नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड ओवल में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में टीम इंडिया को 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ गया. इस हार के बाद टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने अपनी प्रतिक्रिया दी. गावस्कर ने मैच के बाद कहा कि, दूसरा टेस्ट तीन दिन में खत्म हो गया, इसलिए भारत को अगले मैच की प्रैक्टिस के लिए दो दिन और मिल गए. उन्होंने खिलाड़ियों से होटल के कमरों में बैठने के बजाय नेट्स पर जाकर अधिक अभ्यास करने को कहा है.
पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि, 'भूल जाओ कि यह पांच मैचों की सीरीज है. इसे तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के रूप में सोचो. चूंकि यह टेस्ट तीन दिन में पूरा हो गया, इसलिए अभ्यास में दो दिन और लग गये हैं. यह एक तरह का फायदा है. होटल के कमरों में कोई भी खाली न बैठे. कहीं बाहर न जाएं. सभी खिलाड़ियों को याद रखना चाहिए कि हम यहां क्रिकेट खेलने आये हैं. पूरे दिन अभ्यास करने की आवश्यकता नहीं है. सुबह या दोपहर में एक सत्र निर्धारित करें. लेकिन समय बर्बाद मत करो. दोबारा फॉर्म लाने की जरूरत है'.
Australia win the second Test and level the series.#TeamIndia aim to bounce back in the third Test.
— BCCI (@BCCI) December 8, 2024
Scoreboard ▶️ https://t.co/upjirQCmiV#AUSvIND pic.twitter.com/Tc8IYLwpan
उन्होंने आगे कहा, 'मैं कुछ खिलाड़ियों को अभ्यास सत्र से छूट दिए जाने से सहमत नहीं हूं. उन्हें यह कहकर अभ्यास से छूट नहीं दी जानी चाहिए कि एक खिलाड़ी के साथ 150 रन बनाए या आपने 40 ओवर फेंके. यदि उन्हें ऐसा विकल्प दिया जाए, तो अन्य लोग बिना अभ्यास किए कमरे में ही रहेंगे।. टीम इंडिया में ऐसा नहीं होना चाहिए. भारत का प्रतिनिधित्व करना एक बड़ा सम्मान है. अगर रोहित और विराट अभ्यास नहीं करते तो कोई बात नहीं. उनके पास अनुभव है. दूसरों को अभ्यास करना होगा'.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट 14 दिसंबर से शुरू होगा. इस मैच का आयोजन स्थल ब्रिस्बेन होगा. ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच डे/नाइट टेस्ट ढाई दिन में पूरा हुआ. लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि यह पहली बार है कि पिंक बॉल टेस्ट इतनी जल्दी खत्म हो गया है. इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 10 विकेट से जीत हासिल की है.
ये खबर भी पढ़ें : BCCI को मिला नया सचिव, जानिए जय शाह को किसने किया रिप्लेस? |