नई दिल्ली : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में मार्कस स्टॉयिनस का बल्ला जमकर चला है. इसका फायदा उनको टी20I रैंकिंग में मिला है. आईसीसी ने टी20 की रैंकिंग जारी की है. इसमें ICC पुरुष ऑलराउंडर रैंकिंग में मोहम्मद नबी की बादशाहत छिन गई है. वह ज्यादा टाइम तक आईसीसी रैंकिंग में टॉप लिस्ट पर नहीं रह सके.
ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने मौजूदा T20 विश्व कप में कुछ शानदार प्रदर्शन करके उन्हें पीछे छोड़ दिया है. स्टोइनिस ने ऑस्ट्रेलिया के आखिरी ग्रुप स्टेज मैच में स्कॉटलैंड के खिलाफ 29 गेंदों पर 59 रन की पारी खेली थी. इससे पहले उन्होंने नामीबिया के खिलाफ शानदार 2/9 स्पेल फेंका था. उनके शानदार फॉर्म ने ऑस्ट्रेलिया को ICC पुरुष T20 विश्व कप 2024 के सुपर-आठ में पहुंचा दिया.
स्टोइनिस ने इस टूर्नामेंट में 78 की औसत और 190.24 की शानदार स्ट्राइक रेट से 156 रन बनाए हैं. गेंदबाजी में उन्होंने अब तक 6 विकेट अपने नाम किए हैं. वानिंदु हसरंग और शाकिब अल हसन शीर्ष तीन में हैं, जबकि नबी रैंकिंग में चौथे स्थान पर खिसक गए हैं.
T20I गेंदबाजी रैंकिंग में भी काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं. गेंदबाजी रैंकिंग में अकील होसेन ICC T20I गेंदबाजी रैंकिंग में छह पायदान ऊपर चढ़कर दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. लेकिन इंग्लैंड के चतुर लेग स्पिनर आदिल राशिद अभी भी नंबर 1 पर बने हुए हैं. पुरुषों की T20I बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष चार में कोई बदलाव नहीं हुआ है, जिसमें सूर्यकुमार यादव, फिल साल्ट, बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान का दबदबा कायम है.
जबकि ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ट्रैविस हेड पांच पायदान ऊपर चढ़कर पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं और वेस्टइंडीज के स्टार निकोलस पूरन आठ पायदान ऊपर चढ़कर 11वें स्थान पर पहुंच गए हैं.