नई दिल्ली : सनराइजर्स हैदराबाद ने चोट के कारण आईपीएल के मौजूदा सीजन से बाहर हो चुके स्टार हरफनमौला खिलाड़ी वानिंदु हसरंगा की जगह लेने के लिए श्रीलंका के विजयकांत व्यासकांत के साथ अनुबंध किया है.
हसरंगा को सनराइजर्स हैदराबाद ने दिसंबर में हुई खिलाड़ियों की नीलामी में 1.5 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था. लेकिन, बाएं पैर में लगातार दर्द के कारण हसरंगा आईपीएल के पूरे सीजन से बाहर हो गए. अब सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के शेष मैचों के लिए घायल वानिंदु हसरंगा के रिप्लेसमेंट के रूप में विजयकांत व्यासकांत को साइन किया है.
श्रीलंका के लेग स्पिनर विजयकांत ने अब तक केवल 1 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में अपने देश का प्रतिनिधित्व किया है. सनराइजर्स हैदराबाद ने 50 लाख रुपये के बेस प्राइस पर विजयकांत को अपने साथ जोड़ा है.
सनराइजर्स हैदराबाद ने कहा, 'वानिंदु हसरंगा चोट के कारण सीजन के लिए अनुपलब्ध रहेंगे. हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करना चाहते हैं. SRH ने आगे लिखा, 'श्रीलंकाई स्पिनर विजयकांत व्यासकांत आईपीएल 2024 के बाकी मैचों के लिए हसरंगा के रिप्लेसमेंट के रूप में टीम में शामिल हो गए हैं. आपका स्वागत है, व्यासकांत!'
सनराइजर्स का अभी तक का आईपीएल सीजन मिला जुला रहा है. 4 मैचों में उसे 2 में जीत मिली है और 2 में उसे हार का सामना करना पड़ा था. प्वाइंट्स टेबल में हैदराबाद अभी 5वें नंबर पर काबिज है. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में हैदराबाद ने आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर 277 रन बनाया था.