ब्रिजटाउन (बारबाडोस) : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम, बारबाडोस में शनिवार को टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताबी मुकाबला खेला जाएगा. टूर्नामेंट में अभी तक दोनों टीमें अजेय हैं. ऐसे में दोनों के बीच एक कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है. भारत जहां 10 साल के आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने के इरादे से मैदान पर उतरेगा. वहीं, दक्षिण अफ्रीका की टीम अपना पहला आईसीसी खिताब जीतने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी.
2️⃣ Unbeaten teams 1️⃣ Trophy at stake
— ICC (@ICC) June 27, 2024
South Africa and India will face off in Barbados for the ultimate prize 🏆#T20WorldCup #SAvIND pic.twitter.com/j8DC9YFIbM
फाइनल मुकाबले पर बारिश का साया
शनिवार को ये दोनों टीमें जब एक-दूसरे सें भिड़ेंगी तो फैंस को एक कांटे का मुकाबला देखने को मिलेगा. लेकिन, फैंस के लिए फाइनल से पहले एक बुरी खबर हैं. इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल के बारिश से प्रभावित होने बाद शनिवार को बारबाडोस में खेले जाने फाइनल पर भी बारिश का साया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, फाइनल में बारिश की भूमिका निभाने की उम्मीद है.
मैच के दौरान 70 फीसदी बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार बारबाडोस में शनिवार को दोपहर में 99 प्रतिशत बादल छाए रहने से बारिश की संभावना है. 29 जून को बारबाडोस में तेज हवाएं और भारी बारिश का अनुमान हैं. फाइनल के दौरान बारिश की संभावना 70 फीसदी तक है. जिसके बाद फैंस को एक बार फिर से बारिश से बाधित मैच देखने को मिल सकता है.
Barbados weather is not looking promising! High chance of rain during match time. 90% chances that match will shift to reserved day. Hope for the best. #INDvsSA #T20WorldCupFinal pic.twitter.com/hA4baAdFmx
— Dev Sharma (@SDev890) June 28, 2024
रिजर्व डे पर भी बारिश का पूर्वानुमान
आईसीसी ने 29 जून को खेले जाने वाले खिताबी मुकाबले के लिए रविवार, 30 जून को रिजर्व डे रखा हुआ हैं. लेकिन चिंता की बात यह है मौसम विभाग ने रविवार को भी बारिश का पूर्वानुमान लगाया है. मौसम विभाग के अनुसार 30 जून को भी दोपहर में बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान है. इस दिन ज्यादातर बादल छाए रहेंगे और उमस रहेगी, सुबह हवा चलेगी और फिर दोपहर में बारिश के साथ तूफान आएगा'.
बारिश से मैच रद्द होने पर कौन बनेगा चैंपियन ?
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच शनिवार को खेला जाने वाला खिताबी मुकाबले अगर बारिश से बाधित होता है तो फिर खेल रविवार को रिजर्व डे पर खेला जाएगा. यदि रविवार को भी मैच बारिश के कारण समय पर नहीं हो पाता हैं तो आईसीसी ने इसके लिए एक्स्ट्रा 190 मिनट का समय रखा है. और यदि इस दौरान भी बारिश खेल नहीं होने देती है और फाइनल मैच बारिश की भेंट चढ़ जाता है. तो इस स्थिति में भारत और दक्षिण अफ्रीका दोनों को टूर्नामेंट का संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा.