नई दिल्ली: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया है. कोहली ने मुश्किल वक्त में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अक्षर पटेल के साथ 72 रनों की अर्धशतकीय साझेदारी की और अपना अर्धशतक भी पूरा किया. ये विराट के टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 38वां अर्धशतक है.
5⃣0⃣ for Virat Kohli - his 3⃣8⃣th in T20Is! 👌 👌
— BCCI (@BCCI) June 29, 2024
This has been a solid knock. 👍 👍
Follow The Match ▶️ https://t.co/c2CcFqY7Pa#T20WorldCup | #TeamIndia | #SAvIND | @imVkohli pic.twitter.com/8I9nxg2wgH
विराट कोहली ने फाइनल में लगाया अर्धशतक
विराट कोहली ने शुरुआती झटकों से पारी को संभालते हुए अर्धशतक लगाया. कोहली ने 48 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 50 रन पूरे किए. कोहली ने 17वें ओवर की पांचवी गेंद पर एनरिक नॉर्टज को पूल शॉट लगाकर 48 गेदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. इस दौरान उन्होंने न सिर्फ पारी को संभाला लेकिन 128.21 की स्ट्राइक रेट के साथ टीम का स्कोर आगे भी बढ़ाया.
Short, outside off & punished! 🔥#ViratKohli is holding his ground from one end, as he smashes Maharaj for a cracking boundary!#T20WorldCupFinal | #INDvsSA | LIVE NOW pic.twitter.com/aPpPOb0fT5
— Star Sports (@StarSportsIndia) June 29, 2024
रोहित ने विराट पर जताया था भरोसा
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस फाइनल से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि विराट कोहली ने बड़े मंच यानि फाइनल के लिए बड़ी पारी बचाकर रखी है. विराट का अब तक इस टूर्नामेंट में प्रदर्शन उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा है. ये टी20 वर्ल्ड कप 2024 में विराट का पहला अर्धशतक हैं.
अर्धशतक से चूके अक्षर पटेल
विराट के अलावा इस मैच में अक्षर पटेल ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी की और टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचाने में मदद की. अक्षर दुर्भाग्यपूर्ण रहे और 47 रनों के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए. उन्होंने अपनी इस पारी में 31 गेंदों में 1 चौके और 4 छ्क्कों के साथ 47 रनों की अहम पारी खेली. वो एक रन लेने के चक्कर में विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक के थ्रो पर रन आउट हो गए.
TONKED! 🔥#AxarPatel releases pressure after smashing Markram for the first MAXIMUM of the finals! 👌🏻
— Star Sports (@StarSportsIndia) June 29, 2024
How crucial will his stay at the crease prove to be? 👀#T20WorldCupFinal | #INDvsSA | LIVE NOW pic.twitter.com/9llKGOXqFX
टीम इंडिया अब तक 18 ओवर में 4 विकेट पर 150 रन बना चुकी है.