नई दिल्ली: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2004 का फाइनल मुकाबला आज रात 8 बजे से खेला जाने वाला है. इस मैच में दक्षिण अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन और भारत के कुलदीप यादव के बीच कड़ी टक्कर होने की उम्मीद है. क्लासेन इस वर्ल्ड कप बल्ले से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. वो स्पिन के अच्छे बल्लेबाज माने जाते हैं और गेंद को मैदान के बाहर पहुंचाने की काबिलियत रखते हैं. तो वहीं कुलदीप यादव भारत के बेस्ट स्पिनर्स में से एक हैं. उनकी फिरकी के आगे किसी भी बल्लेबाज का रन बना पाना काफी मुश्किल होता है.
𝐈𝐓 𝐂𝐀𝐍'𝐓 𝐆𝐄𝐓 𝐁𝐈𝐆𝐆𝐄𝐑 𝐓𝐇𝐀𝐍 𝐓𝐇𝐈𝐒!
— Star Sports (@StarSportsIndia) June 29, 2024
Two unbeaten teams clash one final time to claim the BIGGEST prize in T20 cricket 🔥
As the nation awaits an ICC trophy after 11 years, will 🇮🇳 celebrate this triumphant achievement in T20 cricket? 😍
Don't miss the big… pic.twitter.com/8L2nydRsA5
कुलदीप और क्लासेन के बीच होगी कड़ी टक्कर
इन दोनों खिलाड़ियों के बीच अब तक टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ज्यादा खेल नहीं खेला गया है. वहीं वनडे क्रिकेट में कुलदीप ने क्लासेन को 2 बार आउट किया है. अब इन दोनों के बीच टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद होगी.
#INDvSA: #TeamIndia's preparation for one final lunge | Follow The Blues | #T20WorldCupOnStar https://t.co/lINGbi1y30
— Star Sports (@StarSportsIndia) June 29, 2024
कुलदीप और क्लासेन के इस टूर्नामेंट में धमाकेदार आंकड़े
इस वर्ल्ड कप में भारत के लिए कुलदीप यादव ने न्यूयॉर्क में खेले गए ग्रुप स्टेज के मैचों में हिस्सा नहीं लिया था. इसके बाद जब वेस्टइंडीज में सुपर-8 के मैच खेले गए तो उन्हें टीम में शामिल किया गया. कुलदीप भारत के लिए अब तक 4 मैचों में कुल 10 विकेट हासिल कर चुके हैं. वहीं दक्षिण अफ्रीका के लिए हेनरिक क्लासेन ने 8 मैचों में 138 रन बनाए हैं. अब इस महामुकाबले में कुलदीप और क्लासेन के बीच कड़ी टक्कर देखने के लिए मिलने वाली है.
Game awareness ✅
— Star Sports (@StarSportsIndia) June 29, 2024
Leading from the front ✅
Calm & Composed ✅
Catch #KeshavMaharaj, #DavidMiller, and #KagisoRabada as they share their thoughts on what they admire most about #TeamIndia skipper @ImRo45! 🫡🔥#Final 👉 #INDvSA | TODAY, 6 PM | #T20WorldCupOnStar pic.twitter.com/DzXmdUxERG
भारत और दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग-11
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह.
साउथ अफ्रीका : क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को जेनसन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, तबरेज शम्सी.