नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के लिए सेलेक्ट किया गया है. हार्दिक को टीम इंडिया का उपकप्तान भी बनाया गया है. अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने हार्दिक पांड्या के चयन को गलत बताया है. कनेरिया ने हार्दिक की जगह पर टीम में बाएं हाथ के बल्लेबाज रिंकू सिंह को शामिल करने की बात की है.
दनिश कनेरिया ने एक निजी संस्थान के साथ बात करते हुए कहा, 'हार्दिक के प्रदर्शन में निरंतरता नहीं है. ऐसे में भारतीय चयनकर्ताओं को रिंकू सिंह को 15 सदस्यीय टीम में जगह देनी चाहिए थी. मुझे लगाता है कि रिंकू को टी20 विश्व कप टीम का हिस्सा होना चाहिए था. रिंकू को हार्दिक की जगह पर शामिल किया जाना चाहिए था, क्योंकि हार्दिक ने हाल ही में अपने प्रदर्शन से कुछ खास छाप नहीं छोड़ी है. आपके पास शिवम दुबे भी हैं, जो सीएसके के लिए शानदार खेल दिखा रहे है. ऐसे में आपके पास शिवम के साथ नीचले क्रम में रिंकू सिंह को होना चाहिए था'.
दरअसल भारतीय क्रिकेट टीम का चयन अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समति ने किया था. इस टीम में रोहित शर्मा को कप्तान बनाया गया जबकि हार्दिक पांड्या को उपकप्तान बनाया गया है. रिंकू सिंह इस टीम से बाहर हैं. उनके टीम में होने की सभी फैंस उम्मीद कर रहे थे लेकिन जब टीम का ऐलान हुआ तो वो टीम का हिस्सा नहीं थे. रिंकू को ट्रेवलिंग रिजर्व खिलाड़ियों में रखा गया है.
भारतीय टीम - रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रविंद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह.
ट्रैवलिंग रिजर्व - शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान.