नई दिल्ली : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अफगानिस्तान ने एक बहुत बड़ा उलटफेर करते हुए ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया है. आज रविवार को खेले गए इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने लाजवाब प्रदर्शन किया और ऑस्ट्रेलिया को हर विभाग में पछाड़ते हुए जीत हासिल की. अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को अपने 148 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 127 रन पर समेट दिया.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 46वें मैच में अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 21 रन से हराया. इसके बाद लोग इसे पिछले साल भारत में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 का बदला कहने लगे, और सोशल मीडिया पर 'रिवेज' ट्रेंड होने लगा और फैंस सोशल मीडिया पर खूब मीम्स शेयर कर रहे हैं.
क्या हुआ था वनडे वर्ल्ड कप 2023 में
दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप 2023 के अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए उस मुकाबले में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 291 रन बनाए थे. उसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 91 रन के स्कोर पर अपने 7 विकेट खो दिए थे.
उस समय ऐसा लग रहा था यह मुकाबला अफगानिस्तान आसानी से जीत जाएगा. लेकिन, ग्लैन मैक्सवेल की नाबाद 201 रन की पारी ने सब कुछ बदल दिया और पूरा स्टेडियम और दुनियां ऑस्ट्रेलिया को मैच जीतते हुए देखती रह गई. मैक्सवेल ने 293 रनों में से अकेले नाबाद 201 रन बनाए थे. इसके बाद अफगानिस्तान की सेमीफाइनल की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा था.
वनडे वर्ल्ड कप का बदला टी20 वर्ल्ड कप में लिया
इस मुकाबले में भी एक बार फिर ग्लेन मैक्सवेल अफगानिस्तान की जीत के बीच आ गए थे. वह 49 गेंदों में 59 रन बनाकर खड़े थे. लेकिन, गुलबदीन ने 16वें ओवर में उनको पवेलियन भेजकर अपनी जीत के बीच में आई दीवार को तोड़ दिया उससे अगले ओवर में गुलबदीन ने पैट कमिंस को बोल्ड कर पूरी तरह से मैच को अपने पाले में डाल लिया. ऑस्ट्रेलिया के दो बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय पारी खेली और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 में सबसे बड़ी पार्टनरशिप बनाई. उसके बाद गेंदबाजों ने लाजवाब प्रदर्शन किया.
सोशल मीडिया पर मीम्स
अंतरराष्ट्रीय अंपायर रिचर्ड कैटलबर्ग ने सोशल मीडिया पर जीत की विडियो शेयर करते हुए इसे प्रफेक्ट रिवेंज बताया. उन्होंने लिखा कि आप देख रहे हैं अफगानिस्तान टीम द्वारा ऑस्ट्रेलिया की ताकतवर टीम के खिलाफ़ शानदार वापसी. वनडे वर्ल्ड कप 2023 अफगानिस्तान करीब आया लेकिन बहुत दूर रह गया और टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अफगानिस्तान टीम द्वारा किया गया बेहतरीन बदला है.
देखिए कुछ ऐसी ही सोशल मीडिया पोस्ट