ETV Bharat / sports

इंग्लैंड ने सुपर-8 मुकाबले में वेस्टइंडीज को रौंदा, साल्ट ने खेली तूफानी पारी - T20 World Cup 2024

WC Super-8 Match : टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे सुपर-8 मुकाबले में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को हरा दिया है. इस मुकाबले में फिल साल्ट की तूफानी पारी ने पूरे मैच का रुख बदल दिया और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. पढ़ें पूरी खबर.....

T20 World Cup 2024
इंग्लैंड क्रिकेट टीम फाइल फोटो (AP PHOTOS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 20, 2024, 9:46 AM IST

Updated : Jun 20, 2024, 10:11 AM IST

नई दिल्ली : टी20 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा सुपर-8 मुकाबला ग्रुप बी की दो टीम वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड के बीच खेला गया. इस मुकाबले में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 181 रन बनाए. जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 2.3 ओवर शेष रहते इस स्कोर को आसानी से हासिल कर लिया.

वेस्टइंडीज की तरफ से लगभग सभी बल्लेबाजों ने मैच के स्कोर में योगदान दिया. ब्रेंडन किंग, 13 गेंदों में 23 रन बनाकर रिटायर्ड आउट हुए. इसके अलावा जॉनसन चार्ल्स 38, निकोलस पूरन और कप्तान रोमन पॉवेल ने 36 रन, आंद्रे रसेल 1 और रदरफोर्ड ने 15 गेंदों में 28 रन की पारी खेली. इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मोईन अली और लियाम लिविंगस्टोन को एक-एक विकेट मिला.

वेस्टइंडीज के 181 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड को शानदार शुरुआत मिली. इंग्लैंड ने अपना पहला विकेट 67 के स्कोर पर गंवाया जब जोस बटलर 22 गेंदों में 25 रन बनाकर आउट हो गए. उसके बाद बल्लेबाजी करने आए मोइन अली भी ज्यादा देर तक नहीं टिक सके और 10 गेंदों में 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. दो विकेट गिरने के जॉनी बेयरस्टो और फिल साल्ट ने जिम्मेदारी लेते हुए शानदार साझेदारी की और टीम को 2.3 ओवर शेष रहते मैच जिता दिया.

फिल साल्ट ने 47 गेंदों में 185 की स्ट्राइक रेट से 87 रन बनाए. इस पारी के दौरान साल्ट ने 5 छक्के और 7 चौके लगाए. जॉनी बेयरस्टो ने 26 गेंदों में 48 रन बनाए जिसमें 2 छक्के और 5 चौके शामिल थे. इंडीज की तरफ से आंद्रे रसेल और रॉस्टन चेस ने एक-एक विकेट लिया. फिलहाल ग्रुप 2 में इंग्लैंड रन रेट के आधार पर सबसे ऊपर है वहीं, साउथ अफ्रीका दूसरे नंबर पर है.

यह भी पढ़ें : भारत और अफगानिस्तान के बीच आज होगी जंग, पिच रिपोर्ट के साथ जानें दोनों की संभावित प्लेइंग-11

नई दिल्ली : टी20 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा सुपर-8 मुकाबला ग्रुप बी की दो टीम वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड के बीच खेला गया. इस मुकाबले में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 181 रन बनाए. जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 2.3 ओवर शेष रहते इस स्कोर को आसानी से हासिल कर लिया.

वेस्टइंडीज की तरफ से लगभग सभी बल्लेबाजों ने मैच के स्कोर में योगदान दिया. ब्रेंडन किंग, 13 गेंदों में 23 रन बनाकर रिटायर्ड आउट हुए. इसके अलावा जॉनसन चार्ल्स 38, निकोलस पूरन और कप्तान रोमन पॉवेल ने 36 रन, आंद्रे रसेल 1 और रदरफोर्ड ने 15 गेंदों में 28 रन की पारी खेली. इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मोईन अली और लियाम लिविंगस्टोन को एक-एक विकेट मिला.

वेस्टइंडीज के 181 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड को शानदार शुरुआत मिली. इंग्लैंड ने अपना पहला विकेट 67 के स्कोर पर गंवाया जब जोस बटलर 22 गेंदों में 25 रन बनाकर आउट हो गए. उसके बाद बल्लेबाजी करने आए मोइन अली भी ज्यादा देर तक नहीं टिक सके और 10 गेंदों में 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. दो विकेट गिरने के जॉनी बेयरस्टो और फिल साल्ट ने जिम्मेदारी लेते हुए शानदार साझेदारी की और टीम को 2.3 ओवर शेष रहते मैच जिता दिया.

फिल साल्ट ने 47 गेंदों में 185 की स्ट्राइक रेट से 87 रन बनाए. इस पारी के दौरान साल्ट ने 5 छक्के और 7 चौके लगाए. जॉनी बेयरस्टो ने 26 गेंदों में 48 रन बनाए जिसमें 2 छक्के और 5 चौके शामिल थे. इंडीज की तरफ से आंद्रे रसेल और रॉस्टन चेस ने एक-एक विकेट लिया. फिलहाल ग्रुप 2 में इंग्लैंड रन रेट के आधार पर सबसे ऊपर है वहीं, साउथ अफ्रीका दूसरे नंबर पर है.

यह भी पढ़ें : भारत और अफगानिस्तान के बीच आज होगी जंग, पिच रिपोर्ट के साथ जानें दोनों की संभावित प्लेइंग-11
Last Updated : Jun 20, 2024, 10:11 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.