तिरुनेलवेली (तमिलनाडु) : मशहूर भारतीय क्रिकेटर और TNPL (तमिलनाडु प्रीमियर लीग) के डिंडीगुल ड्रैगन्स टीम के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने तिरुनेलवेली में मशहूर इरुतुकादाई अल्वा का स्वाद चखा.
TNPL क्रिकेट सीरीज 2024 का पहला चरण 5 से 11 जुलाई तक तमिलनाडु के सलेम में आयोजित किया गया था. उसके बाद लीग का दूसरा चरण कोयंबटूर में संपन्न हुआ और लीग का तीसरा चरण तिरुनेलवेली में आयोजित किया जाएगा. डिंडीगुल, सलेम, कोयंबटूर और त्रिची समेत सभी टीमों के खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए तिरुनेलवेली आए हैं.
डिंडीगुल ड्रैगन्स टीम के कप्तान भारतीय क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन भी कल तिरुनेलवेली आए थे. शहर पहुंचने के बाद वे शाम के समय नेल्लई टाउन में मशहूर इरुतुकादाई अल्वा की दुकान पर गए. उन्होंने अल्वा का स्वाद चखा और अपने साथियों के लिए भी इसे लाया.
516 टेस्ट विकेट लेने वाले अश्विन के इरुतुकादाई अल्वा की दुकान पर आने की जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में लोग दुकान के सामने जमा हो गए और दिग्गज ऑफ स्पिनर के साथ सेल्फी ली.
अश्विन ने दुकान के मालिक से उत्साह से पूछा, 'तिरुनेलवेली अल्वा इतना स्वादिष्ट कैसे है?' विश्व प्रसिद्ध इरुतुकादाई अल्वा तिरुनेलवेली शहर में रोजाना शाम को ही उपलब्ध होती है.
दुकान ठीक शाम 5 बजे खुलती है. इसे लेने के लिए आमतौर पर सैकड़ों लोग दोपहर 3 बजे से ही लाइन में लग जाते हैं.