ETV Bharat / sports

टी20 वर्ल्ड कप इतिहास की टॉप-10 सर्वश्रेष्ठ पारियां, लिस्ट में भारतीय बल्लेबाजों का दबदबा - T20 World Cup 2024 - T20 WORLD CUP 2024

Top 10 innings of t20 world cup history : टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में खेली गई टॉप-10 पारियों में से 8 भारतीय बल्लेबाजों द्वारा खेली गई हैं. वहीं, 2 वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने खेली हैं. पढे़ं पूरी खबर

virat kohli
विराट कोहली (ANI Photo)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 23, 2024, 5:19 PM IST

नई दिल्ली : वेस्टइंडीज और यूएसए की संयुक्त मेजबानी में 2-29 जून के बीच आयोजित होने वाले आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत होने में अब सिर्फ 10 दिन का समय बचा है. सबसे छोटे प्रारुप के इस आईसीसी टूर्नामेंट में गेंद और बल्ले की बीच एक दिलचस्प जंग देखने को मिलेगी. इस मेगा इंवेट के शुरू होने से पहले टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास की टॉप-10 पारियां सामने आई है. इन पारियों में भारतीय बल्लेबाजों का दबदबा देखने को मिला है.

टॉप-10 पारियों में से 8 भारतीय खिलाड़ियों की
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के टीवी प्रसारक स्टार स्पोर्टस ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले टी20 वर्ल्ड कप इतिहास की टॉप-10 पारियों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में भारतीय बल्लेबाजों का दबदबा देखने को मिला है. इन 10 पारियों में से 8 भारतीय बल्लेबाजों द्वारा खेली गई हैं. भारत के 5 बल्लेबाजों विराट कोहली, गौतम गंभीर, रोहित शर्मा, सुरेश रैना और युवराज सिंह ने इस लिस्ट में जगह बनाई है. वहीं, वेस्टइंडीज के दो खिलाड़ियों मार्लोन सैमुअल्स और क्रिस गेल भी इस लिस्ट में शामिल हैं.

कोहली की पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 82 रन की पारी सर्वश्रेष्ठ
भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 82 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को हारे हुए मैच में जीत दिलाई थी. 23 अक्टूबर 2022 को खेले गए इस मुकाबले में कोहली ने 53 गेंद का सामना करते हुए 6 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 82 रन की आतिशी मैच जिताऊ पारी खेली थी. स्टार स्पोर्ट्स ने टी20 वर्ल्ड कप इतिहास की टॉप-10 पारियों में विराट की इस पारी को सर्वश्रेष्ठ बताया है. इस लिस्ट में विराट कोहली की 3 पारियों को शामिल किया गया है.

स्टार स्पोर्ट्स द्वारा चुनी गई टी20 वर्ल्ड कप की टॉप-10 पारियां :-

  1. विराट कोहली 82* रन बनाम पाकिस्तान
  2. गौतम गंभीर 75 रन बनाम पाकिस्तान
  3. रोहित शर्मा 79 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया
  4. विराट कोहली 82* रन बनाम ऑस्ट्रेलिया
  5. सुरेश रैना 101 रन बनाम दक्षिण अफ्रीका
  6. विराट कोहली 72* रन बनाम दक्षिण अफ्रीका
  7. युवराज सिंह 58 रन बनाम इंग्लैंड
  8. युवराज सिंह 70 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया
  9. मार्लोन सैमुअल्स 85* रन बनाम इंग्लैंड
  10. क्रिस गेल 117 रन बनाम दक्षिण अफ्रीका.

ये भी पढे़ं :-

नई दिल्ली : वेस्टइंडीज और यूएसए की संयुक्त मेजबानी में 2-29 जून के बीच आयोजित होने वाले आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत होने में अब सिर्फ 10 दिन का समय बचा है. सबसे छोटे प्रारुप के इस आईसीसी टूर्नामेंट में गेंद और बल्ले की बीच एक दिलचस्प जंग देखने को मिलेगी. इस मेगा इंवेट के शुरू होने से पहले टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास की टॉप-10 पारियां सामने आई है. इन पारियों में भारतीय बल्लेबाजों का दबदबा देखने को मिला है.

टॉप-10 पारियों में से 8 भारतीय खिलाड़ियों की
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के टीवी प्रसारक स्टार स्पोर्टस ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले टी20 वर्ल्ड कप इतिहास की टॉप-10 पारियों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में भारतीय बल्लेबाजों का दबदबा देखने को मिला है. इन 10 पारियों में से 8 भारतीय बल्लेबाजों द्वारा खेली गई हैं. भारत के 5 बल्लेबाजों विराट कोहली, गौतम गंभीर, रोहित शर्मा, सुरेश रैना और युवराज सिंह ने इस लिस्ट में जगह बनाई है. वहीं, वेस्टइंडीज के दो खिलाड़ियों मार्लोन सैमुअल्स और क्रिस गेल भी इस लिस्ट में शामिल हैं.

कोहली की पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 82 रन की पारी सर्वश्रेष्ठ
भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 82 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को हारे हुए मैच में जीत दिलाई थी. 23 अक्टूबर 2022 को खेले गए इस मुकाबले में कोहली ने 53 गेंद का सामना करते हुए 6 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 82 रन की आतिशी मैच जिताऊ पारी खेली थी. स्टार स्पोर्ट्स ने टी20 वर्ल्ड कप इतिहास की टॉप-10 पारियों में विराट की इस पारी को सर्वश्रेष्ठ बताया है. इस लिस्ट में विराट कोहली की 3 पारियों को शामिल किया गया है.

स्टार स्पोर्ट्स द्वारा चुनी गई टी20 वर्ल्ड कप की टॉप-10 पारियां :-

  1. विराट कोहली 82* रन बनाम पाकिस्तान
  2. गौतम गंभीर 75 रन बनाम पाकिस्तान
  3. रोहित शर्मा 79 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया
  4. विराट कोहली 82* रन बनाम ऑस्ट्रेलिया
  5. सुरेश रैना 101 रन बनाम दक्षिण अफ्रीका
  6. विराट कोहली 72* रन बनाम दक्षिण अफ्रीका
  7. युवराज सिंह 58 रन बनाम इंग्लैंड
  8. युवराज सिंह 70 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया
  9. मार्लोन सैमुअल्स 85* रन बनाम इंग्लैंड
  10. क्रिस गेल 117 रन बनाम दक्षिण अफ्रीका.

ये भी पढे़ं :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.