ETV Bharat / sports

ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड को 5 विकेट से हराया, इंग्लैंड ने सुपर-8 के लिए किया क्वालीफाई - T20 World cup 2024 - T20 WORLD CUP 2024

England Qualify For Super 8 : टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 34वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने नामीबिया को 5 विकेट से हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया की इस जीत के साथ इंग्लैंड ने सुपर-8 के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है. पढ़ें पूरी खबर..

T20 World cup 2024
ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी (AP Photos)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 16, 2024, 9:27 AM IST

Updated : Jun 16, 2024, 9:54 AM IST

नई दिल्ली : टी20 वर्ल्ड में 2024 के अपने अंतिम ग्रुप मैच में ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड को 5 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही स्कॉटलैंड का टी20 वर्ल्ड कप का अभियान समाप्त हो गया और ऑस्ट्रेलिया के साथ इंग्लैंड ने सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर लिया है. इंग्लैंड की सुपर-8 के लिए क्वालीफाई करने की उम्मीद इसी मैच पर टिकी थी. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी स्कॉटलैंड की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 180 रन बनाए जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 2 गेंद शेष रहते लक्ष्य को हासिल कर लिया.

स्कॉटलैंड की तरफ से ब्रेंडन मैकुलेन ने 34 गेंदों में 60 रन की आतिशी पारी खेली जिसमें 6 छक्के और 2 चौके शामिल थे. इसके अलावा कप्तान बेरिंगटन ने 31 गेंदों में 42 रन बनाए. जॉर्ज मुनसे ने 23 गेंदों में 35 और मेथ्यू क्रॉस ने 11 गेंदों में 18 रन की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी की बात करें तो ग्लेन मैक्सवेल ने 2 और एडम जम्पा, नाथन एलिस और एस्टन एगर को 1-1 विकेट मिला.

स्कॉटलैंड के 181 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही. दूसरे ही ओवर में डेविड वार्नर 1 रन के स्कोर पर अपनवा विकेट खो बैठे. इसके अलावा कप्तान मिशेल मार्श ने 9 गेंदों में 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे. ग्लेन मैक्सवेल भी कुछ खास नहीं कर सके 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने शानदार पारी खेलते हुए 68 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 4 छक्के और 5 चौके लगाए. इसके अलावा मार्कस स्टॉयनिस ने अपनी धुआंधार पारी के दम पर मैच को ऑस्ट्रेलिया के पाले में डाला. एक समय पर ऐसा लग रहा था कि स्कॉटलैंड यह मुकाबला जीत जाएगी लेकिन स्टॉयनिस के 29 गेंदों में 59 रन की बदौलत वह 2 गेंद शेष रहते मैच जीत गई. स्टॉयनिस ने अपनी पारी के दौरान 2 छक्के और 9 चौके लगाए

यह भी पढ़ें : इंग्लैंड ने बारिश से बाधित मैच में नामीबिया को 41 रन से हराया, सुपर-8 की उम्मीदों के रखा बरकरार

नई दिल्ली : टी20 वर्ल्ड में 2024 के अपने अंतिम ग्रुप मैच में ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड को 5 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही स्कॉटलैंड का टी20 वर्ल्ड कप का अभियान समाप्त हो गया और ऑस्ट्रेलिया के साथ इंग्लैंड ने सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर लिया है. इंग्लैंड की सुपर-8 के लिए क्वालीफाई करने की उम्मीद इसी मैच पर टिकी थी. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी स्कॉटलैंड की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 180 रन बनाए जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 2 गेंद शेष रहते लक्ष्य को हासिल कर लिया.

स्कॉटलैंड की तरफ से ब्रेंडन मैकुलेन ने 34 गेंदों में 60 रन की आतिशी पारी खेली जिसमें 6 छक्के और 2 चौके शामिल थे. इसके अलावा कप्तान बेरिंगटन ने 31 गेंदों में 42 रन बनाए. जॉर्ज मुनसे ने 23 गेंदों में 35 और मेथ्यू क्रॉस ने 11 गेंदों में 18 रन की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी की बात करें तो ग्लेन मैक्सवेल ने 2 और एडम जम्पा, नाथन एलिस और एस्टन एगर को 1-1 विकेट मिला.

स्कॉटलैंड के 181 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही. दूसरे ही ओवर में डेविड वार्नर 1 रन के स्कोर पर अपनवा विकेट खो बैठे. इसके अलावा कप्तान मिशेल मार्श ने 9 गेंदों में 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे. ग्लेन मैक्सवेल भी कुछ खास नहीं कर सके 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने शानदार पारी खेलते हुए 68 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 4 छक्के और 5 चौके लगाए. इसके अलावा मार्कस स्टॉयनिस ने अपनी धुआंधार पारी के दम पर मैच को ऑस्ट्रेलिया के पाले में डाला. एक समय पर ऐसा लग रहा था कि स्कॉटलैंड यह मुकाबला जीत जाएगी लेकिन स्टॉयनिस के 29 गेंदों में 59 रन की बदौलत वह 2 गेंद शेष रहते मैच जीत गई. स्टॉयनिस ने अपनी पारी के दौरान 2 छक्के और 9 चौके लगाए

यह भी पढ़ें : इंग्लैंड ने बारिश से बाधित मैच में नामीबिया को 41 रन से हराया, सुपर-8 की उम्मीदों के रखा बरकरार
Last Updated : Jun 16, 2024, 9:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.