नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम ने सोमवार को ऑस्ट्रेलिया को 24 रन से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. भारत की इस जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया बांग्लादेश-अफगानिस्तान मुकाबले के परिणाम पर निर्भर हो गई. भारत ने इस मुकाबले में बल्लेबाजी के साथ फील्डिंग और गेंदबाजी में लाजवाब प्रदर्शन किया. रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 41 गेंदों में 92 रन बनाए.
AXAR PATEL WON THE BEST FIELDER OF THE MATCH MEDAL 🥇
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 25, 2024
- Axar received from the throwdown specialist of the Indian team. 👌 pic.twitter.com/OMeGoSmfnY
इस मैच के बाद भारत के फील्डिंग कोच टी दिलीप ने बेस्ट फील्डर ऑफ द मैच अवार्ड दिया. अक्षर पटेल ने हार्दिक पांड्या की गेंद पर मार्कस स्टॉयनिस का शानदार कैच पकड़ा था. उनके इस प्रदर्शन के दम पर उनको बेस्ट फील्ड ऑफ द मैच अवार्ड दिया गया. इसके साथ ही भारत के अन्य खिलाड़ियों ने उन्हें जमकर चीयर्स किया. कोच टी दिलीप ने भारत के अन्य खिलाड़ियों की भी जमकर तारीफ की है.
कोच टी दिलीप ने कहा, शानदार प्रदर्शन लड़को, प्रत्येक ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि हमेशा चुनौतियों को स्वीकार करते हुए अवसर में बदलना चाहिए. उन्होंने कहा कि हम यहां साफतौर पर डोमिनेट करने के लिए आए हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में स्टार की बात करते हुए तेज गेंदबाजों की फील्डिंग की तारीफ की. उन्होंने जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या के मैच को किए गए प्रयासों को जमकर सराहा. उन्होंने कहा कि इन गेंदबाजों की फील्डिंग ने मैच में काफी प्रभाव डाला.
उन्होंने कुलदीप यादव के गेंदबाजी प्रदर्शन के बाद उनकी फील्डिंग की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि गेंदबाजी में अभूतपूर्व प्रदर्शन के बाद भी उन्होंने अपने बॉडी लेंग्वेंज को गिरने नहीं दिया और शानदार कैच पकड़ा. उन्होंने अक्षर पटेल के लिए गए कैच को गेम चेंजर बताते हुए उनकी तारीफ की और ट्रेनिंग असिस्टेंट नुवान ने अक्षर को फील्डर ऑफ द मैच अवार्ड दिलाया.