ETV Bharat / sports

वर्ल्ड कप से बाहर होने पर पाक फैंस ने टीम को सुनाई खरी-खोटी, जानिए क्या बोले - T20 World Cup 2024

Pak Fans On Exit From WC : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान के बुरे प्रदर्शन से फैंस निराश है. पाक फैंस ने उनके प्रदर्शन पर सियासत को जिम्मेदार बताया और जमकर लताड़ लगाई. पढ़ें पूरी खबर...

T20 World Cup 2024
पाकिस्तान क्रिकेट टीम (IANS PHOTO)
author img

By IANS

Published : Jun 16, 2024, 1:10 PM IST

Updated : Jun 16, 2024, 3:16 PM IST

नई दिल्ली : टी-20 वर्ल्ड कप 2024 से पाकिस्तानी टीम बाहर हो गई. इसके बाद से पाकिस्तानी प्रशंसक लगातार सोशल मीडिया पर अपनी निराशा व्यक्त कर रहे है. उनका कहना है कि पाकिस्तान की टीम बाहर हो गई है, तो अब वर्ल्ड कप देखने का कोई मतलब नहीं है. इसके अलावा, कई पाकिस्तानी प्रशंसकों ने बाबर आजम की कप्तानी पर भी सवाल उठाए.

एक पाकिस्तानी प्रशंसक ने बताया, 'हम वर्ल्ड कप में सिर्फ भारत के साथ पाकिस्तान का मैच देखना चाहते हैं. अब पाकिस्तान बाहर हो गया, तो हमारे लिए वर्ल्ड कप भी खत्म हो गया है. टी-20 वर्ल्ड कप से पाकिस्तान के बाहर होने पर एक अन्य पाकिस्तानी प्रशंसक ने बताया, 'पाकिस्तानी टीम का प्रदर्शन पूरी तरह से जीरो है. हमारे खिलाड़ियों का प्रदर्शन बहुत बुरा रहा है, क्योंकि इसमें अब सियासी मुद्दे हावी हो रहे हैं. पाकिस्तान में एकजुटता का अभाव है. टीम में खेमेबाजी खूब हो रही है. बाबर आजम एक बेहतर खिलाड़ी हैं, लेकिन उनका भी अपना एक अलग गुट है, जिसकी वजह से यह टीम अब चल नहीं सकती है. मैं तो यही कहूंगा कि जब तक सियासत का हस्तक्षेप टीम से खत्म नहीं होगा, तब तक हमारे खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहतर नहीं हो सकता है.

एक अन्य पाकिस्तानी प्रशंसक ने कहा, 'हमारे खिलाड़ियों ने हमें बहुत निराश किया है. उनका प्रदर्शन बेहतर नहीं है. हमारे खिलाड़ियों को सुधार की आवश्यकता है. जब तक यह लोग अपने आपको नहीं सुधारेंगे, तब तक हमें इसी तरह से निराशा हासिल होती रहेगी. गली-मोहल्ले की टीम भी इनसे अच्छा खेलती है.

वहीं एक अन्य पाकिस्तानी प्रशंसक ने कहा, 'हमने कभी नहीं सोचा था कि हमारी टीम ऐसा प्रदर्शन करेगी. पाकिस्तानी टीम में लगातार खेमेबाजी हो रही है, जो किसी भी लिहाज से उचित नहीं है. जब से हम पाकिस्तानी टीम का प्रदर्शन देख रहे हैं, हमें बहुत निराशा हो रही है. अब हमने एक भी मैच न देखने का फैसला किया है.

बता दें कि आयरलैंड और अमेरिका के बीच मैच बारिश के चलते रद्द हो गया. अमेरिकी टीम ने इतिहास रचते हुए टी-20 विश्व कप के सुपर 8 में अपनी जगह बनाई. इसके साथ ही पाकिस्तान के सुपर-8 में पहुंचने की संभावना समाप्त हो गई.

यह भी पढ़ें : पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मिलेगी खराब प्रदर्शन की सजा, पीसीबी उठा सकता है यह बड़ा कदम

नई दिल्ली : टी-20 वर्ल्ड कप 2024 से पाकिस्तानी टीम बाहर हो गई. इसके बाद से पाकिस्तानी प्रशंसक लगातार सोशल मीडिया पर अपनी निराशा व्यक्त कर रहे है. उनका कहना है कि पाकिस्तान की टीम बाहर हो गई है, तो अब वर्ल्ड कप देखने का कोई मतलब नहीं है. इसके अलावा, कई पाकिस्तानी प्रशंसकों ने बाबर आजम की कप्तानी पर भी सवाल उठाए.

एक पाकिस्तानी प्रशंसक ने बताया, 'हम वर्ल्ड कप में सिर्फ भारत के साथ पाकिस्तान का मैच देखना चाहते हैं. अब पाकिस्तान बाहर हो गया, तो हमारे लिए वर्ल्ड कप भी खत्म हो गया है. टी-20 वर्ल्ड कप से पाकिस्तान के बाहर होने पर एक अन्य पाकिस्तानी प्रशंसक ने बताया, 'पाकिस्तानी टीम का प्रदर्शन पूरी तरह से जीरो है. हमारे खिलाड़ियों का प्रदर्शन बहुत बुरा रहा है, क्योंकि इसमें अब सियासी मुद्दे हावी हो रहे हैं. पाकिस्तान में एकजुटता का अभाव है. टीम में खेमेबाजी खूब हो रही है. बाबर आजम एक बेहतर खिलाड़ी हैं, लेकिन उनका भी अपना एक अलग गुट है, जिसकी वजह से यह टीम अब चल नहीं सकती है. मैं तो यही कहूंगा कि जब तक सियासत का हस्तक्षेप टीम से खत्म नहीं होगा, तब तक हमारे खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहतर नहीं हो सकता है.

एक अन्य पाकिस्तानी प्रशंसक ने कहा, 'हमारे खिलाड़ियों ने हमें बहुत निराश किया है. उनका प्रदर्शन बेहतर नहीं है. हमारे खिलाड़ियों को सुधार की आवश्यकता है. जब तक यह लोग अपने आपको नहीं सुधारेंगे, तब तक हमें इसी तरह से निराशा हासिल होती रहेगी. गली-मोहल्ले की टीम भी इनसे अच्छा खेलती है.

वहीं एक अन्य पाकिस्तानी प्रशंसक ने कहा, 'हमने कभी नहीं सोचा था कि हमारी टीम ऐसा प्रदर्शन करेगी. पाकिस्तानी टीम में लगातार खेमेबाजी हो रही है, जो किसी भी लिहाज से उचित नहीं है. जब से हम पाकिस्तानी टीम का प्रदर्शन देख रहे हैं, हमें बहुत निराशा हो रही है. अब हमने एक भी मैच न देखने का फैसला किया है.

बता दें कि आयरलैंड और अमेरिका के बीच मैच बारिश के चलते रद्द हो गया. अमेरिकी टीम ने इतिहास रचते हुए टी-20 विश्व कप के सुपर 8 में अपनी जगह बनाई. इसके साथ ही पाकिस्तान के सुपर-8 में पहुंचने की संभावना समाप्त हो गई.

यह भी पढ़ें : पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मिलेगी खराब प्रदर्शन की सजा, पीसीबी उठा सकता है यह बड़ा कदम
Last Updated : Jun 16, 2024, 3:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.