजी कर रहे सूर्यकुमार यादव को 31 रन के निजी स्कोर पर विकेट के पीछे मैथ्यू वेड के हाथों कैच आउट कराया. 15 ओवर के बाद भारत का स्कोर (162/4)
IND vs AUS Live Updates : रोहित शर्मा ताबड़तोड़ 92 रन बनाकर लौटे पवेलियन
रोहित शर्मा ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 41 गेंद में 92 रन की पारी खेली. रोहित शतक बनाने से मात्र 8 रन से चूक गए. लेकिन उन्होंने भारत के एक बड़े स्कोर की नींव रखी. रोहित ने अपनी पारी में 8 छक्के और 7 चौके जड़े.
IND vs AUS Live Updates : रोहित शर्मा ने 19 गेंद में जड़ा अर्धशतक
भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने मात्र 19 गेंद का सामना करते हुए तूफानी अर्धशतक पूरा किया. अपनी इस पारी में रोहित अब तक 4 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के जड़ चुके हैं.
-
FIFTY 🆙 for Captain Rohit Sharma in just 19 deliveries‼
— BCCI (@BCCI) June 24, 2024
He is leading from the front for #TeamIndia 👏
Follow The Match ▶️ https://t.co/L78hMho6Te#T20WorldCup | #AUSvIND | @ImRo45 pic.twitter.com/rfrMmFMsVv
IND vs AUS Live Updates : बारिश के कारण रुका मैच
सेंट लूसिया में बारिश ने दस्तक दे दी है. जिसके कारण खेल को रोकना पड़ा है. भारत ने 4.1 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 43 रन बना लिए हैं. कप्तान रोहित शर्मा 14 गेंद में 5 छक्के और 2 चौके की मदद से 41 रन बनाकर नाबाद हैं.
IND vs AUS Live Updates : रोहित ने स्टार्क के ओवर में जड़े 4 छक्के
भारत के विस्फोटक बल्लेबाज रोहित शर्मा ने तीसरा ओवर कराने आए ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्कार्क को 4 छक्के जड़े. रोहित ने इस ओवर में कुल 29 रन बटोरे.
-
6️⃣,6️⃣,4️⃣: The Hitman takes the aerial route 🔥
— Star Sports (@StarSportsIndia) June 24, 2024
2️⃣9️⃣ off that #MitchellStarc over and #RohitSharma takes #TeamIndia off to a flyer! 💪🏻
𝐒𝐔𝐏𝐄𝐑 𝟖 👉 #AUSvIND | LIVE NOW | #T20WorldCupOnStar pic.twitter.com/3mYubPm6jU
IND vs AUS Live Updates : विराट कोहली बिना खाता खोले आउट
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को बिना खाता खोले टिम डेविड के हाथों कैच आउट कराया. 2 ओवर के बाद भारत का स्कोर (6/1)
IND vs AUS Live Updates : भारत की बल्लेबाजी शुरू
भारत की ओर से रोहित शर्मा और विराट कोहली की सलामी जोड़ी ओपनिंग करने मैदान पर उतरी. ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहला ओवर तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने फेंका. 1 ओवर के बाद भारत का स्कोर (5/0)
IND vs AUS Live Updates : ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11
ट्रैविस हेड, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड
-
An. Epic. Game. On. Hands. 🤩
— Star Sports (@StarSportsIndia) June 24, 2024
Team sheets are buzzing with superstars as both #TeamIndia & Australia gear up for the #𝐒𝐮𝐩𝐞𝐫𝐑𝐢𝐯𝐚𝐥𝐫𝐲! 🤜🏻🤛🏻
Will 🇮🇳 knock 🇦🇺 out from the #T20WorldCup 2024? 👀
𝐒𝐔𝐏𝐄𝐑 𝟖 - World Cup ka Super Stage 👉 #AUSvIND | LIVE NOW |… pic.twitter.com/3x8vIlfKTY
IND vs AUS Live Updates : भारत की प्लेइंग-11
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह
-
A look at our Playing XI 💪 🔽
— BCCI (@BCCI) June 24, 2024
Follow The Match ▶️ https://t.co/L78hMho6Te#T20WorldCup | #TeamIndia | #AUSvIND pic.twitter.com/e6rZgs2rb0
IND vs AUS Live Updates : ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का किया फैसला
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
-
🚨 Toss Update 🚨
— BCCI (@BCCI) June 24, 2024
Australia have elected to bowl against #TeamIndia.
Follow The Match ▶️ https://t.co/L78hMho6Te#T20WorldCup | #AUSvIND pic.twitter.com/d0UV4A4iRr
IND vs AUS : शाम 7:30 बजे होगा टॉस
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज खेले जाने वाले सुपर-8 के अहम मुकाबले के लिए टॉस शाम 7:30 बजे होगा. वहीं, मैच की पहली गेंद रात 8 बजे फेंकी जाएगी.
-
All set for the match 😎
— BCCI (@BCCI) June 24, 2024
🆚 Australia
⏰ 8:00 PM IST
💻 https://t.co/Z3MPyeL1t7
📱 Official BCCI App#TeamIndia | #T20WorldCup | #AUSvIND pic.twitter.com/zaOCC595k9