अक्षर और कुलदीप की फिरकी में उलझे इंग्लिश बल्लेबाज, दोनों ने मिलकर किए 6 शिकार - T20 World Cup 2024 - T20 WORLD CUP 2024
रोहित शर्मा की मैन इन ब्लू ने इंग्लैंड को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में 68 रनों हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. इस मैच में भारत के लिए अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने गेंद के साथ इंग्लैंड के बल्लेबाजों को धराशायी कर दिया. पढ़िए पूरी खबर...
Published : Jun 28, 2024, 8:03 AM IST
नई दिल्ली: भारत ने इंग्लैंड को 68 रनों से रौंदकर आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में जगह बना ली है. टीम इंडिया की इस जीत में भारतीय स्पिनर्स का प्रदर्शन शानदार रहा, भारत के लिए अक्षर पटेल ने बेहतरीन खेल दिखाया और प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड अपने नाम किया. इस मैच में अक्षर के अलावा कुलदीप यादव ने भी गेंद के साथ शानदार प्रदर्शन किया. इन दोनों गेंदबाजों ने इंग्लैंड की हार 6 विकेट लेकर पुख्ता कर दी.
'𝙅𝙤𝙨' 𝙬𝙝𝙖𝙩 𝙄𝙣𝙙𝙞𝙖 𝙣𝙚𝙚𝙙𝙚𝙙 🤌🏻#AxarPatel strikes first ball and gets the big fish! 🙌🏻#SemiFinal2 👉 #INDvsENG | LIVE NOW | #T20WorldCupOnStar (only available in India) pic.twitter.com/vC86ZLcrkE
— Star Sports (@StarSportsIndia) June 27, 2024
अक्षर पटेल का धमाकेदार प्रदर्शन
इस मैच में अक्षर पटेल ने पावर प्ले में गेंदबाजी की और इंग्लैंड के बल्लेबाजों को एक के बाद एक पवेलियन की रहा दिखाई. अक्षर इंग्लैंड की पारी का चौथा ओवर लेकर आए और उन्होंने खतरनाक लग रहे जोस बटलर (23) को अपनी पहली गेंद पर ऋषभ पंत के हाथों विकेट के पीछे कैच आउट कर दिया. इसके बाद अक्षर ने पांचवे ओवर की पहली गेंद पर जॉनी बेयरस्टो (0) को पवेलियन भेजा. आठवें ओवर में अक्षर ने मोईन अली (8) को ऋषभ पंत के हाथों स्टंप आउट कर दिया. इस मैच में अक्षर ने 4 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. इस धमाकेदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला.
An outstanding bowling display ✅
— BCCI (@BCCI) June 27, 2024
A cameo with the bat ✅
Axar Patel was on a roll in the Semi-Final & bagged the Player of the Match award as #TeamIndia beat England by 68 runs. 👏 👏
Scorecard ▶️ https://t.co/1vPO2Y5ALw #T20WorldCup | #INDvENG | @akshar2026 pic.twitter.com/yex1Vr0wK5
कुलदीप के आगे इंग्लिश बल्लेबाजों ने टेके घुटने
इस मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाज कुलदीप यादव के सामने रन नहीं बना पाए, कुलदीप ने 4 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. उन्होंने सबसे पहले सैम करन (2) को एलबीडब्ल्यू आउट कर अपना शिकार बनाया. इसके बाद कुलदीप ने हैरी ब्रुक (25) को क्लीन बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखाई. कुलदीप ने अपना तीसरा शिकार क्रिस जोर्डन को बनाया. जोर्डन 1 रन निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए.
𝗧𝗵𝗲 𝗦𝗽𝗶𝗻 𝗗𝘂𝗼 ✨✨
— BCCI (@BCCI) June 27, 2024
Axar Patel & Kuldeep Yadav do the trick for #TeamIndia 😎 🪄
How impressed are you with their performance 🤔#T20WorldCup | #INDvENG pic.twitter.com/1m8XF8teI3
इंग्लैंड पर मिली इस जीत में अक्षर पटेल और कुलदीप यादव दोनों ने मिलकर कुल 6 विकेट हासिल किए. इन दोनों के अलावा जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट हासिल किए जबकि इंग्लैंड के दो बल्लेबाज रन आउट होकर पवेलियन लौटे, जिसके चलते इंग्लैंड भारत से मिले 172 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सिर्फ 103 रनों पर ढेर हो गई और 68 रनों से हराकर फाइनल से बाहर हो गई.