नई दिल्ली : टी20 वर्ल्ड कप में आज अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले में अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज़ और इब्राहिम जादरान ने अर्धशतकीय पारी खेली. दोनों ने पहले विकेट के लिए 95 गेंदों में 118 रन की साझेदारी की. ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज इस मुकाबले में 15 ओवर तक अफगानिस्तान की विकेट के लिए तरस गए थे.
इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मार्कस स्टॉयनिस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जिसमें वह रहमानुल्लाह गुरबाज का विकेट लेने के बाद अलग अंदाज में सेलिब्रेशन कर रहे हैं. दरअसल 16वां ओवर मार्कस स्टॉयनिस लेकर आए, उन्होंने ओवर की आखिरी गेंद पर शानदारी पारी खेल रहे रहमानुल्लाह गुरबाज को पवेलियन की राह दिखाई. इसके बाद उन्होंने गुरबाज को पवेलियन की तरफ लौटना का इशारा करते हुए सेलिब्रेशन किया. जिसके आईसीसी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है और यह वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया.
मार्कस स्टॉयनिस ने इस मैच में 2 ओवर में 19 रन देकर एक विकेट झटका. जबकि, पैट कमिंस ने 4 ओवर में 28 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट लिए. हालांकि, स्टॉयनिस एक बार फिर हैट्रिक से चूक गए. उन्होंने करीम जन्नत और राशिद खान को लगातार दो गेंदों पर पवेलियन भेजा. उसके बाद तीसरी गेंद पर डेविड वार्नर नांगेलिया खरोते का कैच छोड़ दिया. अफगानिस्तान इस मुकाबले में 118 रन की सलामी साझेदारी के बावजूद 148 रन ही बना पाई.