ETV Bharat / sports

तस्कीन की नींद ने तोड़ा भारत के खिलाफ बांग्लेदश की जीत का सपना, अब हुआ बड़ा खुलासा - Taskin Ahmed oversleeps

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 3, 2024, 4:28 PM IST

Taskin Ahmed : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत के खिलाफ एक महत्वपूर्ण मैच से पहले बांग्लादेश के तेज गेंदबाज सोते रह गए. क्रिकबज के हवाले से एक बांग्लादेश के अधिकारी ने इसकी पुष्टी की है. पढ़ें पूरी खबर...

T20 World Cup 2024
तस्कीन अहमद (IANS PHOTO)

नई दिल्ली : बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाड़ी समय-समय पर कुछ न कुछ अनोखा करते रहते हैं. जो सोशल मीडिया और खबरों की सुर्खियों बन जाता है. अब बांग्लादेश के एक गेंदबाज तस्कीन अहमद ने भारत के खिलाफ मैच से पहले एक और कारनामा कर दिया जो कि अब सामने आया है.

क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक अफगानिस्तान के खिलाफ सुपर-8 के आखिरी मुकाबले से पहल तस्कीन अहमद सोते रह गए. जिसकी वजह से बांग्लादेश ने केवल दो तेज गेंदबाजों को मैदान में उतारकर फैंस को चौंका दिया. यह निर्णय बांग्लादेश के उप-कप्तान तस्कीन अहमद के बांग्लादेश ड्रेसिंग रूम में लापता पाए जाने के बाद लिया गया.

रिपोर्ट के मुताबिक बांग्लादेश टीम के एक अधिकारी ने पुष्टि की है कि अहमद ज़्यादा सोने के कारण होटल से स्टेडियम जाने वाली टीम की बस से चूक गए, जिसके कारण उन्हें मैच से अंतिम समय में बाहर होना पड़ा. अफगानिस्तान टीम ने उनके सोने की वजह से एक अधिकारी को होटल में छोड़ा क्योंकि, लगातार फोन करने के बाद भी वह फोन नहीं उठा रहे थे. इसके बाद टीम के कोच ने उन्हें प्लेइंग-11 में न रखने का फैसला किया.

हालांकि, तस्कीन अहमद ने बस छूटने की बात को स्वीकार किया है और अफगानिस्तान के खिलाफ मैच न खेलने की वजह भी कॉन्बिनेशन को बताया है. आईएएनएस की एक रिपोर्ट के मुताबिक ढाका के एक अखबार अजकर पत्रिका से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'मैं थोड़ा सा लेट था, लेकिन मैं टॉस के पहले मैदान में पहुंच गया था. मैं टॉस से 30-40 मिनट पहले मैदान पर था. हां, मेरी टीम बस जरूर छूटी थी. बस सुबह 8.35 पर रवाना हुई और मैं उनके पीछे 8.43 पर मैदान के लिए चला. मैं भी लगभग बस के साथ-साथ ही ग्राउंड पर पहुंचा था. ऐसा नहीं था कि उन्होंने मेरा चयन इसलिए नहीं किया क्योंकि मैं लेट था या मेरी बस छूट गई थी. मैं पहले से ही उस मैच में नहीं खेलने जा रहा था.

क्रिकइंफो को पता चला है कि इस घटना के लिए तस्किन पर कोई जुर्माना नहीं लगा है. शाकिब ने मंगलवार को कहा कि यह मामला उसी समय बंद हो गया था, जब तस्कीन ने माफी मांग ली थी. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि इसके कारण भारत के खिलाफ मैच में उनका चयन और भी मुश्किल हो गया.

बता दें कि, बांग्लादेश के खिलाड़ी इस तरह के कारनामे समय-समय पर करते रहते हैं. चाहे वह एंजेलो मैथ्यूज का टाइम आउट वाला मामला हो या फिर साफ बल्ले में लगा होने के बावजूद रिव्यू लेने का मामला हो.

यह भी पढ़ें : देरी के बाद बारबाडोस से फ्लाइट में बैठे भारतीय खिलाड़ी, गुरुवार सुबह दिल्ली पहुंचेंगे

नई दिल्ली : बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाड़ी समय-समय पर कुछ न कुछ अनोखा करते रहते हैं. जो सोशल मीडिया और खबरों की सुर्खियों बन जाता है. अब बांग्लादेश के एक गेंदबाज तस्कीन अहमद ने भारत के खिलाफ मैच से पहले एक और कारनामा कर दिया जो कि अब सामने आया है.

क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक अफगानिस्तान के खिलाफ सुपर-8 के आखिरी मुकाबले से पहल तस्कीन अहमद सोते रह गए. जिसकी वजह से बांग्लादेश ने केवल दो तेज गेंदबाजों को मैदान में उतारकर फैंस को चौंका दिया. यह निर्णय बांग्लादेश के उप-कप्तान तस्कीन अहमद के बांग्लादेश ड्रेसिंग रूम में लापता पाए जाने के बाद लिया गया.

रिपोर्ट के मुताबिक बांग्लादेश टीम के एक अधिकारी ने पुष्टि की है कि अहमद ज़्यादा सोने के कारण होटल से स्टेडियम जाने वाली टीम की बस से चूक गए, जिसके कारण उन्हें मैच से अंतिम समय में बाहर होना पड़ा. अफगानिस्तान टीम ने उनके सोने की वजह से एक अधिकारी को होटल में छोड़ा क्योंकि, लगातार फोन करने के बाद भी वह फोन नहीं उठा रहे थे. इसके बाद टीम के कोच ने उन्हें प्लेइंग-11 में न रखने का फैसला किया.

हालांकि, तस्कीन अहमद ने बस छूटने की बात को स्वीकार किया है और अफगानिस्तान के खिलाफ मैच न खेलने की वजह भी कॉन्बिनेशन को बताया है. आईएएनएस की एक रिपोर्ट के मुताबिक ढाका के एक अखबार अजकर पत्रिका से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'मैं थोड़ा सा लेट था, लेकिन मैं टॉस के पहले मैदान में पहुंच गया था. मैं टॉस से 30-40 मिनट पहले मैदान पर था. हां, मेरी टीम बस जरूर छूटी थी. बस सुबह 8.35 पर रवाना हुई और मैं उनके पीछे 8.43 पर मैदान के लिए चला. मैं भी लगभग बस के साथ-साथ ही ग्राउंड पर पहुंचा था. ऐसा नहीं था कि उन्होंने मेरा चयन इसलिए नहीं किया क्योंकि मैं लेट था या मेरी बस छूट गई थी. मैं पहले से ही उस मैच में नहीं खेलने जा रहा था.

क्रिकइंफो को पता चला है कि इस घटना के लिए तस्किन पर कोई जुर्माना नहीं लगा है. शाकिब ने मंगलवार को कहा कि यह मामला उसी समय बंद हो गया था, जब तस्कीन ने माफी मांग ली थी. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि इसके कारण भारत के खिलाफ मैच में उनका चयन और भी मुश्किल हो गया.

बता दें कि, बांग्लादेश के खिलाड़ी इस तरह के कारनामे समय-समय पर करते रहते हैं. चाहे वह एंजेलो मैथ्यूज का टाइम आउट वाला मामला हो या फिर साफ बल्ले में लगा होने के बावजूद रिव्यू लेने का मामला हो.

यह भी पढ़ें : देरी के बाद बारबाडोस से फ्लाइट में बैठे भारतीय खिलाड़ी, गुरुवार सुबह दिल्ली पहुंचेंगे
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.