किंग्सटाउन (सेंट विंसेंट): बांग्लादेश ने अहम मैच में नेपाल को हराकर सुपर-8 में जगह बना ली है. इसके साथ ही वो टीम इंडिया के ग्रुप में सुपर-8 में जगह बनाने वाली अंतिम और चौथी टीम बन गई है. इस मैच में बांग्लादेश के लिए युवा तेज गेंदबाज तनजीम हसन साकिब ने 21 डॉट बॉल फेंकी और अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 7 रन देकर 4 विकेट चटकाए. उनके इस दमदार प्रदर्शन के चलते बांग्लादेश की टीम ने नेपाल को 21 रन से हराकर दिया. इसके साथ ही बांग्लादेश सुपर-8 में पहुंचने वाली अंतिम टीम बन गई.
बांग्लादेश ने सुपर-8 में बनाई जगह
पिछले मैच में दक्षिण अफ्रीका को लगभग चौंका देने वाले नेपाल के गेंदबाजों ने फिर से शानदार प्रदर्शन किया और बांग्लादेश को 106 रन पर ढेर कर दिया. बांग्लादेश के लिए शाकिब अल हसन ने सबसे ज्यादा 17 रन बनाए. टीम का कोई भी बल्लेबाज 20 के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाया. इसके बाद तनजीम ने अनुभवी शाकिब अल हसन (2/9) और मुस्तफजुर रहमान (3/7) के साथ मिलकर नेपाल को 19.2 ओवर में 85 रन पर ढेर कर दिया और अपनी टीम को जीत दिला दी.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के ग्रुप में पहुंचा बांग्लादेश
नेपाल एक समय 5 विकेट पर 78 रन बनाकर अच्छी स्थिति में था, लेकिन उसने आखिरी पांच विकेट सात रन पर गंवा दिए. यह पहली बार है जब बांग्लादेश ने टी20 विश्व कप में तीन मैच जीते हैं. इस जीत के साथ ही नीदरलैंड क्रिकेट टीम के सुपर-8 में पहुंचने का सपना भी टूट गया और उसे अंत में अपने मैच में श्रीलंका से हार का भी सामना करना पड़ा. अब बांग्दलादेश की टीम का सामना सुपर-8 में भारत, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान जैसी मजबूत टीमों के साथ होगा.