नई दिल्ली: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत 2 जून से होने वाली है. इस टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं. इस 9वें संस्करण शुरुआत से पहले हम आपको टी20 वर्ल्ड कप 2014 के सफर को एक बार फिर से याद दिलाते हैं और बताते हैं कि इस वर्ल्ड कप के भारतीय क्रिकेट टीम का सफर कैसा रहा था. टी20 वर्ल्ड कप 2014 की मेजबानी बांग्लादेश ने की थी. इस वर्ल्ड कप के फाइनल में श्रीलंका और भारत की टक्कर ढाका के शेर-ए-बांग्ला राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में हुई थी. इस फाइनल में भारत को हराकर श्रीलंका पहली बार टी20 वर्ल्ड कप का चैंपियन बना था.
कैसा रहा था श्रीलंका का सफर
- पहले मैच में साउथ अफ्रीका को 2 रनों से हराया
- दूसरे मैच में नीदरलैंड को 9 विकेट से हराया
- तीसरे मैच में इंग्लैंड के हाथों 6 विकेट से हार मिली
- चौथे मैच में न्यूजीलैंड को 59 रनों से हराया
- सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज को 27 रन से हराकर फाइनल में जगह बनाई
- फाइनल में भारत को हराकर श्रीलंका बना चैंपियन
टी20 वर्ल्ड कप 2014 फाइनल में श्रीलंका ने भारत को हराकर खिताब अपने नाम किया. इस मैच में भारत ने पहले खेलते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 130 रन बनाए. भारत से मिले 131 रनों के लक्ष्य को श्रीलंका ने 17.5 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पपर 134 रन बनाकर हासिल कर लिया और फाइनल मैच में 6 विकेट से जीत हासिल कर ली. इस मैच में भारत के लिए विराट कोहली की 77 रनों की पारी बेकार गई. इसके साथ ही श्रीलंका के लिए कुमार संगकारा ने 52 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली.
- भारत का कैसा रहा था सफर
भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप कप 2014 में फाइनल तक का सफर तय किया था. भारत ने इस टूर्नामेंट में लीग स्टेज के 4 मुकाबलों में जीत हासिल की और सेमीफाइनल में जगह बनाई. भारत ने पहले लीग मैच में पाकिस्तान को 7 विकेट से, दूसरे मैच में वेस्टइंडीज को 7 विकेट से, तीसरे मैच में बंग्लादेश को 8 विकेट से और चौथे व अंतिम लीग मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया को 73 रनों से हराया. सेमीफाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 6 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया. भारत को फाइनल में इस टूर्नामेंट की पहली हार श्रींलका से मिली और इस तरह टीम इंडिया का चैंपियन बनने का सपना टूट गया.
- प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट : विराट कोहली
टी20 वर्ल्ड कप 2014 में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड विराट कोहली को मिला. उन्होंने 6 मैचों में 106.33 की औसत और 129.14 की स्ट्राइक रेट के साथ 4 अर्धशतकों की मदद से 319 रन बनाए. इस टूर्नामेंट में उन्होंने 24 चौके और 10 छक्के भी लगाए. इसके साथ ही विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप 2014 के ससबे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी रहे.
सबसे ज्यादा रन : विराट कोहली (दाएं हाथ के भारतीय बल्लेबाज)
- मैच: 6 - रन: 319
सबसे ज्यादा विकेट : इमरान ताहिर (साउथ अफ्रीका लेग स्पिनर)
- मैच: 5 - विकेट: 12