ETV Bharat / sports

अक्षर और कुलदीप की फिरकी में उलझे इंग्लिश बल्लेबाज, दोनों ने मिलकर किए 6 शिकार - T20 World Cup 2024 - T20 WORLD CUP 2024

रोहित शर्मा की मैन इन ब्लू ने इंग्लैंड को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में 68 रनों हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. इस मैच में भारत के लिए अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने गेंद के साथ इंग्लैंड के बल्लेबाजों को धराशायी कर दिया. पढ़िए पूरी खबर...

Axar Patel and Kuldeep Yadav
अक्षर पटेल और कुलदीप यादव (IANS PHOTOS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 28, 2024, 8:03 AM IST

नई दिल्ली: भारत ने इंग्लैंड को 68 रनों से रौंदकर आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में जगह बना ली है. टीम इंडिया की इस जीत में भारतीय स्पिनर्स का प्रदर्शन शानदार रहा, भारत के लिए अक्षर पटेल ने बेहतरीन खेल दिखाया और प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड अपने नाम किया. इस मैच में अक्षर के अलावा कुलदीप यादव ने भी गेंद के साथ शानदार प्रदर्शन किया. इन दोनों गेंदबाजों ने इंग्लैंड की हार 6 विकेट लेकर पुख्ता कर दी.

अक्षर पटेल का धमाकेदार प्रदर्शन
इस मैच में अक्षर पटेल ने पावर प्ले में गेंदबाजी की और इंग्लैंड के बल्लेबाजों को एक के बाद एक पवेलियन की रहा दिखाई. अक्षर इंग्लैंड की पारी का चौथा ओवर लेकर आए और उन्होंने खतरनाक लग रहे जोस बटलर (23) को अपनी पहली गेंद पर ऋषभ पंत के हाथों विकेट के पीछे कैच आउट कर दिया. इसके बाद अक्षर ने पांचवे ओवर की पहली गेंद पर जॉनी बेयरस्टो (0) को पवेलियन भेजा. आठवें ओवर में अक्षर ने मोईन अली (8) को ऋषभ पंत के हाथों स्टंप आउट कर दिया. इस मैच में अक्षर ने 4 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. इस धमाकेदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला.

कुलदीप के आगे इंग्लिश बल्लेबाजों ने टेके घुटने
इस मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाज कुलदीप यादव के सामने रन नहीं बना पाए, कुलदीप ने 4 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. उन्होंने सबसे पहले सैम करन (2) को एलबीडब्ल्यू आउट कर अपना शिकार बनाया. इसके बाद कुलदीप ने हैरी ब्रुक (25) को क्लीन बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखाई. कुलदीप ने अपना तीसरा शिकार क्रिस जोर्डन को बनाया. जोर्डन 1 रन निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए.

इंग्लैंड पर मिली इस जीत में अक्षर पटेल और कुलदीप यादव दोनों ने मिलकर कुल 6 विकेट हासिल किए. इन दोनों के अलावा जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट हासिल किए जबकि इंग्लैंड के दो बल्लेबाज रन आउट होकर पवेलियन लौटे, जिसके चलते इंग्लैंड भारत से मिले 172 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सिर्फ 103 रनों पर ढेर हो गई और 68 रनों से हराकर फाइनल से बाहर हो गई.

ये खबर भी पढ़ें : भारत ने 10 साल बाद बनाई टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह, जानिए सेमीफाइनल में कैसा रहा प्रदर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.