नई दिल्ली: भारत और अफगानिस्तान के बीच आज टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 का अहम मुकाबला खेला जाने वाला है. इस मैच से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में ये दोनों स्टार खिलाड़ी अपने फैंस से मिलते हुए नजर आ रहे हैं. रोहित और कोहली बारबाडोस में अपने फैंस से मिले हैं, जहां भारतीय टीम आज अफगानिस्तान से भिड़ने वाली है.
रोहित और कोहली ने फैंस के साथ क्लिक कराईं फोटो
सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा की एक तस्वीरे वायरल हो रही है. इस तस्वीर में रोहित शर्मा अपने फैंस के साथ फोटो क्लिक करवाते हुए दिखाई दे रहे हैं. रोहित के साथ उनके 5 फैंस नजर आ रहे हैं. इनमें से एक उनकी महिला फैन भी है. ये सभी फैस रोहित के साथ किसी कैफे में मौजूद हैं. इसके साथ ही विराट की भी एक तस्वीर सामने आई है. इस फोटो में विराट के साथ उनका एक फैन नजर आ रहा है. विराट भी अपने फैन के साथ फोटो क्लिक करवाकर काफी ज्यादा खुश हैं.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अब तक रोहित शर्मा का बल्ला खामोश रहा है. वो सिर्फ पहले ही मैच में अर्धशतक लगा पाए हैं. जबकि विराट कोहली इस टूर्नामेंट में पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं. उनके बल्ले से 3 मैचों में सिर्फ 5 रन निकले हैं. अब विराट वेस्टइंडीज की पिचों पर रग जमाना चाहेंगे. जबकि रोहित 3 मैच में 68 रन बना चुके हैं. अब ये दोनों खिलाफ अफगानिस्तान के खिलाफ अपने बल्ले से रनों का अंबार लगाना चाहेंगे.